स्टोरी नरेशन के बहाने बुलाया अपने घर और फिर...' जब शर्लिन ने साजिद पर लगाए थे ऐसे गंभीर आरोप
11 फरवरी को शर्लिन चोपड़ा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. उन्होंने फिल्में त�...
स्टोरी नरेशन के बहाने अपने घर बुलाया एक इंटरव्यू के दौरान शर्लिन चोपड़ा ने बताया, '2005 में मेरे पिता की मौत हो गई थी. अप्रैल का महीना था. उसी दौरान साजिद खान ने मुझे एक स्टोरी नरेशन के बहाने अपने घर पर बुलाया था. तब मुझे नहीं पता था कि साजिद खान कितना घटिया इंसान है. मैं ये सोचकर उसके पास गई कि वह फराह खान का भाई है, फिल्ममेकर है. बड़ी फिल्में बनाता है. चलो इसके साथ काम करते हैं. उसके साथ जुड़ते हैं'.
मुझे दिखाने लगा अपना प्राइवेट पार्ट
शर्लिन ने आगे बताया कि स्टोरी नरेशन के दौरान साजिद खान अचानक अपना प्राइवेट पार्ट मुझे दिखाने लगता है और कहता है कि क्या तुम इसे टच करोगी? 10 में से कितने नंबर दोगी इसे? मैंने बोला कि अभी कुछ दिनों पहले मैंने अपने पिता को खोया है और ये क्या है? क्या आप मेरे साथ कोई मजाक कर रहे हैं? तो वह बोला कि नहीं ऐसा नहीं है, इसे टच करो. मैं अंदर से हिल गई थी. मैं उस समय 19-20 साल की थी. इतने कम उम्र में मैंने पिता को खोया था. उसे हमदर्दी दिखानी चाहिए. इसकी बजाय वह मुझे प्राइवेट पार्ट दिखा रहा था. मुझे कुछ समझ में नहीं आया कि मैं अब किससे शिकायत करूं.''
मीटू मूवमेंट के बाद बाहर आई सच्चाई
शर्लिन ने कहा, 'मुझे लगा कि ये मेरी गलती है कि मुझे साजिद के घर नहीं जाना चाहिए था. कई साल तक मैंने खुद को कसूरवार माना था, लेकिन जब मीटू मूवमेंट शुरू हुआ तब मुझे पता चला कि साजिद ने कई और महिलाओं के साथ यौन शोषण जैसा गंदा काम किया है.'
What's Your Reaction?