Bigg Boss 1 के Winner आजकल कहां हैं? करियर में फ्लॉप हुए, ब्रेन स्ट्रोक के बाद देखिए कैसी है हालत
सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ पहले दिन से ही लोगों का फेवरेट बन गया है. शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट अपने गेम से दर्शकों को खूब इंप्रेस भी कर रहे हैं. लेकिन यहां हम आपके लिए ‘बिग बॉस 19’ की अपडेट नहीं लाए, बल्कि हम आपको शो के पहले सीजन के विनर से मिलवा रहे हैं. जानिए पहला सीजन कब टेलीकास्ट हुआ था और इसे किसने जीता था. कब टेलीकास्ट हुआ था ‘बिग बॉस सीजन 1’ ? इंडिया में ‘बिग बॉस’ की शुरुआत 3 नवंबर 2006 को हुई थी. शो का पहला सीजन सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था. इस सीजन को बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था. इस सीजन में 15 सेलेब्स ने हिस्सा लिया था. इस लिस्ट में राहुल रॉय, कैरल ग्रेसियस, रवि किशन, राखी सावंत, अमित साध, रूपाली गांगुली, बाबा सहगल, रागिनी शेट्टी, दीपक तिजोरी, अनुपमा वर्मा, आर्यन वैद, कश्मीरा शाह, दीपक पाराशर, बॉबी डार्लिंग, सलिल अंकोला का नाम शामिल है. View this post on Instagram A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) कौन बना था ‘बिग बॉस सीजन 1’ का विनर? शो के पहले सीजन को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ के हीरो राहुल रॉय ने जीता था. एक्टर को उस दौरान बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी भी मिली थी. हालांकि ये फेम राहुल के कुछ खास काम नहीं आया और वो धीरे-धीरे ग्लैमरस वर्ल्ड से दूर हो गए. View this post on Instagram A post shared by Rahul Roy (@officialrahulroy) राहुल रॉय को हुआ था ब्रेन स्ट्रोक फिर साल 2020 में ये खबर सामने आई कि राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आया था. हालांकि अब उनकी हालत ठीक है. एक्टर अब अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं. वो एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन कभी-कभी रिएलिटी शोज में नजर आते हैं. इसके अलावा राहुल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. जहां वो वक्त-वक्त में फैंस के साथ अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर करते हैं. ये भी पढ़ें - एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर भड़कीं दलजीत कौर, एक्टर नहीं उठा रहे बेटे की जिम्मेदारी!

सलमान खान का टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ पहले दिन से ही लोगों का फेवरेट बन गया है. शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट अपने गेम से दर्शकों को खूब इंप्रेस भी कर रहे हैं. लेकिन यहां हम आपके लिए ‘बिग बॉस 19’ की अपडेट नहीं लाए, बल्कि हम आपको शो के पहले सीजन के विनर से मिलवा रहे हैं. जानिए पहला सीजन कब टेलीकास्ट हुआ था और इसे किसने जीता था.
कब टेलीकास्ट हुआ था ‘बिग बॉस सीजन 1’ ?
इंडिया में ‘बिग बॉस’ की शुरुआत 3 नवंबर 2006 को हुई थी. शो का पहला सीजन सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था. इस सीजन को बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था. इस सीजन में 15 सेलेब्स ने हिस्सा लिया था. इस लिस्ट में राहुल रॉय, कैरल ग्रेसियस, रवि किशन, राखी सावंत, अमित साध, रूपाली गांगुली, बाबा सहगल, रागिनी शेट्टी, दीपक तिजोरी, अनुपमा वर्मा, आर्यन वैद, कश्मीरा शाह, दीपक पाराशर, बॉबी डार्लिंग, सलिल अंकोला का नाम शामिल है.
View this post on Instagram
कौन बना था ‘बिग बॉस सीजन 1’ का विनर?
शो के पहले सीजन को ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ के हीरो राहुल रॉय ने जीता था. एक्टर को उस दौरान बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी भी मिली थी. हालांकि ये फेम राहुल के कुछ खास काम नहीं आया और वो धीरे-धीरे ग्लैमरस वर्ल्ड से दूर हो गए.
View this post on Instagram
राहुल रॉय को हुआ था ब्रेन स्ट्रोक
फिर साल 2020 में ये खबर सामने आई कि राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आया था. हालांकि अब उनकी हालत ठीक है. एक्टर अब अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रहे हैं. वो एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन कभी-कभी रिएलिटी शोज में नजर आते हैं. इसके अलावा राहुल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. जहां वो वक्त-वक्त में फैंस के साथ अपनी तस्वीरें औऱ वीडियोज शेयर करते हैं.
ये भी पढ़ें -
एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर भड़कीं दलजीत कौर, एक्टर नहीं उठा रहे बेटे की जिम्मेदारी!
What's Your Reaction?






