अनुपमा से क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की मैच हुई टीआरपी, प्रोड्यूसर राजन शाही बोले- गलत प्रोजेक्शन

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 और अनुपमा के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के पहले हफ्ते की टीआरपी के बाद से अनुपमा के मेकर्स कुछ नाराज से दिख रहे हैं. दरअसल, जब 30वें हफ्तें की टीआरपी रिपोर्ट आई तो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को नंबर वन शो बताया गया. हालांकि, अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की टीआरपी सेम ही थी.  राजन शाही ने लिखा नोट अब अनुपमा के मेकर राजन शाही ने इसे लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा और पीआर का हिंट दिया. राजन ने लिखा- पीआर टीम का गलत प्रोजेक्शन कभी भी काम नहीं करता है. अनुपमा टीम Thu Thu Thu. सत्यमेव जयते. हालांकि, 30वें हफ्ते की टीआरपी की बात करें तो इसमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिल थे. वहीं अनुपमा को भी 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले थे. दोनों शोज के नंबर सेम होने के बावजूद ऐसी खबरें आईं कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने अनुपमा को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में स्मृति ईरानी लीड रोल में हैं. वहीं अमर उपाध्याय मेल लीड रोल में हैं. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में सास-बहू ड्रामा से ज्यादा एक मां के स्ट्रगल पर फोकस किया जा रहा है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि स्मृति की बेटी परी की शादी होने वाली है और इस शादी में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा.  इससे पहले स्मृति ईरानी का बेटा अंगद एक एक्सीडेंट के इल्जाम में जेल तक जा चुका है. हालांकि, अब वो बेगुनाह साबित हो गया है और जेल से बाहर आ गया है.  वहीं अनुपमा की बात करें तो इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. ये भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

Aug 12, 2025 - 08:30
 0
अनुपमा से क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की मैच हुई टीआरपी, प्रोड्यूसर राजन शाही बोले- गलत प्रोजेक्शन

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 और अनुपमा के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के पहले हफ्ते की टीआरपी के बाद से अनुपमा के मेकर्स कुछ नाराज से दिख रहे हैं. दरअसल, जब 30वें हफ्तें की टीआरपी रिपोर्ट आई तो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को नंबर वन शो बताया गया. हालांकि, अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 की टीआरपी सेम ही थी. 

राजन शाही ने लिखा नोट

अब अनुपमा के मेकर राजन शाही ने इसे लेकर रिएक्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा और पीआर का हिंट दिया. राजन ने लिखा- पीआर टीम का गलत प्रोजेक्शन कभी भी काम नहीं करता है. अनुपमा टीम Thu Thu Thu. सत्यमेव जयते.

हालांकि, 30वें हफ्ते की टीआरपी की बात करें तो इसमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिल थे. वहीं अनुपमा को भी 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले थे. दोनों शोज के नंबर सेम होने के बावजूद ऐसी खबरें आईं कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने अनुपमा को पीछे छोड़ दिया है.


बता दें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में स्मृति ईरानी लीड रोल में हैं. वहीं अमर उपाध्याय मेल लीड रोल में हैं. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. इस शो में सास-बहू ड्रामा से ज्यादा एक मां के स्ट्रगल पर फोकस किया जा रहा है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि स्मृति की बेटी परी की शादी होने वाली है और इस शादी में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा. 

इससे पहले स्मृति ईरानी का बेटा अंगद एक एक्सीडेंट के इल्जाम में जेल तक जा चुका है. हालांकि, अब वो बेगुनाह साबित हो गया है और जेल से बाहर आ गया है. 

वहीं अनुपमा की बात करें तो इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow