फिल्मी अंदाज में अपने मामा गोविंदा से मिलाप चाहते हैं कृष्णा अभिषेक, जताई ये इच्छा
टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे हैं. कभी दोनों के बी...
हम साथ वापस जरूर आएंगे इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान कॉमेडियन कृष्णा कहते हैं, "वह मेरे मामा हैं और मुझे पता है कि जल्द या बाद में हम एक साथ वापस आएंगे. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि खून पानी से ज्यादा गाढ़ा होता है और इसमें हमें फिर से मिलाने की ताकत होती है.' कृष्णा ये भी कहते हैं कि वह गोविंदा के उनके पास आने का इंतजार कर रहे हैं कि वे उन्हें गालियां दें और उनके बीच चीजों को सुलझाएं.
कृष्णा अपने मामा गोविंदा से इमोशनल रीयूनियन चाहते हैं कॉमेडियन की अपने मामा गोविंदा के साथ एक इमोशनल रियूनियन की इच्छा है. वे कहते हैं कि जिस तरह फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में जया बच्चन और शाहरुख खान की रीयूनियन हुई थी वैसे ही वे अपने मामा के साथ भी चाहते हैं. वे कहते हैं,"मैं ऐसा कुछ हो जाए का इंतजार कर रहा हूं. हम कहीं ना कहीं मिल जाएंगे ऐसे."
दुबई के मॉल में गोविंदा से मिले थे कृष्णा इंटरव्यू के दौरान कृष्णा ने उस समय को याद किया जब वह और गोविंदा दुबई के एक मॉल में मिले थे. कृष्णा हंसते हुए बताते हैं, “एक बार जब मैं खरीदारी कर रहा था तो दुकानदार ने मुझे बताया कि गोविंदा मामा वहीं थे तो मैंने उन्हें देखा. फिर एक फिल्म के सीन की तरह मैं वास्तव में स्लो स्पीड से उनकी ओर दौड़ा और फिर मेरी मामी (गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा) उसी पल आ गईं. ”
8 से 9 साल तक गोविंदा के साथ रहे थे कृष्णा कॉमेडियन ने ये भी कहा कि वह सुनीता मामी को अपनी मां की तरह मानते हैं. उनकी मामी को उनसे नाराज और परेशान होने का पूरा अधिकार है. गोविंदा और सुनीता को अपने फैमिली बताते हुए कृष्णा ने शेयर किया कि वह उनके साथ 8-9 साल तक रहे हैं और उन्हें यकीन है कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा.
What's Your Reaction?