Jolly LLB3 Teaser Out: कोर्ट रूम में दो जॉली के बीच छिड़ी जंग, फंस गए जज त्रिपाठी, हंसी का दंगल है 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मच अवेटेड फिल्म  'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में रिलीज होने की तैयारी में हैं. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ये फिल्म जॉली एलएलबी सीरीज़ की तीसरी इंस्टॉलमेंट हैं. वहीं लंबे समय तक फैन्स को इंतजार कराने के बाद, मेकर्स ने आखिरकार आज अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस ब्लैक कॉमेडी लीगल ड्रामा का टीज़र रिलीज़ कर दिया है.  इस बार, यह दो जॉली और उनके द्वारा कोर्ट रूम में मचाए गए बवाल पर बेस्ड है जो जबरदस्त है. कैसा है 'जॉली एलएलबी 3' का टीजरहंसी-मज़ाक से भरपूर 'जॉली एलएलबी 3'  की पहली झलक ही शानदार है. टीजर में, जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) एक बार फिर खुद को तीखे तेवर वाले जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जुगाड़ू जॉली त्यागी (अरशद वारसी) के बीच फंसा हुआ पाते हैं. इसके बाद, दोनों जॉली एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते हैं, और त्रिपाठी का पेशंस जवाब दे जाता है, और दोनों के बीच तीखी बहस, मजाकिया अंदाज़ और कोर्टरूम में मची अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिलता है. जॉली एलएलबी 3 के टीज़र में अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने हैं.  वहीं स्टार स्टूडियोज़ के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने 12 अगस्त, 2025 को टीज़र रिलीज़ की करते हुए पोस्ट में लिखा है, "पहली बार कोर्टरूम में दो दो जॉली, अब होगा कॉमेडी, बवाल और (टकराव) जॉली एलएलबी 3 का टीज़र रिलीज़! जॉली वर्सेज जॉली." वहीं 'जॉली एलएलबी 3' के टीजर रिलीज होने के बाद फैंस अब इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.             View this post on Instagram                       A post shared by @starstudios अपनी भूमिकाओं को दोहराते दिखेंते अक्षय और अरशदटीज़र से कंफर्म हो गया है कि फिल्म में अरशद वारसी एडवोकेट जगदीश त्यागी और अक्षय कुमार एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा की अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे. टीज़र और फिल्म का मुख्य विषय एक मज़ेदार "जॉली वर्सेस जॉली" मुकाबला है. कब रिलीज होगी 'जॉली एलएलबी 3'स्टार स्टूडियो 18 द्वारा प्रेजेंट, सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित और आलोक जैन और अजीत अंधारे द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

Aug 12, 2025 - 12:30
 0
Jolly LLB3 Teaser Out: कोर्ट रूम में दो जॉली के बीच छिड़ी जंग, फंस गए जज त्रिपाठी, हंसी का दंगल है 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मच अवेटेड फिल्म  'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में रिलीज होने की तैयारी में हैं. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ये फिल्म जॉली एलएलबी सीरीज़ की तीसरी इंस्टॉलमेंट हैं. वहीं लंबे समय तक फैन्स को इंतजार कराने के बाद, मेकर्स ने आखिरकार आज अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस ब्लैक कॉमेडी लीगल ड्रामा का टीज़र रिलीज़ कर दिया है.  इस बार, यह दो जॉली और उनके द्वारा कोर्ट रूम में मचाए गए बवाल पर बेस्ड है जो जबरदस्त है.

कैसा है 'जॉली एलएलबी 3' का टीजर
हंसी-मज़ाक से भरपूर 'जॉली एलएलबी 3'  की पहली झलक ही शानदार है. टीजर में, जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) एक बार फिर खुद को तीखे तेवर वाले जॉली मिश्रा (अक्षय कुमार) और जुगाड़ू जॉली त्यागी (अरशद वारसी) के बीच फंसा हुआ पाते हैं. इसके बाद, दोनों जॉली एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करते हैं, और त्रिपाठी का पेशंस जवाब दे जाता है, और दोनों के बीच तीखी बहस, मजाकिया अंदाज़ और कोर्टरूम में मची अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिलता है.

जॉली एलएलबी 3 के टीज़र में अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने हैं.  वहीं स्टार स्टूडियोज़ के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने 12 अगस्त, 2025 को टीज़र रिलीज़ की करते हुए पोस्ट में लिखा है, "पहली बार कोर्टरूम में दो दो जॉली, अब होगा कॉमेडी, बवाल और (टकराव) जॉली एलएलबी 3 का टीज़र रिलीज़! जॉली वर्सेज जॉली." वहीं 'जॉली एलएलबी 3' के टीजर रिलीज होने के बाद फैंस अब इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @starstudios

अपनी भूमिकाओं को दोहराते दिखेंते अक्षय और अरशद
टीज़र से कंफर्म हो गया है कि फिल्म में अरशद वारसी एडवोकेट जगदीश त्यागी और अक्षय कुमार एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा की अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे. टीज़र और फिल्म का मुख्य विषय एक मज़ेदार "जॉली वर्सेस जॉली" मुकाबला है.

कब रिलीज होगी 'जॉली एलएलबी 3'
स्टार स्टूडियो 18 द्वारा प्रेजेंट, सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित और आलोक जैन और अजीत अंधारे द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow