रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं तारा सुतारिया, ब्लैक में की ट्विनिंग, यूजर्स बोले - ‘परफेक्ट जोड़ी’

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया काफी दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस कई बार एक्टर वीर पहाड़िया संग स्पॉट हो चुकी हैं. जिसके बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर दोनों डिनर डेट पर निकले. इसे देख हर कोई इनका रिश्ता कंफर्म मान रहा है.   वीर संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं तारा दरअसल तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को पैपराजी ने बीती रात एक रेस्टोरेंट के बार स्पॉट किया. दोनों डिनर के बाद अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे. वीडियो में तारा बॉस लेडी लुक में दिखी. उन्होंने से लियोपार्ड प्रिन्ट टॉप के साथ ओवरसाइज ब्लेजर और मैचिंग शॉर्टस पहने थे. वहीं वीर भी तारा संग ट्विनिंग किए दिखे. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक जीन्स कैरी की थी.           View this post on Instagram                       A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) यूजर्स ने बरसाया दोनों की जोड़ी पर प्यार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कैफे के बाहर निकलते हुए दिखाई दिए. ऐसे में यूजर्स का कहना है कि अब तो इनकी डेटिंग कंफर्म हो गई है. वीडियो पर वो भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘मेड फॉर इच अदर..’, तो एक ने कहा, ‘एकसाथ दोनों परफेक्ट लग रहे हैं...’           View this post on Instagram                       A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) तारा ने दी थी एक्टर को फ्लाइंग किस वहीं इससे पहले तारा ने एक इवेंट में रैंप वॉक की थी. इसमें भी वीर उनके साथ पहुंचे थे. रैंप वॉक के दौरान तारा ने वीर को खुल्लम-खुल्ला फ्लाइंग किस भी दी थी. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके अलावा भी दोनों कई बार मुंबई के गलियारों में एकसाथ देखे जा चुके हैं. बता दें कि तारा पहले आदर जैन को डेट कर रही थी. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अब लग रहा है तारा एक्टर वीर संग लाइफ बिताने वाली हैं. ये भी पढ़ें - 'किंगडम' की घटी कमाई लेकिन 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' पर पड़ी भारी, दूसरे दिन 25 करोड़ के हुई पार    

Aug 2, 2025 - 10:30
 0
रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं तारा सुतारिया, ब्लैक में की ट्विनिंग, यूजर्स बोले - ‘परफेक्ट जोड़ी’

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया काफी दिनों से अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस कई बार एक्टर वीर पहाड़िया संग स्पॉट हो चुकी हैं. जिसके बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर दोनों डिनर डेट पर निकले. इसे देख हर कोई इनका रिश्ता कंफर्म मान रहा है.  

वीर संग डिनर डेट पर स्पॉट हुईं तारा

दरअसल तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को पैपराजी ने बीती रात एक रेस्टोरेंट के बार स्पॉट किया. दोनों डिनर के बाद अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे. वीडियो में तारा बॉस लेडी लुक में दिखी. उन्होंने से लियोपार्ड प्रिन्ट टॉप के साथ ओवरसाइज ब्लेजर और मैचिंग शॉर्टस पहने थे. वहीं वीर भी तारा संग ट्विनिंग किए दिखे. उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक जीन्स कैरी की थी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यूजर्स ने बरसाया दोनों की जोड़ी पर प्यार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कैफे के बाहर निकलते हुए दिखाई दिए. ऐसे में यूजर्स का कहना है कि अब तो इनकी डेटिंग कंफर्म हो गई है. वीडियो पर वो भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘मेड फॉर इच अदर..’, तो एक ने कहा, ‘एकसाथ दोनों परफेक्ट लग रहे हैं...’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

तारा ने दी थी एक्टर को फ्लाइंग किस

वहीं इससे पहले तारा ने एक इवेंट में रैंप वॉक की थी. इसमें भी वीर उनके साथ पहुंचे थे. रैंप वॉक के दौरान तारा ने वीर को खुल्लम-खुल्ला फ्लाइंग किस भी दी थी. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके अलावा भी दोनों कई बार मुंबई के गलियारों में एकसाथ देखे जा चुके हैं. बता दें कि तारा पहले आदर जैन को डेट कर रही थी. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अब लग रहा है तारा एक्टर वीर संग लाइफ बिताने वाली हैं.

ये भी पढ़ें -

'किंगडम' की घटी कमाई लेकिन 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' पर पड़ी भारी, दूसरे दिन 25 करोड़ के हुई पार

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow