Bhagya Lakshmi Upcoming Twist: ऋषि और लक्ष्मी का नया आशियाना एक खंडर, और मलिश्का की अगली चाल।
27th September 2023, Mumbai: भाग्यलक्ष्मी की अब तक की कहानी काफी दिलचस्प रही है। जिस पल का भाग�...
27th September 2023, Mumbai: भाग्यलक्ष्मी की अब तक की कहानी काफी दिलचस्प रही है। जिस पल का भाग्य लक्ष्मी फैंस को अब तक तहे दिल से इंतजार था आखिर में वह हो ही गया। पिछले और आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे ऋषि और लक्ष्मी के प्यार भरे लम्हे। वहीं दूसरी ओर मलिश्का और नीलम अब तक इसी सदमे में है कि ऋषि उन दोनों को छोड़कर लक्ष्मी के साथ जा चुका है। अब हम देखेंगे की कैसे नीलम मलिश्का के साथ मिलकर कोई नई चाल चलती है।
भाग्यलक्ष्मी के पिछले एपिसोड में हमने देखा की ऋषि और लक्ष्मी घर ढूंढने के लिए कोशिश करते हैं। ऋषि किसी शानदार नामक शख्स से एक फ्लैट की बात करता है और फिर लक्ष्मी के साथ एक लोंग वॉक पर निकल जाता है वही उसे भूख लगती है। लक्ष्मी के पास कुछ पैसे होते हैं इस वजह से उन्हें खाने की मदद हो जाती है और वह दोनों किसी ठेले पर खड़े होकर पानी पुरी का लुफ्त उठाते हैं। वही ऋषि को उस शख्स का फोन आता है कि घर का इंतजाम नहीं हो पाएगा। किस्मत से वह पानी पुरी वाले की बीवी लक्ष्मी के पहचान की होती है और वह उन्हें अपने घर पर रुकने की इजाजत दे देती है।
कुछ ही देर में ऋषि को उसके पापा और दादी का कॉल आता है पर उन्हें ऋषि अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में कुछ नहीं बताता। वह उनसे झूठ कहता है कि वह और लक्ष्मी उनके एक आलीशान बंगलो में रह रहे हैं और बहुत खुश है। वह ऐसा इसीलिए करता है ताकि वह दोनों उनकी स्थिति के बारे में जान कर टेंशन ना ले। भाग्यलक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे की ऋषि और लक्ष्मी उस खंडर को अपना घर बनाने की कोशिश करते हैं। फिलहाल उन दोनों के पास खाने-पीने की भी सुविधा नहीं होती है ना ही बाकी सुविधा होती है। उस घर में काफी चीजों की कमी होती है मगर ऋषि उसके लिए भी शुक्रगुजार होता है कि आखिर उन्हें एक रहने की जगह तो मिली और उस खंडर में मौजूद खामियों की भी तारीफ करता रहता है।
उस खंडर को घर बनाने के लिए ऋषि और लक्ष्मी मिल के काम में एक दूसरे की मदद करते है। एक ओर लक्ष्मी घर का सामान सवारती है तो दूसरी ओर ऋषि हाथ में झाड़ू लिए सफाई करने को तैनात रहता है दोनों अपने काम में लगे रहते हैं पर तब ही ऋषि को अचानक से छींक आना शुरू हो जाती है। इतने में लक्ष्मी समझ जाती है कि उसे धूल से एलर्जी है और उसे जबरन झाड़ू छीन कर खुद सफाई करने को जुट जाती है। दूसरी ओर हमें देखने को मिलेगा नीलम का दूसरा रूप। नीलम अब भी अपने वचन पर अड़ी है कि वह मलिश्का को ही अपने घर की बहू बनाएंगी और पहले भी मलिश्का ही ओबेरॉय मेंशन की बहू थी।
ऋषि घर छोड़कर जा चुका है लक्ष्मी के साथ एक नई जिंदगी की शुरुआत करने। ऐसी हालत में आखिर नीलम कैसे अपने वचन को पूरा निभाएंगी ? वह कैसे ऋषि और मलिश्का की शादी कराएंगी? ऐसे ही अपडेट्स के लिए बने रहे हमारे साथ द फिल्मी चर्चा।
What's Your Reaction?