Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में मचेगा अब तक सबसे बड़ा बवाल, पराग का बुढ़ापा खराब करेगी ख्याति

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा की कहानी इन दिनों थोड़ी बोरिंग सी लग रही है. क्योंकि पिछले काफी वक्त से डांस कॉम्पिटिशन का फिनाले खत्म नहीं हो रहा है. हफ्तों से राही और अनुपमा एक दूसरे को डांस टक्कर दे रही हैं. शो में अभी तक आपने देखा कि अनुपमा एक अंधेरे कमरे में फंसी होती है. ऐसे में पराग वहां सही वक्त पर पहुंच जाता है और अनुपमा की हेल्प करता है. कमरे से बाहर निकलने के बाद अनुपमा डांस की तैयारी करती है. उसी दौरान अनुपमा की आई ड्रॉप के संग ख्याति छेड़खानी कर देती है. अनुपमा आंखों में आई ड्रॉप डालती है उसके बाद शो में बड़ा धमाका होता है. राही करेगी अनुपमा को जलील शो में देखने को मिलेगा कि डांस स्टेज तक पहुंचते-पहुंचते अनुपमा की नजर धुंधली पड़ने लगेगी. इसके बाद भी वो हिम्मत नहीं हारेगी. उधर, डांस करने से पहले राही खुद को मोटीवेट करने वाली है. साथ ही वो अनुपमा को खूब जलील भी करेगी. राही कहेगी कि वो विनर बनने वाली है. ख्याति छिपाएगी आईड्रॉप अनुपमा दुआ करेगी की उसकी बेटी विनर बने.वहीं, भगवान कृष्ण का नाम लेकर अनुपमा डांस शुरू करने वाली है. राही और अनुपमा के डांस को लेकर दर्शकों के बीच खलबली मचने वाली है. इसी दौरान ख्याति के बैग से वो आईड्रॉप गिरती है जिसे वो छिपाने की कोशिश कर रही होती है.           View this post on Instagram                       A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews) पराग को होगा ख्याति पर शक जैसे ही डांस खत्म होगा उसके बाद परिवार के लोगों को पता चलेगा कि अनुपमा को कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. परिवारवाले इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे. दूसरी तरफ ख्याति पर पराग को शक होने वाला है, लेकिन वो उसे बेवकूफ बनाने की कोशिश करेगी. कुछ भी ना दिखने के बाद भी अनुपमा काफी शानदार डांस करेगी. राही भी अनुपमा को कड़ी टक्कर देगी. इधर, अनुपमा को जीतता देख तोषू घबरा जाएगा. अनुपमा कॉम्पिटिशन की विनर बनेगी. राही के हारते ही ख्याति और वसुंधरा का पारा हाई हो जाएगा. इन सबके बीच देविका की तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ जाएगी अनुपमा को पता चलेगा कि उसे कैंसर है तो वो हैरान रह जाएगी. ये भी पढ़ें:-मस्ती और गपशप का पिटारा लेकर आ रही हैं रानी चटर्जी, जानें उनके नए फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' की डिटेल्स  

Sep 12, 2025 - 10:30
 0
Anupama Spoiler: 'अनुपमा' में मचेगा अब तक सबसे बड़ा बवाल, पराग का बुढ़ापा खराब करेगी ख्याति

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा की कहानी इन दिनों थोड़ी बोरिंग सी लग रही है. क्योंकि पिछले काफी वक्त से डांस कॉम्पिटिशन का फिनाले खत्म नहीं हो रहा है. हफ्तों से राही और अनुपमा एक दूसरे को डांस टक्कर दे रही हैं. शो में अभी तक आपने देखा कि अनुपमा एक अंधेरे कमरे में फंसी होती है.

ऐसे में पराग वहां सही वक्त पर पहुंच जाता है और अनुपमा की हेल्प करता है. कमरे से बाहर निकलने के बाद अनुपमा डांस की तैयारी करती है. उसी दौरान अनुपमा की आई ड्रॉप के संग ख्याति छेड़खानी कर देती है. अनुपमा आंखों में आई ड्रॉप डालती है उसके बाद शो में बड़ा धमाका होता है.

राही करेगी अनुपमा को जलील

शो में देखने को मिलेगा कि डांस स्टेज तक पहुंचते-पहुंचते अनुपमा की नजर धुंधली पड़ने लगेगी. इसके बाद भी वो हिम्मत नहीं हारेगी. उधर, डांस करने से पहले राही खुद को मोटीवेट करने वाली है. साथ ही वो अनुपमा को खूब जलील भी करेगी. राही कहेगी कि वो विनर बनने वाली है.

ख्याति छिपाएगी आईड्रॉप

अनुपमा दुआ करेगी की उसकी बेटी विनर बने.वहीं, भगवान कृष्ण का नाम लेकर अनुपमा डांस शुरू करने वाली है. राही और अनुपमा के डांस को लेकर दर्शकों के बीच खलबली मचने वाली है. इसी दौरान ख्याति के बैग से वो आईड्रॉप गिरती है जिसे वो छिपाने की कोशिश कर रही होती है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

पराग को होगा ख्याति पर शक

जैसे ही डांस खत्म होगा उसके बाद परिवार के लोगों को पता चलेगा कि अनुपमा को कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. परिवारवाले इस बात को जानकर हैरान हो जाएंगे. दूसरी तरफ ख्याति पर पराग को शक होने वाला है, लेकिन वो उसे बेवकूफ बनाने की कोशिश करेगी.

कुछ भी ना दिखने के बाद भी अनुपमा काफी शानदार डांस करेगी. राही भी अनुपमा को कड़ी टक्कर देगी. इधर, अनुपमा को जीतता देख तोषू घबरा जाएगा. अनुपमा कॉम्पिटिशन की विनर बनेगी. राही के हारते ही ख्याति और वसुंधरा का पारा हाई हो जाएगा. इन सबके बीच देविका की तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ जाएगी अनुपमा को पता चलेगा कि उसे कैंसर है तो वो हैरान रह जाएगी.

ये भी पढ़ें:-मस्ती और गपशप का पिटारा लेकर आ रही हैं रानी चटर्जी, जानें उनके नए फिल्म 'चुगलखोर बहुरिया' की डिटेल्स

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow