Anupama Spoiler: तोषू को राखी बांधने से इंकार करेगी पाखी, इन धमाकेदार ट्विस्ट से बदलेगी 'अनुपमा' की कहानी
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में अभी तक दिखाया गया कि सरिता ताई को पाखी ने बेवजह फंसा दिया था. जब ये सच्चाई अनुपमा के सामने आई तो पाखी और राही पर उसका गुस्सा फूटा. लेकिन, शो का ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ अभी तो मेन ट्विस्ट बाकी है. सरिता के सामने पाखी को अनुपमा काफी जलील करने वाली है. पाखी से अनुपमा कहेगी कि उसे ऐसे ही किसी पर कोई आरोप नहीं लगाना चाहिए. उसके बाद पाखी कहती है कि उसे गरीब लोगों से नफरत है. पाखी को अनुपमा घुटनों के बल बैठा माफी मांगने के लिए कहेगी. मजबूरी में पाखी को सरिता ताई से माफी मांगनी पड़ेगी. अनुपमा और राही में होगी लड़ाई उसके बाद देखने को मिलेगा कि अनुपमा राही पर भड़क जाएगी. राही कहेगी कि वो सरिता ताई से माफी नहीं मांगेगी. ऐसे में अनुपमा राही की जमकर क्लास लगाने वाली है. दोनों में जमकर लड़ाई भी होती है. इस बार परिवार के लोग सरिता ताई को सपोर्ट करते नजर आएंगे. इसी बीच सोशल मीडिया पर राही और पाखी का वीडियो वायरल हो जाएगा. वीडियो देख लोग जान जाएंगे कि पाखी और राही अनुपमा को बहुत ज्यादा परेशान करते हैं. इसी बीच अनुपमा को छोड़ डांस रानीज चली जाएंगी. हालांकि, अनुपमा अपनी सहेलियों को मना लेती है. उसके बाद रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. तोषू को राखी बांधने से इंकार करेगी पाखी सभी डांस रानीज अनुपमा को राखी बांधती हैं. तो वहीं पाखी तोषू को राखी बांधने से इंकार कर देती है. उसका कहना है कि तोषू उसे कभी प्रोटेक्ट नहीं करता. जब उसे उसके सपोर्ट की जरूरत होती है वो दूसरो के सामने उसकी पोल खोल देता है. दूसरी तरफ, फिनाले में राही और पाखी को अनुपमा हरा देगी. इसी बीच राही बीमार हो जाएगी. राही को पता चलेगा कि वो प्रेग्नेंट है, ये बात सुन अनुपमा खुश हो जाएगी. ये भी पढ़ें:- 90 के दशक के इस पॉपुलर गाने की वजह से देशभर में कई लोग क्यों हुए थे गिरफ्तार? वजह जान चौंक जाएंगे

रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में अभी तक दिखाया गया कि सरिता ताई को पाखी ने बेवजह फंसा दिया था. जब ये सच्चाई अनुपमा के सामने आई तो पाखी और राही पर उसका गुस्सा फूटा. लेकिन, शो का ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ अभी तो मेन ट्विस्ट बाकी है. सरिता के सामने पाखी को अनुपमा काफी जलील करने वाली है.
पाखी से अनुपमा कहेगी कि उसे ऐसे ही किसी पर कोई आरोप नहीं लगाना चाहिए. उसके बाद पाखी कहती है कि उसे गरीब लोगों से नफरत है. पाखी को अनुपमा घुटनों के बल बैठा माफी मांगने के लिए कहेगी. मजबूरी में पाखी को सरिता ताई से माफी मांगनी पड़ेगी.
अनुपमा और राही में होगी लड़ाई
उसके बाद देखने को मिलेगा कि अनुपमा राही पर भड़क जाएगी. राही कहेगी कि वो सरिता ताई से माफी नहीं मांगेगी. ऐसे में अनुपमा राही की जमकर क्लास लगाने वाली है. दोनों में जमकर लड़ाई भी होती है. इस बार परिवार के लोग सरिता ताई को सपोर्ट करते नजर आएंगे.
इसी बीच सोशल मीडिया पर राही और पाखी का वीडियो वायरल हो जाएगा. वीडियो देख लोग जान जाएंगे कि पाखी और राही अनुपमा को बहुत ज्यादा परेशान करते हैं. इसी बीच अनुपमा को छोड़ डांस रानीज चली जाएंगी. हालांकि, अनुपमा अपनी सहेलियों को मना लेती है. उसके बाद रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है.
तोषू को राखी बांधने से इंकार करेगी पाखी
सभी डांस रानीज अनुपमा को राखी बांधती हैं. तो वहीं पाखी तोषू को राखी बांधने से इंकार कर देती है. उसका कहना है कि तोषू उसे कभी प्रोटेक्ट नहीं करता. जब उसे उसके सपोर्ट की जरूरत होती है वो दूसरो के सामने उसकी पोल खोल देता है. दूसरी तरफ, फिनाले में राही और पाखी को अनुपमा हरा देगी. इसी बीच राही बीमार हो जाएगी. राही को पता चलेगा कि वो प्रेग्नेंट है, ये बात सुन अनुपमा खुश हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:- 90 के दशक के इस पॉपुलर गाने की वजह से देशभर में कई लोग क्यों हुए थे गिरफ्तार? वजह जान चौंक जाएंगे
What's Your Reaction?






