Ramayana Budget: किसकी फीस 200 करोड़ और किसकी 150 करोड़, सनी देओल को कितना मिलेगा? जानें कहां खर्च होंगे 1600 करोड़
Ramayana Budget: रणबीर कपूर की बिग बजट फिल्म 'रामायण' की पहली झलक दिखाता हुआ वीडियो रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है. इसके पहले भी इंडिया में कई बिग बजट फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन जिस बजट में इस फिल्म को बनाया जा रहा है उतना बजट तो आज तक किसी भी इंडियन फिल्म में नहीं लगाया गया. बॉलीवुड हंगामा ने फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के करीबी और विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस फिल्म फ्रेंचाइजी को बनाने में टोटल 1600 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है. फिल्म सबसे महंगी फिल्मों में कल्कि 2898 AD (600 करोड़), आरआरआर और आदिपुरुष (दोनों ₹550 करोड़) को पछाड़ने वाली है. असल में ये बजट और बड़ा होने वाला हैबॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म के पहले पार्ट को 900 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा तो वहीं दूसरा पार्ट 700 करोड़ रुपये में तैयार किया जाएगा. हालांकि, इसके साथ ये भी बताया गया है कि इसमें प्रिंट और एडवर्टाइजमेंट की कॉस्ट शामिल नहीं है. साफ है कि प्रिंट और एडवर्टाइजमेंट की कॉस्ट को मिलाते ही ये बजट कई सौ करोड़ और बढ़ सकता है. दूसरी फिल्म का बजट पहले से कम क्यों?सोर्स के हवाले से मीडिया आउटलेट ने ये भी बताया कि दूसरे पार्ट का बजट पहले से इसलिए कम होने वाला है, क्योंकि सेट और कैरेक्टर्स का बिल्डअप के साथ-साथ डिजाइन जो पहली फिल्म में इस्तेमाल होगा वो दूसरे के लिए भी काम आ जाएगा. दूसरे पार्ट के लिए सिर्फ एक्शन सीक्वेंस ही बचेंगे.फिल्म के प्रोड्यूसर पहले और दूसरे पार्ट के बजट को अलग-अलग न रखते हुए बजट का हिसाब-किताब एक फ्रेंचाइजी के मुताबिक देख रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra) फिल्म की स्टारकास्ट को मिलेगा तगड़ी फीससियासत डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर हर पार्ट के लिए 75-75 करोड़ यानी 150 करोड़ ले रहे हैं. वहीं सीता के रोल में दिखने वाली साई पल्लवी हर पार्ट के लिए 6-6 करोड़ लेते हुए टोटल 12 करोड़ की फीस चार्ज करेंगी. फिल्म में सनी देओल हनुमान का रोल निभाते हुए और यश रावण के रोल में दिखेंगे, जिनको मिलने वाली फीस पर अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रावण के किरदार के लिए यश टोटल 200 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यश फिल्म के लीड कैरेक्टर से भी ज्यादा चार्ज कर सकते हैं. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज होगा.

Ramayana Budget: रणबीर कपूर की बिग बजट फिल्म 'रामायण' की पहली झलक दिखाता हुआ वीडियो रिलीज होने के बाद से ही इसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा हुआ है. इसके पहले भी इंडिया में कई बिग बजट फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन जिस बजट में इस फिल्म को बनाया जा रहा है उतना बजट तो आज तक किसी भी इंडियन फिल्म में नहीं लगाया गया.
बॉलीवुड हंगामा ने फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा के करीबी और विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस फिल्म फ्रेंचाइजी को बनाने में टोटल 1600 करोड़ रुपये का खर्च आने वाला है. फिल्म सबसे महंगी फिल्मों में कल्कि 2898 AD (600 करोड़), आरआरआर और आदिपुरुष (दोनों ₹550 करोड़) को पछाड़ने वाली है.
असल में ये बजट और बड़ा होने वाला है
बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म के पहले पार्ट को 900 करोड़ रुपये में बनाया जाएगा तो वहीं दूसरा पार्ट 700 करोड़ रुपये में तैयार किया जाएगा. हालांकि, इसके साथ ये भी बताया गया है कि इसमें प्रिंट और एडवर्टाइजमेंट की कॉस्ट शामिल नहीं है. साफ है कि प्रिंट और एडवर्टाइजमेंट की कॉस्ट को मिलाते ही ये बजट कई सौ करोड़ और बढ़ सकता है.
दूसरी फिल्म का बजट पहले से कम क्यों?
सोर्स के हवाले से मीडिया आउटलेट ने ये भी बताया कि दूसरे पार्ट का बजट पहले से इसलिए कम होने वाला है, क्योंकि सेट और कैरेक्टर्स का बिल्डअप के साथ-साथ डिजाइन जो पहली फिल्म में इस्तेमाल होगा वो दूसरे के लिए भी काम आ जाएगा. दूसरे पार्ट के लिए सिर्फ एक्शन सीक्वेंस ही बचेंगे.फिल्म के प्रोड्यूसर पहले और दूसरे पार्ट के बजट को अलग-अलग न रखते हुए बजट का हिसाब-किताब एक फ्रेंचाइजी के मुताबिक देख रहे हैं.
View this post on Instagram
फिल्म की स्टारकास्ट को मिलेगा तगड़ी फीस
सियासत डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर हर पार्ट के लिए 75-75 करोड़ यानी 150 करोड़ ले रहे हैं. वहीं सीता के रोल में दिखने वाली साई पल्लवी हर पार्ट के लिए 6-6 करोड़ लेते हुए टोटल 12 करोड़ की फीस चार्ज करेंगी. फिल्म में सनी देओल हनुमान का रोल निभाते हुए और यश रावण के रोल में दिखेंगे, जिनको मिलने वाली फीस पर अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रावण के किरदार के लिए यश टोटल 200 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यश फिल्म के लीड कैरेक्टर से भी ज्यादा चार्ज कर सकते हैं. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज होगा.
What's Your Reaction?






