ब्लॉकबस्टर साउथ फिल्मों के सीक्वल से गूंजेगा बॉक्स ऑफिस, 'पुष्पा 3' से 'सालार 2' तक है लिस्ट में शुमार
Upcoming South Films Sequals: पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बढ़ा है. साउथ की कई फिल्में बॉलीवुड से भी ज्यादा कमाई कर रही है. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' से लेकर प्रभास की 'सालार' और 'कल्कि 2898 एडी' तक ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. यही वजह है कि अब फैंस कई साउथ फिल्मों के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. साउथ सिनेमा लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक साउथ फिल्मों के साीक्वल लाइनअप हैं. जहां प्रीक्वल्स ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी तो वहीं इनके अपकमिंग सीक्वल्स भी बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कलेक्शन करने वाले हैं. इस लिस्ट में 'पुष्पा 3', 'सालार 2', 'देवारा- पार्ट 2' से लेकर 'कल्कि 2898 एडी 2' तक का नाम शामिल है. सालार 2- शौर्यांग पर्वमप्रभास की फिल्म सालार- द सीजफायर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. तबसे ही फैंस प्रभास की इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने सालार के पोस्ट क्रेडिट सीन में 'सालार 2- शौर्यांग पर्वम' की अनाउंसमेंट कर दी थी. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है जिसमें प्रभास के साथ एक बार फिर पृथ्वीराज सुकुमारन दिखेंगे. कल्कि 2898 एडी 2'सालार 2- शौर्यांग पर्वम' के साथ-साथ प्रभास के फैंस को 'कल्कि 2898 एडी 2' का भी इंतजार है. 2024 में रिलीज हुई ऐतिहासिक-ड्रामा फिल्म ने भारत में 646.31 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1042.25 करोड़ रुपए कमाकर इतिहास रच दिया था. जिसके बाद मेकर्स ने 'कल्कि 2898 एडी 2' की अनाउंसमेंट कर दी थी. पुष्पा 3- द रामपेजअल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' साल 2021 में रिलीज हुई थी और इसने धांसू कलेक्शन के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 2024 में फिल्म का दूसरा पार्ट 'पुष्पा 2- द रूल' रिलीज हुई और ये भी छा गई. मेकर्स पहले ही 'पुष्पा 3- द रामपेज' का ऐलान कर चुके हैं. फिल्म 2028 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. देवरा- पार्ट 2जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा- पार्ट 1' साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म से जाह्नवी कपूर ने साउथ डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी, इसके बावजूद मेकर्स ने 'देवरा- पार्ट 2' की अनाउंसमेंट कर दी है. जय हनुमानडायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनु-मान' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. जिसके बाद डायरेक्शन ने फिल्म का सीक्वल अनाउंस कर दिया. जहां 'हनु-मान' में तेजा सज्जा लीड रोल में थे तो वहीं इसके सीक्वल 'जय हनुमान' में ऋषभ शेट्टी लीड रोल निभाएंगे.

Upcoming South Films Sequals: पिछले कुछ सालों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बढ़ा है. साउथ की कई फिल्में बॉलीवुड से भी ज्यादा कमाई कर रही है. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' से लेकर प्रभास की 'सालार' और 'कल्कि 2898 एडी' तक ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. यही वजह है कि अब फैंस कई साउथ फिल्मों के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं.
साउथ सिनेमा लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक साउथ फिल्मों के साीक्वल लाइनअप हैं. जहां प्रीक्वल्स ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी तो वहीं इनके अपकमिंग सीक्वल्स भी बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कलेक्शन करने वाले हैं. इस लिस्ट में 'पुष्पा 3', 'सालार 2', 'देवारा- पार्ट 2' से लेकर 'कल्कि 2898 एडी 2' तक का नाम शामिल है.
सालार 2- शौर्यांग पर्वम
प्रभास की फिल्म सालार- द सीजफायर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. तबसे ही फैंस प्रभास की इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने सालार के पोस्ट क्रेडिट सीन में 'सालार 2- शौर्यांग पर्वम' की अनाउंसमेंट कर दी थी. ये फिल्म साल 2026 में रिलीज हो सकती है जिसमें प्रभास के साथ एक बार फिर पृथ्वीराज सुकुमारन दिखेंगे.
कल्कि 2898 एडी 2
'सालार 2- शौर्यांग पर्वम' के साथ-साथ प्रभास के फैंस को 'कल्कि 2898 एडी 2' का भी इंतजार है. 2024 में रिलीज हुई ऐतिहासिक-ड्रामा फिल्म ने भारत में 646.31 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1042.25 करोड़ रुपए कमाकर इतिहास रच दिया था. जिसके बाद मेकर्स ने 'कल्कि 2898 एडी 2' की अनाउंसमेंट कर दी थी.
पुष्पा 3- द रामपेज
अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' साल 2021 में रिलीज हुई थी और इसने धांसू कलेक्शन के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 2024 में फिल्म का दूसरा पार्ट 'पुष्पा 2- द रूल' रिलीज हुई और ये भी छा गई. मेकर्स पहले ही 'पुष्पा 3- द रामपेज' का ऐलान कर चुके हैं. फिल्म 2028 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
देवरा- पार्ट 2
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवारा- पार्ट 1' साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म से जाह्नवी कपूर ने साउथ डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी, इसके बावजूद मेकर्स ने 'देवरा- पार्ट 2' की अनाउंसमेंट कर दी है.
जय हनुमान
डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म 'हनु-मान' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. जिसके बाद डायरेक्शन ने फिल्म का सीक्वल अनाउंस कर दिया. जहां 'हनु-मान' में तेजा सज्जा लीड रोल में थे तो वहीं इसके सीक्वल 'जय हनुमान' में ऋषभ शेट्टी लीड रोल निभाएंगे.
What's Your Reaction?






