Coolie Advance Booking Day 1: 'कूली' की धुआंधार हो रही एडवांस बुकिंग, रिलीज से पहले ही कर ली रिकॉर्ड तोड़ कमाई
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित रजनीकांत की अपकमिंग मेगा रिलीज़ फिल्म 'कूली' साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म की एंडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये साउथ और नॉर्थ दोनों रीजन में धूम मचा रही है. वहीं ये एक्शन एंटरटेनर अब हिंदी पट्टी में भी प्री टिकट सेल में गर्दा उड़ा रही है. चलिए यहां जानते हैं 'कूली' की पहले दिन के लिए अब तक कितनी एडवांस बुकिंग हो चुकी है और इसने रिलीज से पहले कितनी कमाई कर ली है? 'कूली' की कितनी हुई एडवांस बुकिंग? रजनीकांत की 'कूली' का क्रेज रिलीज से पहले ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म का ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से क्लैश होगा. बावजूद इसके 'कूली' का हाईप पीक पर है और फैंस फर्स्ट डे फिल्म को देखने के लिए धुआंधार टिकट बुकिंग कर रहे हैं. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'कूली' ने तमिल भाषा में 2डी फॉर्मेट में अब तक 8 लाख 11 हजार 46 टिकटों की प्री सेल की है., हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 15 हजार 844 टिकट की प्री बुकिंग हुई है. तेलुगु में कुली के अब तक 9 हजार 67 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. कन्नड़ में फिल्म की अब तक 929 टिकटों की प्री सेल हुई है. इसी के साथ पूरे देश में कुली के अब तक 8 लाख 36 हजार 886 टिकटों की एडवांस बुकिंग बो चुकी है. जिसके इसने अब तक 17.73 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ कुली ने 24.31 करोड़ की सेल कर ली है. बंपर ओपनिंग कर सकती है 'कूली' 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली 'कूली' की एडवांस बुकिंग शानदार है अभी इसकी रिलीज में दो दिन बचे हैं इस दौरान इसकी प्री सेल में जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद है. इसी के साथ ये फिल्म दुनिया भर में रिलीज के बाद तबाही मचा सकती है. सभी भाषाओं में प्री-सेल्स बेहतरीन हैं. वहीं एक्सपर्ट का का अनुमान है कि पहले दिन दुनिया भर में इसकी कमाई लगभग 140 करोड़ रुपये होगी. यह फिल्म लियो के अब तक के सबसे बड़े कॉलीवुड ओपनर के रिकॉर्ड को भी चुनौती देगी. ये एक ऐसा कंप्टीशन है जो हाल के वर्षों में बॉक्स ऑफिस पर सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक बन सकता है. रजनीकांत की धमाकेदार वापसी की उम्मीदरजनीकांत, को आखिरी बार वेट्टैयान में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं अब सुपरस्टार की 'कूली' से धमाकेदार वापसी की उम्मीद की जा रही है. वहीं लोकेश कनगराज लगातार बड़ी हिट फ़िल्में देने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं. दिलचस्प बात ये है कि, उन्होंने अपनी फ़िल्मों के बीच दो साल का ब्रेक बनाए रखा है, लियो अक्टूबर 2023 में रिलीज़ होगी और 'कूली' अब सिर्फ़ 22 महीने बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. अगर 'कूली' शुरुआती उम्मीदों पर खरी उतरती है, तो इसकी एक्स्टेंडेड ग्लोबल वीकेंड की कुल कमाई 400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. ये 2.0 से भी आगे जा सकती है, जिससे यह इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली कॉलीवुड फ़िल्म बन सकती है. हालांकि देखने वाली बात होगी कि 'कूली' रिलीज के बाद कैसा परफॉर्म कर पाती है. 'कूली' स्टार कास्ट 'कूली' में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहिर, आमिर खान, उपेंद्र और श्रुति हासन जैसे सितारों ने अहम रोल प्ले किया है. ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित रजनीकांत की अपकमिंग मेगा रिलीज़ फिल्म 'कूली' साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं फिल्म की एंडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ये साउथ और नॉर्थ दोनों रीजन में धूम मचा रही है. वहीं ये एक्शन एंटरटेनर अब हिंदी पट्टी में भी प्री टिकट सेल में गर्दा उड़ा रही है. चलिए यहां जानते हैं 'कूली' की पहले दिन के लिए अब तक कितनी एडवांस बुकिंग हो चुकी है और इसने रिलीज से पहले कितनी कमाई कर ली है?
'कूली' की कितनी हुई एडवांस बुकिंग?
रजनीकांत की 'कूली' का क्रेज रिलीज से पहले ही दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म का ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से क्लैश होगा. बावजूद इसके 'कूली' का हाईप पीक पर है और फैंस फर्स्ट डे फिल्म को देखने के लिए धुआंधार टिकट बुकिंग कर रहे हैं. वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक
- 'कूली' ने तमिल भाषा में 2डी फॉर्मेट में अब तक 8 लाख 11 हजार 46 टिकटों की प्री सेल की है.,
- हिंदी भाषा में फिल्म के अब तक 15 हजार 844 टिकट की प्री बुकिंग हुई है.
- तेलुगु में कुली के अब तक 9 हजार 67 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है.
- कन्नड़ में फिल्म की अब तक 929 टिकटों की प्री सेल हुई है.
- इसी के साथ पूरे देश में कुली के अब तक 8 लाख 36 हजार 886 टिकटों की एडवांस बुकिंग बो चुकी है. जिसके इसने अब तक 17.73 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है.
- वहीं ब्लॉक सीटों के साथ कुली ने 24.31 करोड़ की सेल कर ली है.
बंपर ओपनिंग कर सकती है 'कूली'
14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली 'कूली' की एडवांस बुकिंग शानदार है अभी इसकी रिलीज में दो दिन बचे हैं इस दौरान इसकी प्री सेल में जबरदस्त इजाफा होने की उम्मीद है. इसी के साथ ये फिल्म दुनिया भर में रिलीज के बाद तबाही मचा सकती है. सभी भाषाओं में प्री-सेल्स बेहतरीन हैं. वहीं एक्सपर्ट का का अनुमान है कि पहले दिन दुनिया भर में इसकी कमाई लगभग 140 करोड़ रुपये होगी. यह फिल्म लियो के अब तक के सबसे बड़े कॉलीवुड ओपनर के रिकॉर्ड को भी चुनौती देगी. ये एक ऐसा कंप्टीशन है जो हाल के वर्षों में बॉक्स ऑफिस पर सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक बन सकता है.
रजनीकांत की धमाकेदार वापसी की उम्मीद
रजनीकांत, को आखिरी बार वेट्टैयान में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी. वहीं अब सुपरस्टार की 'कूली' से धमाकेदार वापसी की उम्मीद की जा रही है. वहीं लोकेश कनगराज लगातार बड़ी हिट फ़िल्में देने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं. दिलचस्प बात ये है कि, उन्होंने अपनी फ़िल्मों के बीच दो साल का ब्रेक बनाए रखा है, लियो अक्टूबर 2023 में रिलीज़ होगी और 'कूली' अब सिर्फ़ 22 महीने बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
अगर 'कूली' शुरुआती उम्मीदों पर खरी उतरती है, तो इसकी एक्स्टेंडेड ग्लोबल वीकेंड की कुल कमाई 400 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. ये 2.0 से भी आगे जा सकती है, जिससे यह इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली कॉलीवुड फ़िल्म बन सकती है. हालांकि देखने वाली बात होगी कि 'कूली' रिलीज के बाद कैसा परफॉर्म कर पाती है.
'कूली' स्टार कास्ट
'कूली' में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सौबिन शाहिर, आमिर खान, उपेंद्र और श्रुति हासन जैसे सितारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल
What's Your Reaction?






