सफलता के नशे में चूर हो गए थे जॉनी लीवर, बन गए थे शराबी, बोले- 'चार बजे तक चौपाटी पर पीता था फिर पुलिस....'

जॉनी लीवर ने इंडस्ट्री में चालीस साल से ज़्यादा बिताए हैं और उन्होंने अपनी इस फिल्मी जर्नी में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. एक समय पर, वह बॉलीवुड के सबसे सक्सेफुल कॉमेडी कलाकारों में से एक थे. हाल ही में जॉनी लीवर ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि करियर के पीक पर उन्हें शराब की लत गई थी और  और मुंबई के चौपाटी पर सुबह 4 बजे तक शराब पीते रहते थे. 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉनी ने तेज़ी से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. छह साल के भीतर, वह घर-घर में मशहूर हो गए, और उनके अभिनय की सीडी अमेरिका में बिकने लगी थी. उन्होंने कई फ़िल्में साइन की थीं और दुनिया भर में कॉमेडी शो किए और अपने सपनों को जी रहे थे, लेकिन इसके लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी। खूब शराब पीते थे जॉनी लीवरकॉमेडियन सपन वर्मा के यूट्यूब शो में अपनी बेटी जेमी के साथ पहुंचे जॉनी लीवर ने बताया कि कैसे सक्सेस ने उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल पर बुरा असर डालना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया, "मैं बहुत थका हुआ रहता था. दिन में फिल्मों की शूटिंग करता और रात में शो में परफॉर्म करता. इसके अलावा, मैं बहुत ज़्यादा शराब पीता था.  इससे मैं पूरी तरह थक जाता था. मैं बैकस्टेज ऐसे बैठा रहता जैसे शवासन में हूं.” अपनी थकान के बावजूद, जॉनी ने कभी कोई कमिटमेंट मिस नहीं किया. उन्होंन कहा, "मैं हमेशा अपनी परफॉर्मेंस देता था, चाहे मैं कितना भी थका हुआ महसूस करूं लेकिन शो के बाद, मुझमें कुछ भी नहीं बचता था."             View this post on Instagram                       A post shared by Johny Lever (@iam_johnylever) चौपाटी पर बैठकर सुबह 4 बजे तक शराब पीते थे जॉनीइसके बाद उन्होंने अपने ऑडियंस को एक गंभीर चेतावनी दी. उन्होंने कहा, "मैं लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं  लिमिट में पियो. मैंने अपनी लिमिट पार कर ली है, और यह इसके लायक नहीं है. मैं शराबी था. मैं चौपाटी पर बैठकर सुबह 4 बजे तक पीता रहता था. कई बार पुलिस आती थी, लेकिन जब वे मुझे पहचान लेते थे, तो हंसते हुए कहते थे, 'अरे, जॉनी भाई' और मुझे अपनी कार में बैठने देते थे ताकि मैं सेफली ड्रिंक कर सकूं." 24 साल से नहीं लगाया शराब को हाथउसी शो में उन्होंने कबूल किया, "सफलता आपके दिमाग को हिला सकती है, एक समय ऐसा भी था जब मेरे बिना कोई फिल्म नहीं बनती थी. मैं इंटरनेशनल शो भी कर रहा था और लगातार ट्रैवल कर रहा था. मैं इन सब में खोया रहता था. लेकिन आखिरकार, मैंने एक फैसला लिया, मैंने शराब पीना छोड़ दिया. अब 24 साल हो गए हैं, और मैंने शराब को हाथ भी नहीं लगाया है." जॉनी ने यह भी क्लियर किया कि चाहे वह किसी भी दौर से गुज़र रहे हों, उन्होंने प्रोफेशनल रवैया बनाए रखा. उन्होंने कहा, "एक बात मैं गर्व से कह सकता हूं, मैंने कभी नशे में परफॉर्म नहीं किया. मैंने कभी किसी शो से पहले शराब नहीं पी." जॉनी लीवर वर्क फ्रंटहाल के सालों में, जॉनी लीवर अपनी भूमिकाओं को लेकर काफ़ी सेलेक्टिव हो गए हैं. इस साल, वह तीन फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं, ‘बैडएस रवि कुमार’, ‘बी हैप्पी’, और ‘हाउसफुल 5’, और उनकी एक और फ़िल्म, "वेलकम टू द जंगल", रिलीज़ के लिए तैयार है. हालांकि इसकी ऑफिशिल रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है. ये भी पढ़ें:-'सन ऑफ सरदार 2' के आगे कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल? जानें- पहले दिन का कलेक्शन

Aug 2, 2025 - 10:30
 0
सफलता के नशे में चूर हो गए थे जॉनी लीवर, बन गए थे शराबी, बोले- 'चार बजे तक चौपाटी पर पीता था फिर पुलिस....'

जॉनी लीवर ने इंडस्ट्री में चालीस साल से ज़्यादा बिताए हैं और उन्होंने अपनी इस फिल्मी जर्नी में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. एक समय पर, वह बॉलीवुड के सबसे सक्सेफुल कॉमेडी कलाकारों में से एक थे. हाल ही में जॉनी लीवर ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया कि करियर के पीक पर उन्हें शराब की लत गई थी और  और मुंबई के चौपाटी पर सुबह 4 बजे तक शराब पीते रहते थे.

17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉनी ने तेज़ी से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. छह साल के भीतर, वह घर-घर में मशहूर हो गए, और उनके अभिनय की सीडी अमेरिका में बिकने लगी थी. उन्होंने कई फ़िल्में साइन की थीं और दुनिया भर में कॉमेडी शो किए और अपने सपनों को जी रहे थे, लेकिन इसके लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी।

खूब शराब पीते थे जॉनी लीवर
कॉमेडियन सपन वर्मा के यूट्यूब शो में अपनी बेटी जेमी के साथ पहुंचे जॉनी लीवर ने बताया कि कैसे सक्सेस ने उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल पर बुरा असर डालना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया, "मैं बहुत थका हुआ रहता था. दिन में फिल्मों की शूटिंग करता और रात में शो में परफॉर्म करता. इसके अलावा, मैं बहुत ज़्यादा शराब पीता था.  इससे मैं पूरी तरह थक जाता था. मैं बैकस्टेज ऐसे बैठा रहता जैसे शवासन में हूं.”

अपनी थकान के बावजूद, जॉनी ने कभी कोई कमिटमेंट मिस नहीं किया. उन्होंन कहा, "मैं हमेशा अपनी परफॉर्मेंस देता था, चाहे मैं कितना भी थका हुआ महसूस करूं लेकिन शो के बाद, मुझमें कुछ भी नहीं बचता था."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Johny Lever (@iam_johnylever)

चौपाटी पर बैठकर सुबह 4 बजे तक शराब पीते थे जॉनी
इसके बाद उन्होंने अपने ऑडियंस को एक गंभीर चेतावनी दी. उन्होंने कहा, "मैं लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं  लिमिट में पियो. मैंने अपनी लिमिट पार कर ली है, और यह इसके लायक नहीं है. मैं शराबी था. मैं चौपाटी पर बैठकर सुबह 4 बजे तक पीता रहता था. कई बार पुलिस आती थी, लेकिन जब वे मुझे पहचान लेते थे, तो हंसते हुए कहते थे, 'अरे, जॉनी भाई' और मुझे अपनी कार में बैठने देते थे ताकि मैं सेफली ड्रिंक कर सकूं."

24 साल से नहीं लगाया शराब को हाथ
उसी शो में उन्होंने कबूल किया, "सफलता आपके दिमाग को हिला सकती है, एक समय ऐसा भी था जब मेरे बिना कोई फिल्म नहीं बनती थी. मैं इंटरनेशनल शो भी कर रहा था और लगातार ट्रैवल कर रहा था. मैं इन सब में खोया रहता था. लेकिन आखिरकार, मैंने एक फैसला लिया, मैंने शराब पीना छोड़ दिया. अब 24 साल हो गए हैं, और मैंने शराब को हाथ भी नहीं लगाया है."

जॉनी ने यह भी क्लियर किया कि चाहे वह किसी भी दौर से गुज़र रहे हों, उन्होंने प्रोफेशनल रवैया बनाए रखा. उन्होंने कहा, "एक बात मैं गर्व से कह सकता हूं, मैंने कभी नशे में परफॉर्म नहीं किया. मैंने कभी किसी शो से पहले शराब नहीं पी."

जॉनी लीवर वर्क फ्रंट
हाल के सालों में, जॉनी लीवर अपनी भूमिकाओं को लेकर काफ़ी सेलेक्टिव हो गए हैं. इस साल, वह तीन फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं, ‘बैडएस रवि कुमार’, ‘बी हैप्पी’, और ‘हाउसफुल 5’, और उनकी एक और फ़िल्म, "वेलकम टू द जंगल", रिलीज़ के लिए तैयार है. हालांकि इसकी ऑफिशिल रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें:-'सन ऑफ सरदार 2' के आगे कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल? जानें- पहले दिन का कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow