Bigg Boss 19: नीलम गिरी हुईं नॉमिनेट तो सपोर्ट में उतरीं आम्रपाली दुबे, फैंस से की वोट की अपील

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' की शुरुआत जितनी धमाकेदार हुई है, उतनी ही तेजी से अब शो में कंटेस्टेंट्स के रिश्ते, लड़ाइयों और नॉमिनेशन का दौर भी देखने को मिल रहा है. इस बार शो में एक से बढ़कर एक सेलेब्रिटी शामिल हुए हैं. जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नीलम गिरी का नाम सबसे अलग है. नीलम अपनी सादगी और अपनेपन से दर्शकों के दिल में जगह बना रही हैं लेकिन शो की स्ट्रेटेजी और घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स की गुटबाजी का असर उन पर भी साफ नजर आ रहा है. पहले ही हफ्ते में नीलम गिरी नॉमिनेट हो गई हैं, जिससे उनके चाहने वालों को झटका लगा है. ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे उनके सपोर्ट में उतरी हैं. नीलम गिरी के सपोर्ट में उतरीं आम्रपाली दुबे आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से नीलम गिरी के लिए वोट की अपील की है. आम्रपाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो बताती हैं कि शूटिंग के बाद उन्होंने सीधे 'बिग बॉस 19' देखा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें नीलम गिरी के नॉमिनेट होने की खबर मिली, उन्होंने तुरंत वोट कर दिया. वीडियो में आम्रपाली कहती हैं- 'मेरा अभी-अभी शूट का पैकअप हुआ है. पैकअप होते ही मैंने कॉस्ट्यूम भी नहीं बदली और सीधे बिग बॉस देखना शुरू कर दिया क्योंकि जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारी इंडस्ट्री की नीलम गिरी वहां गई हैं. मुझे पता चला कि नीलम नॉमिनेट हो गई हैं तो मैंने उन्हें वोट कर दिया है'.           View this post on Instagram                       A post shared by Neelam Giri (@neelamgiri_) नीलम के लिए वोट मांग रहीं आम्रपाली दुबेआम्रपाली दुबे ने अपने फैंस और भोजपुरी दर्शकों से अपील करते हुए कहा- 'मेरा आप सबसे निवेदन है कि आप भी नीलम को वोट करें. उसे बिग बॉस के घर में रहकर अपने आप को साबित करने का समय और मौका दें'. नीलम गिरी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से आम्रपाली का ये वीडियो शेयर किया है. अब आम्रपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस भी इस अपील पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. ये पार्टिसिपेंट्स भी हुए हैं नॉमिनेट 'बिग बॉस 19' के घर में इस हफ्ते काफी उथल-पुथल देखने को मिली. नॉमिनेशन के दौरान घरवालों ने खुलकर एक-दूसरे के नाम लिए और उसके पीछे की वजहें भी बताईं. इस बार नीलम गिरी के साथ जिन अन्य सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है, उनमें तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, प्रणीत मोरे और नतालिया का नाम शामिल है. कई कंटेस्टेंट्स ने नीलम को 'सॉफ्ट टारगेट' बताया और कहा कि वो अभी तक खुद को ठीक से साबित नहीं कर पाई हैं. कुछ ने यह भी आरोप लगाया कि वह दूसरे कंटेस्टेंट्स के असर में रहती हैं और खुद का कोई मजबूत स्टैंड नहीं लेतीं. हालांकि नीलम का कहना है कि वो बराबरी से गेम खेल रही हैं और धीरे-धीरे अपनी जगह बना रही हैं.

Aug 27, 2025 - 18:30
 0
Bigg Boss 19: नीलम गिरी हुईं नॉमिनेट तो सपोर्ट में उतरीं आम्रपाली दुबे, फैंस से की वोट की अपील

टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' की शुरुआत जितनी धमाकेदार हुई है, उतनी ही तेजी से अब शो में कंटेस्टेंट्स के रिश्ते, लड़ाइयों और नॉमिनेशन का दौर भी देखने को मिल रहा है. इस बार शो में एक से बढ़कर एक सेलेब्रिटी शामिल हुए हैं. जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नीलम गिरी का नाम सबसे अलग है.

नीलम अपनी सादगी और अपनेपन से दर्शकों के दिल में जगह बना रही हैं लेकिन शो की स्ट्रेटेजी और घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स की गुटबाजी का असर उन पर भी साफ नजर आ रहा है. पहले ही हफ्ते में नीलम गिरी नॉमिनेट हो गई हैं, जिससे उनके चाहने वालों को झटका लगा है. ऐसे में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे उनके सपोर्ट में उतरी हैं.

नीलम गिरी के सपोर्ट में उतरीं आम्रपाली दुबे 
आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से नीलम गिरी के लिए वोट की अपील की है. आम्रपाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो बताती हैं कि शूटिंग के बाद उन्होंने सीधे 'बिग बॉस 19' देखा है. उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें नीलम गिरी के नॉमिनेट होने की खबर मिली, उन्होंने तुरंत वोट कर दिया.

वीडियो में आम्रपाली कहती हैं- 'मेरा अभी-अभी शूट का पैकअप हुआ है. पैकअप होते ही मैंने कॉस्ट्यूम भी नहीं बदली और सीधे बिग बॉस देखना शुरू कर दिया क्योंकि जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारी इंडस्ट्री की नीलम गिरी वहां गई हैं. मुझे पता चला कि नीलम नॉमिनेट हो गई हैं तो मैंने उन्हें वोट कर दिया है'.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neelam Giri (@neelamgiri_)

नीलम के लिए वोट मांग रहीं आम्रपाली दुबे
आम्रपाली दुबे ने अपने फैंस और भोजपुरी दर्शकों से अपील करते हुए कहा- 'मेरा आप सबसे निवेदन है कि आप भी नीलम को वोट करें. उसे बिग बॉस के घर में रहकर अपने आप को साबित करने का समय और मौका दें'. नीलम गिरी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से आम्रपाली का ये वीडियो शेयर किया है. अब आम्रपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस भी इस अपील पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ये पार्टिसिपेंट्स भी हुए हैं नॉमिनेट 
'बिग बॉस 19' के घर में इस हफ्ते काफी उथल-पुथल देखने को मिली. नॉमिनेशन के दौरान घरवालों ने खुलकर एक-दूसरे के नाम लिए और उसके पीछे की वजहें भी बताईं. इस बार नीलम गिरी के साथ जिन अन्य सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है, उनमें तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, प्रणीत मोरे और नतालिया का नाम शामिल है. कई कंटेस्टेंट्स ने नीलम को 'सॉफ्ट टारगेट' बताया और कहा कि वो अभी तक खुद को ठीक से साबित नहीं कर पाई हैं.

कुछ ने यह भी आरोप लगाया कि वह दूसरे कंटेस्टेंट्स के असर में रहती हैं और खुद का कोई मजबूत स्टैंड नहीं लेतीं. हालांकि नीलम का कहना है कि वो बराबरी से गेम खेल रही हैं और धीरे-धीरे अपनी जगह बना रही हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow