पाकिस्तानी इवेंट में चीफ गेस्ट बनने जा रहे थे कार्तिक आर्यन? FWICE की चेतावनी के बाद एक्टर ने दी सफाई

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वो पाकिस्तानी इवेंट 'आजादी उत्सव' में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने वाले हैं. ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक्टर को लेटर लिखकर चेतावनी दी कि वो इस इवेंट का हिस्सा ना बनें. अब कार्तिक आर्यन ने इस मामले पर सफाई दी है और बताया है कि उनका ऐसे किसी इवेंट को अटेंड करने का कोई प्लान नहीं है. कार्तिक आर्यन की टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें लिखा है- 'कार्तिक आर्यन किसी भी तरह से इस इवेंट से जुड़े नहीं हैं. उन्होंने इस इवेंट में हिस्सा लेने की कभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. हमने ऑर्गनाइजर्स से कॉन्टैक्ट किया है और उनके नाम और तस्वीर वाले सभी प्रमोशनल पोस्टर को हटाने की रिक्वेस्ट की है.'           View this post on Instagram                       A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) FWICE ने दी थी चेतावनीFWICE ने पहले कार्तिक आर्यन को एक लेटर लिखकर चेताया था. इसमें लिखा था- 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) गहरी चिंता और जिम्मेदारी के साथ आपके ध्यान में 15 अगस्त 2025 को ह्यूस्टन, अमेरिका में होने वाले आजादी उत्सव - भारतीय स्वतंत्रता दिवस नाम के एक इवेंट में आपकी भागीदारी से जुड़ा एक मामला लाता है. अटैच्ड पोस्टर के मुताबिक आपको इस इवेंट के चीफ गेस्ट के तौर दिखाया जा रहा है.' 'ये खास इवेंट एक पाकिस्तानी रेस्तरां...'लेटर में आगे लिखा था- 'भले ही ऐसे इवेंट्स विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए गर्व और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का जरिया होते हैं. लेकिन हमें आपको ये बताते हुए अफसोस हो रहा है कि ये खास इवेंट एक पाकिस्तानी रेस्तरां, आगाज रेस्तरां एंड कैटरिंग, जिसके मालिक मिस्टर शौकत मारेडिया हैं, होस्ट कर रहे हैं. हमारा मानना है कि आपको ऑर्गनाइजर के बैकग्राउंड के बारे में पूरी जानकारी नहीं रही होगी. अगर ऐसा है तो हम आपसे इस इवेंट से अपनी भागीदारी तुरंत वापस लेने की अपील करते हैं.' लेटर में आखिर में लिखा था- 'लेकिन अगर आपको इसकी जानकारी थी, तो ये और भी ज्यादा चिंता की बात है और हम सफाई चाहते हैं. इसके साथ ही ऐसे संगठनों से तुरंत दूरी बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.' कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आए थे. अब वो दिवाली पर रिलीज हो रही एक रोमांटिक फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला लीड रोल में होंगी. इसके अलावा कार्तिक के पास अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' भी है जो 13 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी.

Aug 3, 2025 - 00:30
 0
पाकिस्तानी इवेंट में चीफ गेस्ट बनने जा रहे थे कार्तिक आर्यन? FWICE की चेतावनी के बाद एक्टर ने दी सफाई

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर ऐसी खबरें थीं कि वो पाकिस्तानी इवेंट 'आजादी उत्सव' में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होने वाले हैं. ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने एक्टर को लेटर लिखकर चेतावनी दी कि वो इस इवेंट का हिस्सा ना बनें. अब कार्तिक आर्यन ने इस मामले पर सफाई दी है और बताया है कि उनका ऐसे किसी इवेंट को अटेंड करने का कोई प्लान नहीं है.

कार्तिक आर्यन की टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें लिखा है- 'कार्तिक आर्यन किसी भी तरह से इस इवेंट से जुड़े नहीं हैं. उन्होंने इस इवेंट में हिस्सा लेने की कभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. हमने ऑर्गनाइजर्स से कॉन्टैक्ट किया है और उनके नाम और तस्वीर वाले सभी प्रमोशनल पोस्टर को हटाने की रिक्वेस्ट की है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


FWICE ने दी थी चेतावनी
FWICE ने पहले कार्तिक आर्यन को एक लेटर लिखकर चेताया था. इसमें लिखा था- 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) गहरी चिंता और जिम्मेदारी के साथ आपके ध्यान में 15 अगस्त 2025 को ह्यूस्टन, अमेरिका में होने वाले आजादी उत्सव - भारतीय स्वतंत्रता दिवस नाम के एक इवेंट में आपकी भागीदारी से जुड़ा एक मामला लाता है. अटैच्ड पोस्टर के मुताबिक आपको इस इवेंट के चीफ गेस्ट के तौर दिखाया जा रहा है.'

'ये खास इवेंट एक पाकिस्तानी रेस्तरां...'
लेटर में आगे लिखा था- 'भले ही ऐसे इवेंट्स विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए गर्व और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का जरिया होते हैं. लेकिन हमें आपको ये बताते हुए अफसोस हो रहा है कि ये खास इवेंट एक पाकिस्तानी रेस्तरां, आगाज रेस्तरां एंड कैटरिंग, जिसके मालिक मिस्टर शौकत मारेडिया हैं, होस्ट कर रहे हैं. हमारा मानना है कि आपको ऑर्गनाइजर के बैकग्राउंड के बारे में पूरी जानकारी नहीं रही होगी. अगर ऐसा है तो हम आपसे इस इवेंट से अपनी भागीदारी तुरंत वापस लेने की अपील करते हैं.'

लेटर में आखिर में लिखा था- 'लेकिन अगर आपको इसकी जानकारी थी, तो ये और भी ज्यादा चिंता की बात है और हम सफाई चाहते हैं. इसके साथ ही ऐसे संगठनों से तुरंत दूरी बनाए रखने की उम्मीद करते हैं.'

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट पर कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आए थे. अब वो दिवाली पर रिलीज हो रही एक रोमांटिक फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला लीड रोल में होंगी. इसके अलावा कार्तिक के पास अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' भी है जो 13 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow