'मिराय' की इस एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और मासूमियत से लूटा लोगों का दिल, जानें कौन हैं रितिका नायक?
तेजा सज्जा की ‘मिराय’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. हालांकि ये तेलुगु फैंटेसी फिल्म अपने विजुअल इफेक्ट्स और एक्साइटिंग प्लॉट के लिए सुर्खियाँ बटोर रही है, लेकिन एक नाम जो सबसे अलग है, वह है रितिका नायक, फिल्म में लीड किरदार निभाने वाली यह अभिनेत्री अपनी मासूमियत और इम्प्रेसिव स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से दर्शकों की फेवरेट बनती जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘मिराय’ की लीड एक्ट्रेस रितिका नायक कौन हैं? रितिका नायक कौन हैं?दिल्ली की रहने वाली रितिका का जन्म एक उड़िया मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली एजुकेशन सफदरजंग एन्क्लेव स्थित दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से पूरी की. पढ़ाई-लिखाई पर फोकस्ड परिवार में पली-बढ़ी होने के बावजूद, उनमें हमेशा से ही क्रिएटिविटी रही. कॉलेज के दौरान मॉडलिंग पेजेंट में भाग लेने और जीतने के बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि वह अभिनय को एक सीरियस करियर के रूप में अपना सकती हैं. फिल्मों में आने से पहले, रितिका ने 2019 में एक मॉडल के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू किया था, दिल्ली टाइम्स फ्रेश फेस सीज़न 12 का खिताब जीतने के बाद उन्हें पॉपुलैरिटी मिली और बाद में मिस दिवा 2020 की फाइनलिस्ट बनीं. इन उपलब्धियों ने उन्हें फेम दिलाया और स्क्रीन टेस्ट और ऑडिशन के लिए उनके रास्ते खुले. तेलुगु फिल्मों से किया एक्टिंग करियर शुरूइसके बाद, अभिनेत्री ने 2022 में "अशोका वनमलो अर्जुन कल्याणम" के साथ तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरुआत की., वसुधा के रूप में उनकी भूमिका ने उन्हें न केवल दर्शकों की सराहना दिलाई, बल्कि बेस्ट फीमेल डेब्यू- तेलुगु के लिए SIIMA पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन भी दिलाया. इसके बाद, वे "हाय नन्ना" (2023) में कैमियो रोल में दिखी थीं. अब तेजा सज्जा स्टारर मिराय उनके करियर की तीसरी फिल्म है. मिराय में रितिका नायक की भूमिकाहालांकि मिराय में तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं लेकिन रितिका नायक ने भी एक साध्वी विभा का पावरफुल शांत और लेयर्ड किरदार निभाकर दर्शकों को प्रभावित किया है, मुख्य नायिका के रूप में, वह कहानी में गहराई लाती हैं और मुख्य कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती हैं. उनके अभिनय को क्रिटिक्स और फिल्म प्रेमियों, दोनों से सराहना मिली है. रितिका नायक की अपकमिगं फिल्मेंमिराय में रितिका ने अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लिया है. अब एक्ट्रेस जल्द ही विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा संग डुएट फिल्म में नजर आएंगीं. फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. ये भी पढ़ें:-Lokah Chapter 1 Chandra BO Day 15: इस 30 करोड़ी फिल्म का भौकाल, ‘बागी 4’, 'परम सुंदरी' को मात देकर 15वें दिन कर दिया बड़ा कमाल

तेजा सज्जा की ‘मिराय’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. हालांकि ये तेलुगु फैंटेसी फिल्म अपने विजुअल इफेक्ट्स और एक्साइटिंग प्लॉट के लिए सुर्खियाँ बटोर रही है, लेकिन एक नाम जो सबसे अलग है, वह है रितिका नायक, फिल्म में लीड किरदार निभाने वाली यह अभिनेत्री अपनी मासूमियत और इम्प्रेसिव स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से दर्शकों की फेवरेट बनती जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘मिराय’ की लीड एक्ट्रेस रितिका नायक कौन हैं?
रितिका नायक कौन हैं?
दिल्ली की रहने वाली रितिका का जन्म एक उड़िया मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली एजुकेशन सफदरजंग एन्क्लेव स्थित दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से पूरी की. पढ़ाई-लिखाई पर फोकस्ड परिवार में पली-बढ़ी होने के बावजूद, उनमें हमेशा से ही क्रिएटिविटी रही. कॉलेज के दौरान मॉडलिंग पेजेंट में भाग लेने और जीतने के बाद ही उन्हें एहसास हुआ कि वह अभिनय को एक सीरियस करियर के रूप में अपना सकती हैं.
फिल्मों में आने से पहले, रितिका ने 2019 में एक मॉडल के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू किया था, दिल्ली टाइम्स फ्रेश फेस सीज़न 12 का खिताब जीतने के बाद उन्हें पॉपुलैरिटी मिली और बाद में मिस दिवा 2020 की फाइनलिस्ट बनीं. इन उपलब्धियों ने उन्हें फेम दिलाया और स्क्रीन टेस्ट और ऑडिशन के लिए उनके रास्ते खुले.
तेलुगु फिल्मों से किया एक्टिंग करियर शुरू
इसके बाद, अभिनेत्री ने 2022 में "अशोका वनमलो अर्जुन कल्याणम" के साथ तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरुआत की., वसुधा के रूप में उनकी भूमिका ने उन्हें न केवल दर्शकों की सराहना दिलाई, बल्कि बेस्ट फीमेल डेब्यू- तेलुगु के लिए SIIMA पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन भी दिलाया. इसके बाद, वे "हाय नन्ना" (2023) में कैमियो रोल में दिखी थीं. अब तेजा सज्जा स्टारर मिराय उनके करियर की तीसरी फिल्म है.
मिराय में रितिका नायक की भूमिका
हालांकि मिराय में तेजा सज्जा मुख्य भूमिका में हैं लेकिन रितिका नायक ने भी एक साध्वी विभा का पावरफुल शांत और लेयर्ड किरदार निभाकर दर्शकों को प्रभावित किया है, मुख्य नायिका के रूप में, वह कहानी में गहराई लाती हैं और मुख्य कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती हैं. उनके अभिनय को क्रिटिक्स और फिल्म प्रेमियों, दोनों से सराहना मिली है.
रितिका नायक की अपकमिगं फिल्में
मिराय में रितिका ने अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लिया है. अब एक्ट्रेस जल्द ही विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा संग डुएट फिल्म में नजर आएंगीं. फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
What's Your Reaction?






