Mirai Review: तेलुगु सिनेमा का जबरदस्त कनविक्शन, तेजा सज्जा की ये कमाल फिल्म हर हाल में देखिए

सिनेमा का दूसरा नाम ही कनविक्शन है, और जहां कुछ हिंदी फिल्ममेकर्स की सोच खत्म होती है वहां से कुछ साउथ फिल्ममेकर्स की सोच शुरू होती है. मिराई इसका कमाल का नमूना है. हाल में लोका चैप्टर 1 में भी हमने ये देखा, जिस तरह से कहानी को पेश किया गया वो अपने आप में कमाल है. आप हैरान हो जाते हैं कि ये विजन आखिर आया कहां से. कहानी- इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा बताना ज्यादती होगी ऐसे कमाल के सिनेमा के साथ, यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है. दानव और भगवान की लड़ाई है, 9 ग्रंथ हैं जिन्हें एक शैतान हासिल करना चाहता है, लेकिन उसे कोई रोकेगा, और कैसे रोकेगा और ये मिराई क्या है, ये जानने सिनेमा हॉल में चले जाइए, ये फिल्म हिंदी में भी अवेलेबल है. कैसी है फिल्म- ये कमाल की फिल्म है, इसे ही सिनेमा कहते हैं. करण जौहर ने इस फिल्म की डिस्ट्रीब्यूट किया. इससे ही लग गया था कि फिल्म कमाल होगी क्योंकि करण कमाल के बिजनेसमैन भी हैं. ये फिल्म शुरू से एंड तक कमाल है. कमाल के सीन आते हैं. वीएफएक्स इतने कमाल के हैं कि आप हैरान हो जाते हैं कि ये इंडिया में बने हैं. एक्शन सीन अलग लेवल के हैं, आजकल फिल्ममेकर्स की फेवरेट कुल्हाड़ी का कहीं यूज नहीं किया गया, नए हथियार दिखाए गए हैं. एक ट्रेन वाला सीन आता है जो आपको हिला देता है. श्रीराम से भी फिल्म को जोड़ा गया है, gen Z से लेकर माइथोलॉजी और तंत्र मंत्र, कैसे इन सबको एक साथ दिखाया गया है, ये कमाल है. एक्टिंग- तेजा सज्जा का काम जबरदस्त है. वो इस किरदार में जान डाल गए हैं. रितिका नायक कमाल हैं. जगपति बाबू जबरदस्त लगे हैं. मनोज मन्चू ठीक हैं, श्रिया शरण इंप्रेस करती हैं. राइटिंग और डायरेक्शन- कार्तिक गट्टमनेनी ने फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है और उनका काम कमाल है. उनका कन्वेशन जबरदस्त है, फिल्म को जिस तरह पेश किया गया है वो अपने आप में मिसाल है. कुल मिलाकर ये फिल्म देखिए रेटिंग- 4 स्टार्स

Sep 12, 2025 - 16:30
 0
Mirai Review: तेलुगु सिनेमा का जबरदस्त कनविक्शन, तेजा सज्जा की ये कमाल फिल्म हर हाल में देखिए

सिनेमा का दूसरा नाम ही कनविक्शन है, और जहां कुछ हिंदी फिल्ममेकर्स की सोच खत्म होती है वहां से कुछ साउथ फिल्ममेकर्स की सोच शुरू होती है. मिराई इसका कमाल का नमूना है. हाल में लोका चैप्टर 1 में भी हमने ये देखा, जिस तरह से कहानी को पेश किया गया वो अपने आप में कमाल है. आप हैरान हो जाते हैं कि ये विजन आखिर आया कहां से.

कहानी- इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा बताना ज्यादती होगी ऐसे कमाल के सिनेमा के साथ, यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है. दानव और भगवान की लड़ाई है, 9 ग्रंथ हैं जिन्हें एक शैतान हासिल करना चाहता है, लेकिन उसे कोई रोकेगा, और कैसे रोकेगा और ये मिराई क्या है, ये जानने सिनेमा हॉल में चले जाइए, ये फिल्म हिंदी में भी अवेलेबल है.

कैसी है फिल्म- ये कमाल की फिल्म है, इसे ही सिनेमा कहते हैं. करण जौहर ने इस फिल्म की डिस्ट्रीब्यूट किया. इससे ही लग गया था कि फिल्म कमाल होगी क्योंकि करण कमाल के बिजनेसमैन भी हैं. ये फिल्म शुरू से एंड तक कमाल है. कमाल के सीन आते हैं. वीएफएक्स इतने कमाल के हैं कि आप हैरान हो जाते हैं कि ये इंडिया में बने हैं.

एक्शन सीन अलग लेवल के हैं, आजकल फिल्ममेकर्स की फेवरेट कुल्हाड़ी का कहीं यूज नहीं किया गया, नए हथियार दिखाए गए हैं. एक ट्रेन वाला सीन आता है जो आपको हिला देता है. श्रीराम से भी फिल्म को जोड़ा गया है, gen Z से लेकर माइथोलॉजी और तंत्र मंत्र, कैसे इन सबको एक साथ दिखाया गया है, ये कमाल है.

एक्टिंग- तेजा सज्जा का काम जबरदस्त है. वो इस किरदार में जान डाल गए हैं. रितिका नायक कमाल हैं. जगपति बाबू जबरदस्त लगे हैं. मनोज मन्चू ठीक हैं, श्रिया शरण इंप्रेस करती हैं.

राइटिंग और डायरेक्शन- कार्तिक गट्टमनेनी ने फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है और उनका काम कमाल है. उनका कन्वेशन जबरदस्त है, फिल्म को जिस तरह पेश किया गया है वो अपने आप में मिसाल है.

कुल मिलाकर ये फिल्म देखिए

रेटिंग- 4 स्टार्स

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow