तृप्ति डिमरी के फैंस के लिए बड़ी खबर.. आशिकी 3 में नहीं दिखेगी तृप्ति
संदीप रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसी फिल्म में अभ...
संदीप रेड्डी की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसी फिल्म में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत है और फैंस उनके मासूमियत पर फिदा हो गए हैं. एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी को नई फिल्म में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने अपनी अभिनय से लोगों का दिल जीत है लेकिन लाइमलाइट में नहीं आ सकी. उनकी पिछली फिल्म कला जिसमें इरफान खान के बेटे बाबिल खान का डेब्यू फिल्म था, उसमें तृप्ति ने एक बार फिर अपने अभिनय की परिभाषा दी थी लेकिन सारा लाइमलाइट बाबिल खान पर चला गया. अभिनेत्री ने अपना डेब्यू 2017 ‘द पोस्टर बॉय’ कॉमेडी फिल्म से किया था. उन्होंने और भी कई सारी फिल्मों में काम किया है जैसे ‘बुलबुल’ ,‘कला’, ‘लैला मजनू’. हाल ही में आई फिल्म एनिमल ने उन्हें एक नई पहचान दी इस फिल्म से उनको लाइमलाइट मिला. इसी बीच खबर यह भी आ रही थी की जनता की पसंद तृप्ति दीमरी ‘आशिक 3’ में सिल्वर स्क्रीन पर कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. बीते दिन तृप्ति डिमरी को ‘आशिक 3’ में मेन लीड मिलने की खबर पर उनके फैंस बहुत खुश थे लेकिन मशहूर फिल्म मेकर महेश भट्ट ने इसकी सच्चाई बताई.
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में मुकेश भट्ट से आशिक 3 में तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन के कास्टिंग को लेकर सवाल हुआ. उन्होंने इसे बकवास बताया और कहा किबकवास! यह बिल्कुल झूठ है, मैंने यह क्लियर कर दिया है कि जब तक स्क्रिप्ट और म्यूजिक तैयार नहीं हो जाता, हम कास्टिंग नहीं करेंगे. लेकिन हर कोई उनकी फेमस आशिकी फ्रेंचाइजी को भुनाना चाहता है. यह एक्सेप्टेबल नहीं है, मैं इस महिला से मिला भी नहीं हूं.’ इस खबर से तृप्ति डिमरी के फैंस नाराज हो गए. मुकेश भट्ट ने बताया कि मेल लीड उन्होंने कंफर्म कर लिया है जो की कार्तिक आर्यन है लेकिन स्क्रिप्टिंग और म्यूजिक के पहले कोई भी फीमेल लीड को फाइनल नहीं किया जाएगा. फैंस अपने-अपने पसंदीदा अभिनेत्री को कार्तिक आर्यन के अपोजिट देखने की तमन्ना रखते हैं लेकिन हमने अभी तक किसी भी अभिनेत्री को फाइनल नहीं किया है. अब देख अब फैंस को कार्तिक आर्यन के अपोजिट एक्ट्रेस को देखने का बेसब्री से इंतजार है.
-Daisy
What's Your Reaction?