ईसाई मां और हिंदू पापा की बेटी पहली फिल्म से छाई, फिर इंडस्ट्री से बनाई दूरी और बन गईं 'एस्ट्रोलॉजर'
बॉलीवुड की ये हसीना कोई और नहीं बल्कि ट्यूलिप जोशी थीं. स्क्रीन पर ट्यूलिप की मासूमियत, प्यारी सी स्माइल और गहरी आंखों को देख क्रिटिक्स ने भी कहा था कि ये इंडस्ट्री में लंबा टिकेगी. ट्यूलिप के पिता गुजराती हिंदू थे और उनकी मां अर्मेनियाई-लेबनानी ईसाई थीं. इसी वजह से वो मिश्रित संस्कृति में पली बढ़ीं. एक्ट्रेस ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से अपनी पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने फूट साइंस और केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया. शुरू से ही उन्हें मॉडलिंग में दिलचस्पी थी. कॉलेज के दौरान ही उन्होंने कुछ ऐड फिल्मों में काम किया. एक शादी ने पलटी किस्मत 2000 में एक्ट्रेस ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया. हालांकि, वो फाइनल तक नहीं पहुंच पाईं. उनकी किस्मत तब पलटी जब वो एक शादी में पहुंचीं. ये किसी और की नहीं बल्कि आदित्य चोपड़ा की पहली शादी थी. जी हां, रानी मुखर्जी से पहले आदित्य ने पायल खन्ना संग शादी की थी. View this post on Instagram A post shared by Tulip Joshi (@tulipkjoshi) डेब्यू फिल्म से बनी स्टार ट्यूलिप की करीबी दोस्त थीं पायल. इसी दौरान आदित्य को ट्यूलिप पसंद आ गईं. बाद में उन्हें 'मेरे यार की शादी है' के ऑडिशन के लिए बुलाया गया. ट्यूलिप ने ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं. 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म से एक्ट्रेस रातों-रात स्टार बन बैठीं. इंडस्ट्री छोड़ बनी एस्ट्रोलॉजर इस फिल्म के बाद उन्हें 'दिल मांगे मोर', 'धोखा', 'मातृभूमि', 'सुपरस्टार', 'बच्चन', 'जय हो' जैसी फिल्मों में देखा गया. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही. ट्यूलिप ने कैप्टन विनोद नायर संग चार साल लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली. शादी के बाद वो इंडस्ट्री से दूर हो गईं और पति के बिजनेस से जुड़ गईं. विनोद नायर की कंपनी 'किंमया' में ट्यूलिप बतौर डायरेक्टर काम करती हैं. इसके अलावा वो अब एस्ट्रोलॉजर भी बन चुकी है. ये भी पढ़ें:-इब्राहिम अली खान को पलक से नहीं इस एक्ट्रेस से हुआ पहला 'प्यार', पापा सैफ से है कनेक्शन

बॉलीवुड की ये हसीना कोई और नहीं बल्कि ट्यूलिप जोशी थीं. स्क्रीन पर ट्यूलिप की मासूमियत, प्यारी सी स्माइल और गहरी आंखों को देख क्रिटिक्स ने भी कहा था कि ये इंडस्ट्री में लंबा टिकेगी. ट्यूलिप के पिता गुजराती हिंदू थे और उनकी मां अर्मेनियाई-लेबनानी ईसाई थीं.
इसी वजह से वो मिश्रित संस्कृति में पली बढ़ीं. एक्ट्रेस ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से अपनी पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने फूट साइंस और केमिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया. शुरू से ही उन्हें मॉडलिंग में दिलचस्पी थी. कॉलेज के दौरान ही उन्होंने कुछ ऐड फिल्मों में काम किया.
एक शादी ने पलटी किस्मत
2000 में एक्ट्रेस ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया. हालांकि, वो फाइनल तक नहीं पहुंच पाईं. उनकी किस्मत तब पलटी जब वो एक शादी में पहुंचीं. ये किसी और की नहीं बल्कि आदित्य चोपड़ा की पहली शादी थी. जी हां, रानी मुखर्जी से पहले आदित्य ने पायल खन्ना संग शादी की थी.
View this post on Instagram
डेब्यू फिल्म से बनी स्टार
ट्यूलिप की करीबी दोस्त थीं पायल. इसी दौरान आदित्य को ट्यूलिप पसंद आ गईं. बाद में उन्हें 'मेरे यार की शादी है' के ऑडिशन के लिए बुलाया गया. ट्यूलिप ने ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गईं. 2002 में रिलीज हुई इस फिल्म से एक्ट्रेस रातों-रात स्टार बन बैठीं.
इंडस्ट्री छोड़ बनी एस्ट्रोलॉजर
इस फिल्म के बाद उन्हें 'दिल मांगे मोर', 'धोखा', 'मातृभूमि', 'सुपरस्टार', 'बच्चन', 'जय हो' जैसी फिल्मों में देखा गया. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही. ट्यूलिप ने कैप्टन विनोद नायर संग चार साल लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी कर ली. शादी के बाद वो इंडस्ट्री से दूर हो गईं और पति के बिजनेस से जुड़ गईं. विनोद नायर की कंपनी 'किंमया' में ट्यूलिप बतौर डायरेक्टर काम करती हैं. इसके अलावा वो अब एस्ट्रोलॉजर भी बन चुकी है.
ये भी पढ़ें:-इब्राहिम अली खान को पलक से नहीं इस एक्ट्रेस से हुआ पहला 'प्यार', पापा सैफ से है कनेक्शन
What's Your Reaction?






