460 दिनों तक टिकी रही थी ये 70 लाख में बनी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर की थी 100 गुना कमाई, रिकॉर्ड तोड़ने में लग गए पूरे 12 साल
फिल्ममेकर आज के समय में बड़े बजट की फिल्में बना रहे हैं. मगर इन बड़े बजट की फिल्मों की कोई गारंटी नहीं है. ये फिल्म लोगों को पसंद आती है या नहीं. अगर ये लोगों को पसंद आ भी जाती है तो बजट इतना हाई होता है कि उसे पूरा करके ही फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन हो जाता है. फिल्म बजट से थोड़ी ही ज्यादा कमाई कर पाती है. मगर कुछ ऐसी लो बजट फिल्में हैं जो लोगों को इतनी पसंद आ जाती हैं कि अपने बजट का कई गुना कलेक्शन कर लेती हैं. ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताते हैं. हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो एक कन्नड़ फिल्म है, इसका नाम मुंगारू मले है. मुंगारू मले में कोई बड़े स्टार्स नजर नहीं आए थे. 2006 में आई इस फिल्म में पूजा गांधी और गणेश अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो बहुत ही कम बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 100 गुना कमाई की थी. 70 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई मुंगारू मले की बात करें तो ये फिल्म सिर्फ 70 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने सिनेमाघरों पर इतना हंगामा मचा दिया था कि फिल्म देखने वालों की लाइन लग गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 75 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं सिर्फ कर्नाटक में 57 करोड़ कमा लिएथे. मुंगारू मले की जलवा दुनियाभर में था. जो भी इस फिल्म को देख रहा था वो इसका दीवाना हो जा रहा था. 12 साल बाद टूटा रिकॉर्ड मुंगारू मले सिनेमाघरों पर लंबे समय तक टिकी रहने वाली फिल्म है. ये बेंगलुरु के पीवीआर में 460 दिनों तक लगी रही थी. एक साल तक किसी कन्नड़ फिल्म का लगे रहना बहुत ही बड़ी बात है. मुंगारू मले का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड 12 सालों तक टिका रहा था. जिसे केजीएफ 1 तोड़ा था. मुंगारू मले को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद है. ये भी पढ़ें: रोते हुए धनश्री वर्मा ने दी बप्पा को विदाई, विसर्जन से पहले मां-पापा के साथ ऐसे दिए पोज

फिल्ममेकर आज के समय में बड़े बजट की फिल्में बना रहे हैं. मगर इन बड़े बजट की फिल्मों की कोई गारंटी नहीं है. ये फिल्म लोगों को पसंद आती है या नहीं. अगर ये लोगों को पसंद आ भी जाती है तो बजट इतना हाई होता है कि उसे पूरा करके ही फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन हो जाता है. फिल्म बजट से थोड़ी ही ज्यादा कमाई कर पाती है. मगर कुछ ऐसी लो बजट फिल्में हैं जो लोगों को इतनी पसंद आ जाती हैं कि अपने बजट का कई गुना कलेक्शन कर लेती हैं. ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताते हैं.
हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो एक कन्नड़ फिल्म है, इसका नाम मुंगारू मले है. मुंगारू मले में कोई बड़े स्टार्स नजर नहीं आए थे. 2006 में आई इस फिल्म में पूजा गांधी और गणेश अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो बहुत ही कम बजट में बनकर तैयार हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने 100 गुना कमाई की थी.
70 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई
मुंगारू मले की बात करें तो ये फिल्म सिर्फ 70 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने सिनेमाघरों पर इतना हंगामा मचा दिया था कि फिल्म देखने वालों की लाइन लग गई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 75 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं सिर्फ कर्नाटक में 57 करोड़ कमा लिएथे. मुंगारू मले की जलवा दुनियाभर में था. जो भी इस फिल्म को देख रहा था वो इसका दीवाना हो जा रहा था.
12 साल बाद टूटा रिकॉर्ड
मुंगारू मले सिनेमाघरों पर लंबे समय तक टिकी रहने वाली फिल्म है. ये बेंगलुरु के पीवीआर में 460 दिनों तक लगी रही थी. एक साल तक किसी कन्नड़ फिल्म का लगे रहना बहुत ही बड़ी बात है. मुंगारू मले का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड 12 सालों तक टिका रहा था. जिसे केजीएफ 1 तोड़ा था. मुंगारू मले को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. ये फिल्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें: रोते हुए धनश्री वर्मा ने दी बप्पा को विदाई, विसर्जन से पहले मां-पापा के साथ ऐसे दिए पोज
What's Your Reaction?






