Box Office: 'द बंगाल फाइल्स' तीसरे दिन 'बागी 4' के सामने कितनी कमाई कर रही? यहां जानें
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को आज रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म साथ में रिलीज हुई बाकी सभी फिल्मों 'बागी 4', 'दिल मद्रासी', और 'द कन्ज्यूरिंग' से कमाई के मामले में पीछे रह गई है. फिल्म को बहुत मामूली ओपनिंग मिली. हालांकि, दूसरे दिन दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और अब आज यानी तीसरे दिन फिल्म की कमाई में छुट्टी की वजह से फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. तो चलिए जान लेते हैं फिल्म की अब तक की कमाई. 'द बंगाल फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन का कलेक्शन 2.15 करोड़ रहा. अब तीसरे दिन 4:15 बजे तक फिल्म ने 1.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए 5.31 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. 'द बंगाल फाइल्स' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को सिर्फ 30 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है और इसने 2 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 4.65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बजट निकालने से काफी दूर है 'द बंगाल फाइल्स' फिल्म ने अभी तक अपने बजट का अभी तक करीब 20 प्रतिशत ही निकाल पाई है. हालांकि, आज फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है. अगर फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है और ये मंडे टेस्ट में पास हो पाती है तो हो सकता है कि कुछ अजूबा हो जाए. फिलहाल तो फिल्म की कमाई बहुत ज्यादा एक्साइटिंग नहीं लग रही. View this post on Instagram A post shared by Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) 'द बंगाल फाइल्स' के बारे में इस फिल्म में वही स्टारकास्ट है जिसने विवेक अग्निहोत्री की पिछली ब्लॉकबस्टर 'द कश्मीर फाइल्स' में काम किया था. अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में अहम किरदारों को निभाते नजर आए हैं.

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को आज रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और ये फिल्म साथ में रिलीज हुई बाकी सभी फिल्मों 'बागी 4', 'दिल मद्रासी', और 'द कन्ज्यूरिंग' से कमाई के मामले में पीछे रह गई है.
फिल्म को बहुत मामूली ओपनिंग मिली. हालांकि, दूसरे दिन दिन फिल्म की कमाई बढ़ी और अब आज यानी तीसरे दिन फिल्म की कमाई में छुट्टी की वजह से फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है. तो चलिए जान लेते हैं फिल्म की अब तक की कमाई.
'द बंगाल फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन का कलेक्शन 2.15 करोड़ रहा. अब तीसरे दिन 4:15 बजे तक फिल्म ने 1.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन करते हुए 5.31 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
'द बंगाल फाइल्स' का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को सिर्फ 30 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है और इसने 2 दिनों में सैक्निल्क के मुताबिक, वर्ल्डवाइड 4.65 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
बजट निकालने से काफी दूर है 'द बंगाल फाइल्स'
फिल्म ने अभी तक अपने बजट का अभी तक करीब 20 प्रतिशत ही निकाल पाई है. हालांकि, आज फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है. अगर फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है और ये मंडे टेस्ट में पास हो पाती है तो हो सकता है कि कुछ अजूबा हो जाए. फिलहाल तो फिल्म की कमाई बहुत ज्यादा एक्साइटिंग नहीं लग रही.
View this post on Instagram
'द बंगाल फाइल्स' के बारे में
इस फिल्म में वही स्टारकास्ट है जिसने विवेक अग्निहोत्री की पिछली ब्लॉकबस्टर 'द कश्मीर फाइल्स' में काम किया था. अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म में अहम किरदारों को निभाते नजर आए हैं.
What's Your Reaction?






