'मुझे सिर्फ मरने के लिए बुला रहे हो?' रणवीर शौरी को जब सुनाया गया 'टाइगर 3 का क्लाइमैक्स, गुस्से में की थी ये फिल्म

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों का गजब का क्रेज देखने को मिलता है. वाईआरएफ की फिल्म 'टाइगर 3' ने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म के स्टारकास्ट से लेकर स्टोरीलाइन तक हर चीज परफेक्ट थी और ऑडियंस ने भी इसे खूब सराहा था. लेकिन हाल ही में फिल्म में अहम रोल निभाने वाले एक्टर रणवीर शौरी ने 'टाइगर 3' को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म को उन्होंने गुस्से में किया था. जानिए क्या है पूरी कहानी. फीस और स्क्रीन टाइम के मामले में रहे काफी पीछेटाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर शौरी ने डिजिटल डॉक्यूमेंट्री संग इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 'टाइगर जिंदा है' के ऑफर को क्यों ठुकराया. 'एक था टाइगर' में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने दर्शकों को बहुत इंप्रेस किया था. इसके साथ ही फिल्म के सपोर्टिंग कैरेक्टर में नजर आने वाले एक्टर रणवीर शौरी की भी जमकर तारीफ हुई थी. इस फिल्म में उन्हें गोपी आर्या के किरदार में दिखाया गया था. इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'एक था टाइगर के बाद मुझे टाइगर जिंदा है ऑफर हुई थी. लेकिन दिक्कत ये थी कि उसमें रोल छोटा था. जब सीक्वल की स्क्रिप्ट मिली तो पहले पार्ट के मुकाबले दूसरे पार्ट में मेरा रोल काफी छोटा था'. इसके बाद एक्टर ने फिल्ममेकर्स से बात की अगर उन्हें उनका रोल इतना पसंद आया तो उनकी स्क्रीन टाइम सिर फीस दोनों ही बढ़नी चाहिए. मेकर्स ने उनकी बात नहीं सुनी और इसके बाद रणवीर शौरी ने टाइगर जिंदा है के ऑफर को ठुकरा दिया.            View this post on Instagram                       A post shared by Ranvir Shorey (@ranvirshorey) गुस्से में की थी टाइगर 3इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने इस स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म का हिस्सा बनने का ऑफर क्यों एक्सेप्ट किया. इस फिल्म की शुरुआत में उनके किरदार को मार दिया गया. लेकिन जब तीसरे पार्ट के लिए मेकर्स ने उन्हें फिर से अप्रोच किया तो उन्हें बहुत गुस्सा आया. 'टाइगर 3' के दौरान एक्टर गिरीश कर्नाड का निधन हो चुका था और इस फिल्म की ओरिजिनल स्टारकास्ट की टीम में सिर्फ रणवीर शौरी ही बचे थे. जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो पता चला कि गोपी आर्या एक मिशन के दौरान मर जाता है इस पर एक्टर ने भड़क के फिल्ममेकर्स से कहा 'आप मुझे वापस सिर्फ मारने के लिए बुला रहे हैं? ठीक है मैं अपने किरदार को मौत देने आ जाऊंगा'. इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने बताया कि फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए उन्हें बहुत ज्यादा भी नहीं लेकिन ठीक–ठाक पैसे मिल रहे थे और इस वजह से उन्होंने गुस्से में इस फिल्म का हिस्सा बनने का डिसीजन लिया.

Aug 31, 2025 - 07:30
 0
'मुझे सिर्फ मरने के लिए बुला रहे हो?' रणवीर शौरी को जब सुनाया गया 'टाइगर 3 का क्लाइमैक्स, गुस्से में की थी ये फिल्म

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों का गजब का क्रेज देखने को मिलता है. वाईआरएफ की फिल्म 'टाइगर 3' ने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. फिल्म के स्टारकास्ट से लेकर स्टोरीलाइन तक हर चीज परफेक्ट थी और ऑडियंस ने भी इसे खूब सराहा था. लेकिन हाल ही में फिल्म में अहम रोल निभाने वाले एक्टर रणवीर शौरी ने 'टाइगर 3' को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म को उन्होंने गुस्से में किया था. जानिए क्या है पूरी कहानी.

फीस और स्क्रीन टाइम के मामले में रहे काफी पीछे
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर शौरी ने डिजिटल डॉक्यूमेंट्री संग इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 'टाइगर जिंदा है' के ऑफर को क्यों ठुकराया. 'एक था टाइगर' में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने दर्शकों को बहुत इंप्रेस किया था. इसके साथ ही फिल्म के सपोर्टिंग कैरेक्टर में नजर आने वाले एक्टर रणवीर शौरी की भी जमकर तारीफ हुई थी.

इस फिल्म में उन्हें गोपी आर्या के किरदार में दिखाया गया था. इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'एक था टाइगर के बाद मुझे टाइगर जिंदा है ऑफर हुई थी. लेकिन दिक्कत ये थी कि उसमें रोल छोटा था. जब सीक्वल की स्क्रिप्ट मिली तो पहले पार्ट के मुकाबले दूसरे पार्ट में मेरा रोल काफी छोटा था'. इसके बाद एक्टर ने फिल्ममेकर्स से बात की अगर उन्हें उनका रोल इतना पसंद आया तो उनकी स्क्रीन टाइम सिर फीस दोनों ही बढ़नी चाहिए. मेकर्स ने उनकी बात नहीं सुनी और इसके बाद रणवीर शौरी ने टाइगर जिंदा है के ऑफर को ठुकरा दिया. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranvir Shorey (@ranvirshorey)

गुस्से में की थी टाइगर 3
इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उन्होंने इस स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म का हिस्सा बनने का ऑफर क्यों एक्सेप्ट किया. इस फिल्म की शुरुआत में उनके किरदार को मार दिया गया. लेकिन जब तीसरे पार्ट के लिए मेकर्स ने उन्हें फिर से अप्रोच किया तो उन्हें बहुत गुस्सा आया. 'टाइगर 3' के दौरान एक्टर गिरीश कर्नाड का निधन हो चुका था और इस फिल्म की ओरिजिनल स्टारकास्ट की टीम में सिर्फ रणवीर शौरी ही बचे थे.

जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो पता चला कि गोपी आर्या एक मिशन के दौरान मर जाता है इस पर एक्टर ने भड़क के फिल्ममेकर्स से कहा 'आप मुझे वापस सिर्फ मारने के लिए बुला रहे हैं? ठीक है मैं अपने किरदार को मौत देने आ जाऊंगा'. इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने बताया कि फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए उन्हें बहुत ज्यादा भी नहीं लेकिन ठीक–ठाक पैसे मिल रहे थे और इस वजह से उन्होंने गुस्से में इस फिल्म का हिस्सा बनने का डिसीजन लिया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow