Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर और तुलसी की नाक कटवाएगी परिधि, नॉयना दिखाएगी अपना असली रंग

स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में इन दिनों जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. नॉयना की जिंदगी को मिहिर संवारना चाहता है. वहीं, तुलसी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शो में अभी तक आपने देखा कि मिहिर और विक्रम के बीच नॉयना को लेकर बातें होती हैं. इसी बीच नॉयना से विक्रम प्य़ार का इजहार करेगा. लेकिन विक्रम से नॉयना कहेगी कि वो मिहिर से प्यार करती है. नॉय़ना का जवाब सुन विक्रम बुरी तरह से टूट जाएगा. अब शो की कहानी यहां से बदल जाएगी. विक्रम को नॉयना नजरअंदाज करना शुरू कर देगी. अजय के सामने खुलेगी परिधि की पोल वहीं, मिहिर के बेटे अंगद के सामने नॉयना उसके करीब जाने की कोशिश करेगी. इधर, परिधि का ससुरालवालों से जमकर झगड़ा होने वाला है.उसकी सास उसे खूब लताड़ लगाएगी. अजय को ऐसे में समझ आ जाएगा कि घर में सभी मुसीबतों की जड़ परिधि ही है. वो उस पर गुस्सा करने वाला है.           View this post on Instagram                       A post shared by Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi fp (@kyunkisaasbhikabhibahuthi2) परिधि क्रिएट करेगी घरेलू हिंसा का सीन इतना ही नहीं गुस्से में परिधि पर अजय हाथ उठा देगा. उसके बाद परिधि उसे सबक सिखाने का मन बना लेगी. बिना देर किए परिधि शांति निकेतन पहुंचेगी और अपने पेरेंट्स के कान भरेगी. वो तुलसी और मिहिर को समझाएगी कि ससुराल में उसके साथ घरेलू हिंसा हो रहा है. इस बात को जान मिहिर और तुलसी हैरान हो जाएंगे. वहीं अजय के परिवार को तुलसी सबक सिखाने के बारे में सोचेगी. अजय भी इस बीच अपने ससुराल पहुंचेगा. वो तुलसी और मिहिर के सामने सच बताएगा. वो परिधि के काली करतूतों को सबके सामने खोल कर रख देगा. बेटी का सच जान तुलसी और मिहिर सदमे में जाने वाले हैं. उसके बाद परिधि को तुलसी परिवार के सामने जलील करेगी और संभल जाने के लिए कहेगी. वहीं, तुलसी को परिधि घटिया मां बताने वाली है. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में मचेगा अब तक सबसे बड़ा बवाल, पराग का बूढ़ापा खराब करेगी ख्याति

Sep 12, 2025 - 08:30
 0
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर और तुलसी की नाक कटवाएगी परिधि, नॉयना दिखाएगी अपना असली रंग

स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में इन दिनों जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. नॉयना की जिंदगी को मिहिर संवारना चाहता है. वहीं, तुलसी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शो में अभी तक आपने देखा कि मिहिर और विक्रम के बीच नॉयना को लेकर बातें होती हैं.

इसी बीच नॉयना से विक्रम प्य़ार का इजहार करेगा. लेकिन विक्रम से नॉयना कहेगी कि वो मिहिर से प्यार करती है. नॉय़ना का जवाब सुन विक्रम बुरी तरह से टूट जाएगा. अब शो की कहानी यहां से बदल जाएगी. विक्रम को नॉयना नजरअंदाज करना शुरू कर देगी.

अजय के सामने खुलेगी परिधि की पोल

वहीं, मिहिर के बेटे अंगद के सामने नॉयना उसके करीब जाने की कोशिश करेगी. इधर, परिधि का ससुरालवालों से जमकर झगड़ा होने वाला है.उसकी सास उसे खूब लताड़ लगाएगी. अजय को ऐसे में समझ आ जाएगा कि घर में सभी मुसीबतों की जड़ परिधि ही है. वो उस पर गुस्सा करने वाला है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi fp (@kyunkisaasbhikabhibahuthi2)

परिधि क्रिएट करेगी घरेलू हिंसा का सीन

इतना ही नहीं गुस्से में परिधि पर अजय हाथ उठा देगा. उसके बाद परिधि उसे सबक सिखाने का मन बना लेगी. बिना देर किए परिधि शांति निकेतन पहुंचेगी और अपने पेरेंट्स के कान भरेगी. वो तुलसी और मिहिर को समझाएगी कि ससुराल में उसके साथ घरेलू हिंसा हो रहा है.

इस बात को जान मिहिर और तुलसी हैरान हो जाएंगे. वहीं अजय के परिवार को तुलसी सबक सिखाने के बारे में सोचेगी. अजय भी इस बीच अपने ससुराल पहुंचेगा. वो तुलसी और मिहिर के सामने सच बताएगा. वो परिधि के काली करतूतों को सबके सामने खोल कर रख देगा. बेटी का सच जान तुलसी और मिहिर सदमे में जाने वाले हैं. उसके बाद परिधि को तुलसी परिवार के सामने जलील करेगी और संभल जाने के लिए कहेगी. वहीं, तुलसी को परिधि घटिया मां बताने वाली है.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में मचेगा अब तक सबसे बड़ा बवाल, पराग का बूढ़ापा खराब करेगी ख्याति

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow