Kingdom Box Office Collection: 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' दोनों को टक्कर देकर आगे निकली 'किंगडम', जानें कमाई
आज बॉलीवुड की 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' दोनों की रिलीज से एक दिन पहले ही तेलुगु फिल्म 'किंगडम' को रिलीज कर मेकर्स ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़त ले ली थी. अब फिल्म दूसरे दिन भी बॉलीवुड की इन हालिया रिलीज की शुरुआती कमाई पर भारी पड़ती दिख रही है. 31 अगस्त को रिलीज हुई 'किंगडम' एक कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. विजय की पुरानी फिल्म 'द फैमिली स्टार' के फ्लॉप होने के बाद ये फिल्म आई है. हालांकि, फिल्म का बज पहले से ही बना हुआ था. इसलिए फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बना ली है. 'किंगडम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिल्मों की कमाई से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 15.75 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी. वहीं दूसरे दिन 5:05 बजे तक फिल्म की कमाई 4.31 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 19.88 करोड़ पहुंच चुका है. बता दें कि ये डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है. 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' पर भारी 'किंगडम' अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने ओपनिंग डे पर अभी तक 2.41 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है तो वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 1.41 करोड़ के आंकड़े पर पहुंची है. ऐसे में हिंदी में कुछ खास कलेक्शन न करने के बावजूद 'किंगडम' सिर्फ साउथ लैंग्वेजेस के सहारे ही इन दोनों फिल्मों की आज की कमाई पर भारी पड़ती दिख रही है. View this post on Instagram A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) 'किंगडम' का बजट और स्टारकास्ट कोईमोई के मुताबिक, ये फिल्म 130 करोड़ के बजट के साथ विजय देवरकोंडा की सबसे महंगी फिल्म है. इसका डायरेक्शन 'जर्सी' डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी ने किया है. फिल्म में विजय देवरकोंडा एक अंडरकवर जासूस बने हुए हैं. भाग्यश्री बोरसे, सत्यदेव और अयप्पा पी शर्मा जैसे एक्टर्स भी फिल्म में अहम रोल में हैं. बता दें कि फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है जिसकी वजह से इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. ये वही हैं जिन्होंने 'कूली' और 'जेलर' जैसी फिल्मों का हिट म्यूजिक दिया है.

आज बॉलीवुड की 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' दोनों की रिलीज से एक दिन पहले ही तेलुगु फिल्म 'किंगडम' को रिलीज कर मेकर्स ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़त ले ली थी. अब फिल्म दूसरे दिन भी बॉलीवुड की इन हालिया रिलीज की शुरुआती कमाई पर भारी पड़ती दिख रही है.
31 अगस्त को रिलीज हुई 'किंगडम' एक कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. विजय की पुरानी फिल्म 'द फैमिली स्टार' के फ्लॉप होने के बाद ये फिल्म आई है. हालांकि, फिल्म का बज पहले से ही बना हुआ था. इसलिए फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग लेने के बाद दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बना ली है.
'किंगडम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्मों की कमाई से जुड़ा डेटा रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 15.75 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग ली थी. वहीं दूसरे दिन 5:05 बजे तक फिल्म की कमाई 4.31 करोड़ रुपये हो चुकी है.
फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 19.88 करोड़ पहुंच चुका है. बता दें कि ये डेटा अभी फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' पर भारी 'किंगडम'
- अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' ने ओपनिंग डे पर अभी तक 2.41 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है तो वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 1.41 करोड़ के आंकड़े पर पहुंची है.
- ऐसे में हिंदी में कुछ खास कलेक्शन न करने के बावजूद 'किंगडम' सिर्फ साउथ लैंग्वेजेस के सहारे ही इन दोनों फिल्मों की आज की कमाई पर भारी पड़ती दिख रही है.
View this post on Instagram
'किंगडम' का बजट और स्टारकास्ट
कोईमोई के मुताबिक, ये फिल्म 130 करोड़ के बजट के साथ विजय देवरकोंडा की सबसे महंगी फिल्म है. इसका डायरेक्शन 'जर्सी' डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी ने किया है. फिल्म में विजय देवरकोंडा एक अंडरकवर जासूस बने हुए हैं. भाग्यश्री बोरसे, सत्यदेव और अयप्पा पी शर्मा जैसे एक्टर्स भी फिल्म में अहम रोल में हैं.
बता दें कि फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है जिसकी वजह से इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. ये वही हैं जिन्होंने 'कूली' और 'जेलर' जैसी फिल्मों का हिट म्यूजिक दिया है.
What's Your Reaction?






