'कुंभ में मेरे बॉडीगार्ड ने पुलिस को बचाया', तान्या मित्तल का बिग बॉस में दिखा एटीट्यूड, घरवालों ने बोला फेक और किया नॉमिनेट
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल जब से बिग बॉस 19 के घर में पहुंची हैं तब से खबरों में हैं. सोशल मीडिया पर उके वीडियोज वायरल हैं. घर में वो कभी किसी को डांट रही हैं, तो कभी किसी से पंगा ले रही हैं. वहीं वो अपनी लाइफस्टाइल के बारे में भी बढ़-चढ़कर बोल रही हैं. तान्या ने बताया कि उन्हें घर में सभी बॉस बोलते हैं. 'कोई नाम लेकर बुलाए पसंद नहीं' तान्या ने मृदुल से कहा, 'मुझे तुम मैम बोल सकते हो. मुझे यहां लोग नाम ले रहे हैं पसंद नहीं है. मुझे घर पर भी सब बॉस बोलते हैं. मेरा भाई मुझे बॉस बोलता है. मुझे ये बहुत पसंद है. लड़कियों को इज्जत आसानी से नहीं मिलती है तो दवाब देकर लेनी पड़ती है.' #TanyaMittal claim her bodyguard saved 1000+ people in kumbh.#BiggBoss19 pic.twitter.com/Tz5EOvVPb7 — Khabri ???? (@real_khabri_1) August 26, 2025 'मेरे बॉडीगार्ड ने पुलिस की जान बचाई' वहीं इसके अलावा एक बातचीत में तान्या ने बताया कि वो हमेशा से बॉडीगार्ड लेकर चलती हैं. उनके घर में ये हमेशा से रहा है. इसीलिए उन्हें अजीब नहीं लगता है. इस पर जीशान ने तान्या से कहा- जब खतरे में होते हैं तो बॉडीगार्ड ही सबसे पहले भागते हैं. इस पर तान्या ने कहा मेरे बॉडीगार्ड ने 100 लोगों की कुंभ में जान बचाई थी. उन्होंने पुलिस की भी जान बचाई थी. मेरी सिक्योरिटी ट्रेन्ड है. अटैक की धमकी अभी तक नहीं है, लेकिन उसके आने का इंतजार थोड़ी न करेंगे. हमारे लिए ये नॉर्मल लाइफ है. इसके अलावा तान्या ने ये भी कहा कि एक्ट्रेसेस बिग बॉस तक आने के लिए पता नहीं क्या-क्या करती हैं और मैं साड़ी पहनकर यहां पहुंची हूं. तो उनकी इस बात को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनके कैमरे पर ब्लाउज और साड़ी पहनने के वीडियो शेयर कर रहे हैं. तान्या मित्तल को घरवालों ने बताया बनावटी तान्या मित्तल को नॉमिनेशन प्रोसेस में फेक बताया गया और उन्हें नॉमिनेट किया गया. तान्या को गौरव खन्ना, अश्नूर कौर, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी जैसे स्टार्स ने नॉमिनेट किया. ये भी पढ़ें- संजय दत्त की 3 शादियों से कितने बच्चे? बड़ी बेटी की उम्र तो 37 साल, जानें फैमिली के बारे में सब कुछ

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल जब से बिग बॉस 19 के घर में पहुंची हैं तब से खबरों में हैं. सोशल मीडिया पर उके वीडियोज वायरल हैं. घर में वो कभी किसी को डांट रही हैं, तो कभी किसी से पंगा ले रही हैं. वहीं वो अपनी लाइफस्टाइल के बारे में भी बढ़-चढ़कर बोल रही हैं. तान्या ने बताया कि उन्हें घर में सभी बॉस बोलते हैं.
'कोई नाम लेकर बुलाए पसंद नहीं'
तान्या ने मृदुल से कहा, 'मुझे तुम मैम बोल सकते हो. मुझे यहां लोग नाम ले रहे हैं पसंद नहीं है. मुझे घर पर भी सब बॉस बोलते हैं. मेरा भाई मुझे बॉस बोलता है. मुझे ये बहुत पसंद है. लड़कियों को इज्जत आसानी से नहीं मिलती है तो दवाब देकर लेनी पड़ती है.'
#TanyaMittal claim her bodyguard saved 1000+ people in kumbh.#BiggBoss19 pic.twitter.com/Tz5EOvVPb7 — Khabri ???? (@real_khabri_1) August 26, 2025
'मेरे बॉडीगार्ड ने पुलिस की जान बचाई'
वहीं इसके अलावा एक बातचीत में तान्या ने बताया कि वो हमेशा से बॉडीगार्ड लेकर चलती हैं. उनके घर में ये हमेशा से रहा है. इसीलिए उन्हें अजीब नहीं लगता है. इस पर जीशान ने तान्या से कहा- जब खतरे में होते हैं तो बॉडीगार्ड ही सबसे पहले भागते हैं. इस पर तान्या ने कहा मेरे बॉडीगार्ड ने 100 लोगों की कुंभ में जान बचाई थी. उन्होंने पुलिस की भी जान बचाई थी. मेरी सिक्योरिटी ट्रेन्ड है. अटैक की धमकी अभी तक नहीं है, लेकिन उसके आने का इंतजार थोड़ी न करेंगे. हमारे लिए ये नॉर्मल लाइफ है.
इसके अलावा तान्या ने ये भी कहा कि एक्ट्रेसेस बिग बॉस तक आने के लिए पता नहीं क्या-क्या करती हैं और मैं साड़ी पहनकर यहां पहुंची हूं. तो उनकी इस बात को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनके कैमरे पर ब्लाउज और साड़ी पहनने के वीडियो शेयर कर रहे हैं.
तान्या मित्तल को घरवालों ने बताया बनावटी
तान्या मित्तल को नॉमिनेशन प्रोसेस में फेक बताया गया और उन्हें नॉमिनेट किया गया. तान्या को गौरव खन्ना, अश्नूर कौर, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी जैसे स्टार्स ने नॉमिनेट किया.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त की 3 शादियों से कितने बच्चे? बड़ी बेटी की उम्र तो 37 साल, जानें फैमिली के बारे में सब कुछ
What's Your Reaction?






