Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: घर की नौकरानी पर दिल हार बैठेगा तुलसी का बेटा, सालों बाद होगा मंदिरा का जिक्र
स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में परिधि एक के बाद एक झूठ बोलती हुई नजर आ रही है. परिधि ये मान चुकी है कि चोरी उसने की थी, लेकिन ये मानने को तैयार नहीं है कि उसने उन गहनों को अपने एक्स को दिया है. परिधि कहती है कि वो अपना नोटों से भरा सूटकेस खो चुकी है. ऐसे में वो अपनी मर्जी से खर्च भी नहीं कर पा रही है. उसके बाद तुलसी अपनी समधन से माफी मांगती है. दूसरी तरफ परिधि अपनी सास को खूब बेवकूफ बनाती है. इसी बीच क्योंकि सास भी कभी बहू थी में कई ट्विस्ट आने वाले हैं. परिधि छिपकर बार-बार अपने एक्स से मिल रही है. अंगद-वृंदा को होगा प्यार जल्द ही गायत्री एक बार फिर से तुलसी को घेरने वाली है. दरअसल, अंगद और वृंदा के बारे में गायत्री तुलसी से बात करती है. तुलसी कहेगी कि वो दोनों दोस्त हैं. हालांकि, गायत्री कहती है कि दोस्ती कब प्यार में बदल जाता है किसी को पता नहीं चलता. बातों ही बातों में गायत्री मंदिरा का नाम ले लेती है. नॉयना की वजह से बढ़ेंगी मुश्किलें मिहिर की एक्स का नाम सुन तुलसी का बुरा हाल हो जाता है. तुलसी को गायत्री मंदिरा का नाम लेकर खूब ताने मारती है. एक बार फिर से तुलसी और मिहिर के रिश्ते में नॉयना की वजह से दरार आने वाली है. ऐसे में परिवार में काफी हंगामा मच जाएगा. लेकिन, मिहिर सही वक्त पर नॉयना से दूरी बना लेगा. View this post on Instagram A post shared by kyunki saas bhi kabhi bahu thi ???? (@kyunki.saas.bhi.kabhi.bahu.thi) दूसरी तरफ अंगद और वृंदा मुंबई की बारिश में बुरा फंसेंगे. इसी दौरान दोनों के प्यार की शुरुआत होगी. इस दौरान अंगद वृंदा की जान बचाएगा. अंगद की तरह की कार्तिक भी बारिश में फंस जाएगा और उसके साथ मुन्नी रहती है. तुलसी को जल्द ही पता चल जाएगा कि उसके बेटे को घर की नौकरानी से प्यार हो गया है. ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड में होती तों सारे स्टार किड्स का काम तमाम कर देतीं, त्रिशाला दत्त की 10 खूबसूरत तस्वीरें

स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में परिधि एक के बाद एक झूठ बोलती हुई नजर आ रही है. परिधि ये मान चुकी है कि चोरी उसने की थी, लेकिन ये मानने को तैयार नहीं है कि उसने उन गहनों को अपने एक्स को दिया है. परिधि कहती है कि वो अपना नोटों से भरा सूटकेस खो चुकी है.
ऐसे में वो अपनी मर्जी से खर्च भी नहीं कर पा रही है. उसके बाद तुलसी अपनी समधन से माफी मांगती है. दूसरी तरफ परिधि अपनी सास को खूब बेवकूफ बनाती है. इसी बीच क्योंकि सास भी कभी बहू थी में कई ट्विस्ट आने वाले हैं. परिधि छिपकर बार-बार अपने एक्स से मिल रही है.
अंगद-वृंदा को होगा प्यार
जल्द ही गायत्री एक बार फिर से तुलसी को घेरने वाली है. दरअसल, अंगद और वृंदा के बारे में गायत्री तुलसी से बात करती है. तुलसी कहेगी कि वो दोनों दोस्त हैं. हालांकि, गायत्री कहती है कि दोस्ती कब प्यार में बदल जाता है किसी को पता नहीं चलता. बातों ही बातों में गायत्री मंदिरा का नाम ले लेती है.
नॉयना की वजह से बढ़ेंगी मुश्किलें
मिहिर की एक्स का नाम सुन तुलसी का बुरा हाल हो जाता है. तुलसी को गायत्री मंदिरा का नाम लेकर खूब ताने मारती है. एक बार फिर से तुलसी और मिहिर के रिश्ते में नॉयना की वजह से दरार आने वाली है. ऐसे में परिवार में काफी हंगामा मच जाएगा. लेकिन, मिहिर सही वक्त पर नॉयना से दूरी बना लेगा.
View this post on Instagram
दूसरी तरफ अंगद और वृंदा मुंबई की बारिश में बुरा फंसेंगे. इसी दौरान दोनों के प्यार की शुरुआत होगी. इस दौरान अंगद वृंदा की जान बचाएगा. अंगद की तरह की कार्तिक भी बारिश में फंस जाएगा और उसके साथ मुन्नी रहती है. तुलसी को जल्द ही पता चल जाएगा कि उसके बेटे को घर की नौकरानी से प्यार हो गया है.
ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड में होती तों सारे स्टार किड्स का काम तमाम कर देतीं, त्रिशाला दत्त की 10 खूबसूरत तस्वीरें
What's Your Reaction?






