Salman Khan की Battle of Galwan का फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- भाईजान को ऐसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए
Battle of Galwan First Look Out: सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. उनकी फिल्म के इस मोशन पोस्टर में वो आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखे हैं. आंखों में गुस्सा, चेहरे पर खून और हाथ में हथियार लिए सलमान खान बेहद धांसू लग रहे हैं. पोस्टर में दिखी बड़ी कहानी की छोटी सी झलक ये फिल्म साल 2020 में गलवान वैली में हुई इंडिया-चाइना के बीच खूनी झड़प पर आधारित है. पोस्टर में साफ लिखा है, 'समुद्र तल से 15000 फीट ऊपर इंडिया ने अपनी सबसे खूनी जंग लड़ी वो भी बिना एक गोली चलाए'. इस मोशन पोस्टर में सलमान खान हाथ में कंटीले तार से बंधा हुआ एक डंडा दिख रहा है. पोस्टर देखकर ही अंदाजा लग रहा है कि फिल्म में सलमान खान खतरनाक रोल में दिखने वाले हैं. View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) 'बैटल ऑफ गलवान' की स्टार कास्ट और डायरेक्टर इस फिल्म को खुद सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया संभालेंगे और फिल्म में सलमान खान के अलावा अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह भी दिखने वाले हैं. कब रिलीज होगी 'बैटल ऑफ गलवान' 'सिकंदर' के बाद अब सलमान खान 'बैटल ऑफ गलवान' का फर्स्ट मोशन पोस्टर तो आ गया है. ये फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज होने होगी, लेकिन फिल्म को किस तारीख को रिलीज किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है. सलमान खान के फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट सलमान खान के फैंस ने इस फिल्म के पोस्टर के आते ही तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्योर गूजबंप्स'. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आ गया तूफान भाईजान का'. एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया- 'मोशन पोस्टर देखकर लग रहा है कि ये बहुत गजब होने वाला है. मेरे रोएं खड़े हो गए.' क्या हुआ था गलवान में? गलवान वैली में 15-16 जून 2020 की रात इंडिया और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस मामले में चीन की ओर से मारे गए सैनिकों की जो संख्या बताई गई वो 4 थी, हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि करीब 40 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए थे. ये घटना तब हुई जब इंडिन आर्मी की ओर से एक पुल का निर्माण करते समय चीन ने निर्माण का विरोध किया.

Battle of Galwan First Look Out: सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. उनकी फिल्म के इस मोशन पोस्टर में वो आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखे हैं. आंखों में गुस्सा, चेहरे पर खून और हाथ में हथियार लिए सलमान खान बेहद धांसू लग रहे हैं.
पोस्टर में दिखी बड़ी कहानी की छोटी सी झलक
ये फिल्म साल 2020 में गलवान वैली में हुई इंडिया-चाइना के बीच खूनी झड़प पर आधारित है. पोस्टर में साफ लिखा है, 'समुद्र तल से 15000 फीट ऊपर इंडिया ने अपनी सबसे खूनी जंग लड़ी वो भी बिना एक गोली चलाए'.
इस मोशन पोस्टर में सलमान खान हाथ में कंटीले तार से बंधा हुआ एक डंडा दिख रहा है. पोस्टर देखकर ही अंदाजा लग रहा है कि फिल्म में सलमान खान खतरनाक रोल में दिखने वाले हैं.
View this post on Instagram
'बैटल ऑफ गलवान' की स्टार कास्ट और डायरेक्टर
इस फिल्म को खुद सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं. फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया संभालेंगे और फिल्म में सलमान खान के अलावा अंकुर भाटिया, हर्षिल शाह भी दिखने वाले हैं.
कब रिलीज होगी 'बैटल ऑफ गलवान'
'सिकंदर' के बाद अब सलमान खान 'बैटल ऑफ गलवान' का फर्स्ट मोशन पोस्टर तो आ गया है. ये फिल्म अगले साल यानी 2026 में रिलीज होने होगी, लेकिन फिल्म को किस तारीख को रिलीज किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.
सलमान खान के फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
सलमान खान के फैंस ने इस फिल्म के पोस्टर के आते ही तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्योर गूजबंप्स'. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'आ गया तूफान भाईजान का'. एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया- 'मोशन पोस्टर देखकर लग रहा है कि ये बहुत गजब होने वाला है. मेरे रोएं खड़े हो गए.'
क्या हुआ था गलवान में?
गलवान वैली में 15-16 जून 2020 की रात इंडिया और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस मामले में चीन की ओर से मारे गए सैनिकों की जो संख्या बताई गई वो 4 थी, हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि करीब 40 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए थे. ये घटना तब हुई जब इंडिन आर्मी की ओर से एक पुल का निर्माण करते समय चीन ने निर्माण का विरोध किया.
What's Your Reaction?






