'आलिया भट्ट को कॉमन सेंस नहीं है क्या?' एक्ट्रेस पर क्यों भड़कीं पायल रोहतगी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में अपने नए अंडर कंस्ट्रक्शन घर की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने वालों पर भड़कती दिखी थीं. आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया था. अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने आलिया की पोस्ट पर रिएक्ट किया है. पायल के मुताबिक किसी के घर की लोकेशन शेयर करना प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं माना जाता है. पायल रोहतगी ने आलिया भट्ट की उस खबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने नए घर का वीडियो बनाने को प्राइवेसी का उल्लंघन बताया है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ये प्राइवेसी का उल्लंघन में नहीं आता है. आपके पति या किसी दूसरे पुरुष के साथ आपका सेक्शुअल एक्टर प्राइवेसी का उल्लंघन है.' 'प्लीज लॉजिक का इस्तेमाल करें...'पायल रोहतगी ने एक और स्टोरी में आलिया भट्ट को टैग करते हुए लिखा- 'अपने घर की लोकेशन शेयर करना प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं है. उम्मीद है आपको बेसिक सेंस होगा. इंफ्लुएंसर्स सड़कों पर (पब्लिकली) वीडियो बनाते हैं, और बैकग्राउंड में घर होते हैं. आप जितना अफोर्ड कर सकें, सिक्योरिटी और कैमरे लगवाएं, लेकिन प्लीज लॉजिक का इस्तेमाल करें. ये इतिहास नहीं, बल्कि कॉमन सेंस है.'   आलिया भट्ट ने कही थी ये बात बता दें कि 26 अगस्त को आलिया भट्ट ने एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था- 'मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित है. कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी और के घर का नजारा दिखता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि किसी को प्राइवेट घरों की वीडियो बनाने और उन्हें ऑनलाइन डालने का राइट है. हमारे अंडर कंस्ट्रक्शन घर का एक वीडियो हमारी जानकारी या सहमति के बिना, कई पब्लिकेशन्स ने रिकॉर्ड और पब्लिश किया है. ये साफ तौर पर प्राइवेसी का उल्लंघन और ये एक सीरियस सिक्योरिटी का इशू है.'             View this post on Instagram                       A post shared by Alia Bhatt ???? (@aliaabhatt) आलिया ने आगे लिखा था- 'बिना परमिशन के किसी के पर्सनल स्पेस का वीडियो बनाना या उसकी तस्वीरें लेना कंटेंट नहीं है. ये एक उल्लंघन है. इसे कभी भी नॉर्मल नहीं माना जाना चाहिए. जरा सोचिए, क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के पब्लिकली शेयर किया जाना बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा.'

Aug 27, 2025 - 20:30
 0
'आलिया भट्ट को कॉमन सेंस नहीं है क्या?' एक्ट्रेस पर क्यों भड़कीं पायल रोहतगी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में अपने नए अंडर कंस्ट्रक्शन घर की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने वालों पर भड़कती दिखी थीं. आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इसे प्राइवेसी का उल्लंघन बताया था. अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने आलिया की पोस्ट पर रिएक्ट किया है. पायल के मुताबिक किसी के घर की लोकेशन शेयर करना प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं माना जाता है.

पायल रोहतगी ने आलिया भट्ट की उस खबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने नए घर का वीडियो बनाने को प्राइवेसी का उल्लंघन बताया है. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ये प्राइवेसी का उल्लंघन में नहीं आता है. आपके पति या किसी दूसरे पुरुष के साथ आपका सेक्शुअल एक्टर प्राइवेसी का उल्लंघन है.'

'प्लीज लॉजिक का इस्तेमाल करें...'
पायल रोहतगी ने एक और स्टोरी में आलिया भट्ट को टैग करते हुए लिखा- 'अपने घर की लोकेशन शेयर करना प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं है. उम्मीद है आपको बेसिक सेंस होगा. इंफ्लुएंसर्स सड़कों पर (पब्लिकली) वीडियो बनाते हैं, और बैकग्राउंड में घर होते हैं. आप जितना अफोर्ड कर सकें, सिक्योरिटी और कैमरे लगवाएं, लेकिन प्लीज लॉजिक का इस्तेमाल करें. ये इतिहास नहीं, बल्कि कॉमन सेंस है.'
 
आलिया भट्ट ने कही थी ये बात
बता दें कि 26 अगस्त को आलिया भट्ट ने एक पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने लिखा था- 'मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित है. कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी और के घर का नजारा दिखता है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि किसी को प्राइवेट घरों की वीडियो बनाने और उन्हें ऑनलाइन डालने का राइट है. हमारे अंडर कंस्ट्रक्शन घर का एक वीडियो हमारी जानकारी या सहमति के बिना, कई पब्लिकेशन्स ने रिकॉर्ड और पब्लिश किया है. ये साफ तौर पर प्राइवेसी का उल्लंघन और ये एक सीरियस सिक्योरिटी का इशू है.'
 
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt ???? (@aliaabhatt)

आलिया ने आगे लिखा था- 'बिना परमिशन के किसी के पर्सनल स्पेस का वीडियो बनाना या उसकी तस्वीरें लेना कंटेंट नहीं है. ये एक उल्लंघन है. इसे कभी भी नॉर्मल नहीं माना जाना चाहिए. जरा सोचिए, क्या आप अपने घर के अंदर के वीडियो को बिना आपकी जानकारी के पब्लिकली शेयर किया जाना बर्दाश्त करेंगे? हममें से कोई भी ऐसा नहीं करेगा.'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow