‘सैयारा’ नहीं थम रही, चौथे मंगलवार 'बजरंगी भाईजान' का किया काम तमाम, बन गई 14वीं सबसे बड़ी फिल्म
मोहित सूरी निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म है. बिना किसी प्रमोशन के ही इस फिल्म के म्यूजिक और स्टार कास्ट के अभिनय ने दर्शकों के दिलों को छू लिया. ये फिल्म पिछले चार हफ़्तों से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है. चौथे वीकेंड पर ब्लॉकबस्टर कलेक्शनके बाद, सैयारा की कमाई में चौथे मंडे गिरावट भी दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं इसने रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है? ‘सैयारा’ ने 25वें दिन कितनी की कमाई? मोहित सूरी की 'सैयारा' इस हफ़्ते बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा कर लेगी. साल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी इस फिल्म ने हर उम्र वर्ग के दर्शकों का दिल जीता है. हालांकि युवा वर्ग पर इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा का फीवर ज्यादा चढ़ा है जो चौथे हफ्ते में भी उतरने का नाम नहीं ले रहा है. जहां कई नई रिलीज जैसे अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 की दूसरे हफ्ते में ही हालत खराब हो चुकी है वहीं ‘सैयारा’ चौथे हफ्ते में भी करोड़ों में कमाई कर रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ कमाए थे. वहीं तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 28.25 करोड़ रुपये थी. 22वें दिन फिल्म ने 2 करोड़, 23वें दिन 3.75 करोड़, 24वें दिन 4 करोड़ और 25वें दिन फिल्म ने 1.35 करोड़ की कमाई की वहीं 26वें दिन ‘सैयारा’ ने 1.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘सैयारा’ की 26 दिनों की कुल कमाई अब 321.35 करोड़ रुपये हो गई है. ‘सैयारा’ ने तोड़ा सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड‘सैयारा’ की कमाई में बेशक चौथे हफ्ते में काफी गिरावट आई है लेकिन इसने रिलीज के 26वें दिन भी करोड़ों में कमाई की है. इसी के साथ इसका कलेक्शन 320 करोड़ के पार हो गया है और इसने सलमान खान की बजरंगी भाईजान के भारत में नेट लाइफटाइम कलेक्शन 320.34 करोड़ को को मात दे दी है. इसी के साथ ये बॉलीवुड की 14वें सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ‘सैयारा’ के बारे में‘सैयारा’ म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक स्ट्रग्लिंग म्यूजिशियन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी मुलाक़ात एक टैलेंटेड लड़की से होती है. लड़की उसके लिए गाने लिखने लगती है जिससे उसे पहचान मिलती है. फिर दोनों एक दूसके प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन एक घटना की वजह से उनका रिश्ते टूट भी जाता है. बता दें कि सैयारा में अहान पांडे, अनीत पड्डा, राजेश कुमार, शाद रंधावा, वरुण बडोला और आलम खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और वाईआरएफ द्वारा समर्थित इस फिल्म की ड्यूरेशन 146 मिनट है. ये भी पढ़ें:-45 करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी 196 करोड़ की कमाई, मेकर्स को हुआ था 156% प्रॉफिट

मोहित सूरी निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म है. बिना किसी प्रमोशन के ही इस फिल्म के म्यूजिक और स्टार कास्ट के अभिनय ने दर्शकों के दिलों को छू लिया. ये फिल्म पिछले चार हफ़्तों से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म कर रही है. चौथे वीकेंड पर ब्लॉकबस्टर कलेक्शनके बाद, सैयारा की कमाई में चौथे मंडे गिरावट भी दर्ज की गई. चलिए यहां जानते हैं इसने रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘सैयारा’ ने 25वें दिन कितनी की कमाई?
मोहित सूरी की 'सैयारा' इस हफ़्ते बॉक्स ऑफिस पर एक महीना पूरा कर लेगी. साल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी इस फिल्म ने हर उम्र वर्ग के दर्शकों का दिल जीता है. हालांकि युवा वर्ग पर इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा का फीवर ज्यादा चढ़ा है जो चौथे हफ्ते में भी उतरने का नाम नहीं ले रहा है. जहां कई नई रिलीज जैसे अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 की दूसरे हफ्ते में ही हालत खराब हो चुकी है वहीं ‘सैयारा’ चौथे हफ्ते में भी करोड़ों में कमाई कर रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो
- ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ कमाए थे.
- वहीं तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 28.25 करोड़ रुपये थी.
- 22वें दिन फिल्म ने 2 करोड़, 23वें दिन 3.75 करोड़, 24वें दिन 4 करोड़ और 25वें दिन फिल्म ने 1.35 करोड़ की कमाई की
- वहीं 26वें दिन ‘सैयारा’ ने 1.50 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘सैयारा’ की 26 दिनों की कुल कमाई अब 321.35 करोड़ रुपये हो गई है.
‘सैयारा’ ने तोड़ा सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड
‘सैयारा’ की कमाई में बेशक चौथे हफ्ते में काफी गिरावट आई है लेकिन इसने रिलीज के 26वें दिन भी करोड़ों में कमाई की है. इसी के साथ इसका कलेक्शन 320 करोड़ के पार हो गया है और इसने सलमान खान की बजरंगी भाईजान के भारत में नेट लाइफटाइम कलेक्शन 320.34 करोड़ को को मात दे दी है. इसी के साथ ये बॉलीवुड की 14वें सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
‘सैयारा’ के बारे में
‘सैयारा’ म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक स्ट्रग्लिंग म्यूजिशियन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी मुलाक़ात एक टैलेंटेड लड़की से होती है. लड़की उसके लिए गाने लिखने लगती है जिससे उसे पहचान मिलती है. फिर दोनों एक दूसके प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन एक घटना की वजह से उनका रिश्ते टूट भी जाता है. बता दें कि सैयारा में अहान पांडे, अनीत पड्डा, राजेश कुमार, शाद रंधावा, वरुण बडोला और आलम खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और वाईआरएफ द्वारा समर्थित इस फिल्म की ड्यूरेशन 146 मिनट है.
ये भी पढ़ें:-45 करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी 196 करोड़ की कमाई, मेकर्स को हुआ था 156% प्रॉफिट
What's Your Reaction?






