इस फिल्म ने तीनों खानों की नींद उड़ा दी थी, 6 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया था रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे 6 सालों तक कोई हिंदी फिल्म नहीं तोड़ पाई थी. दरअसल साउथ के एक हीरो ने हिंदी बेल्ट में अपनी फिल्म से धमाल मचा दिया था. जिसे देखकर तीनों खानों की नींद उड़ गई थी. ये साउथ हीरो कोई और नहीं प्रभास हैं. दरअसल 2017 में जब प्रभास स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन' रिलीज हुई, तब किसी ने नहीं सोचा नहीं था कि ये फिल्म हिंदी वर्जन में भी गर्दा उड़ा देगी. 6 साल तक बाहुबली 2 का हिंदी बेल्ट पर एकछत्र राज रहा. लेकिन फिर शाहरुख खान और सनी देओल ने प्रभास की इस फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया था.  ‘बाहुबली 2’ ने हिंदी वर्जन में कौन सा बनाया था रिकॉर्ड?‘बाहुबली 2’ प्रभास की ब्लॉसबस्टर फिल्म है, इस मूवी ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. वहीं इसके हिंदी डब वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे. इसके हिंदी वर्जन का बजट 90 करोड़ था और इसने 510.99 करोड़ (सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक) का नेट कलेक्शन किया था. यानी इनवेस्टमेंट पर इसने 468.11 फीसदी का रिटर्न दिया था. इसी के साथ ये साउथ की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली हिंदी डब सीक्वल भी बन गई थी.. कौन सी फिल्मों ने ‘बाहुबली 2’ का तोड़ा था रिकॉर्ड?‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन का रिकॉर्ड तोडने की कई बॉलीवुड फिल्मों ने कोशिश की थी लेकिन नाकाम रही. फिर 6 साल तक 'बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन' हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी रही. यहां तक कि रणबीर कपूर भी अपनी ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' से प्रभास की 'बाहुबली 2' के हिंदी कलेक्शन के आंकड़े को नहीं छू पाए थे. लेकिन  बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान ने अपनी बैक टू बैक आई दो फिल्मों 'पठान' और 'जवान' और फिर सनी देओल ने 'गदर 2' से  ‘बाहुबली 2’ को मात दे दी. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'पठान', 'जवान' और 'गदर 2' का हिंदी कलेक्शन इतना रहा था 2023 में रिलीज हुई 'पठान' ने हिंदी में 524.53 करोड़ की कमाई की थी. इसका ग्रॉस कलेक्शन 543.09 करोड़ था. 2023 आई शाहरुख खान की 'जवान' ने हिंदी में 582.21 करोड़ कमाए थे. इसका ग्रॉस कलेक्शन 640.25 करोड़ था. 2023 में ही सनी देओल की 'गदर' आई थी और इसने 525.7 करोड़ की कमाई की थी.  2017 में आई 'बाहुबली 2' का हिंदी वर्जन में कलेक्शन 510.99 करोड़ था. हालांकि रणबीर की 'एनिमल' 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थी. एनिमल ने हिंदी में 502.98 करोड़ कमाए थे. इसका ग्रॉस कलेक्शन 553.87 करोड़ था.  प्रभास अपकमिंग फिल्मेंवहीं प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर अब 'द राजा साब' से बड़े पर्दे पर कमबैक करेंगे.  ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं प्रभास की अपकिगं फिल्मों की लिस्ट में 'कल्कि 2', 'सालार पार्ट 2', 'स्पिरिट' और 'कन्नप्पा' सहित कई फिल्में शामिल हैं. फैंस एक्टर की इन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.   ये भी पढ़ें:-ऐश्वर्या राय की हमशक्ल एक्ट्रेस को देख लोग कन्फ्यूज़, पूछ रहे आराध्या का हाल चाल    

Jul 17, 2025 - 15:30
 0
इस फिल्म ने तीनों खानों की नींद उड़ा दी थी, 6 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया था रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे 6 सालों तक कोई हिंदी फिल्म नहीं तोड़ पाई थी. दरअसल साउथ के एक हीरो ने हिंदी बेल्ट में अपनी फिल्म से धमाल मचा दिया था. जिसे देखकर तीनों खानों की नींद उड़ गई थी. ये साउथ हीरो कोई और नहीं प्रभास हैं.

दरअसल 2017 में जब प्रभास स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन' रिलीज हुई, तब किसी ने नहीं सोचा नहीं था कि ये फिल्म हिंदी वर्जन में भी गर्दा उड़ा देगी. 6 साल तक बाहुबली 2 का हिंदी बेल्ट पर एकछत्र राज रहा. लेकिन फिर शाहरुख खान और सनी देओल ने प्रभास की इस फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया था. 

‘बाहुबली 2’ ने हिंदी वर्जन में कौन सा बनाया था रिकॉर्ड?
‘बाहुबली 2’ प्रभास की ब्लॉसबस्टर फिल्म है, इस मूवी ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. वहीं इसके हिंदी डब वर्जन ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे. इसके हिंदी वर्जन का बजट 90 करोड़ था और इसने 510.99 करोड़ (सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक) का नेट कलेक्शन किया था. यानी इनवेस्टमेंट पर इसने 468.11 फीसदी का रिटर्न दिया था. इसी के साथ ये साउथ की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली हिंदी डब सीक्वल भी बन गई थी..


कौन सी फिल्मों ने ‘बाहुबली 2’ का तोड़ा था रिकॉर्ड?
‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन का रिकॉर्ड तोडने की कई बॉलीवुड फिल्मों ने कोशिश की थी लेकिन नाकाम रही. फिर 6 साल तक 'बाहुबली 2 द कॉन्क्लूजन' हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी रही. यहां तक कि रणबीर कपूर भी अपनी ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' से प्रभास की 'बाहुबली 2' के हिंदी कलेक्शन के आंकड़े को नहीं छू पाए थे.

लेकिन  बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान ने अपनी बैक टू बैक आई दो फिल्मों 'पठान' और 'जवान' और फिर सनी देओल ने 'गदर 2' से  ‘बाहुबली 2’ को मात दे दी. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक 'पठान', 'जवान' और 'गदर 2' का हिंदी कलेक्शन इतना रहा था

  • 2023 में रिलीज हुई 'पठान' ने हिंदी में 524.53 करोड़ की कमाई की थी. इसका ग्रॉस कलेक्शन 543.09 करोड़ था.
  • 2023 आई शाहरुख खान की 'जवान' ने हिंदी में 582.21 करोड़ कमाए थे. इसका ग्रॉस कलेक्शन 640.25 करोड़ था.
  • 2023 में ही सनी देओल की 'गदर' आई थी और इसने 525.7 करोड़ की कमाई की थी. 
  • 2017 में आई 'बाहुबली 2' का हिंदी वर्जन में कलेक्शन 510.99 करोड़ था.
  • हालांकि रणबीर की 'एनिमल' 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई थी. एनिमल ने हिंदी में 502.98 करोड़ कमाए थे. इसका ग्रॉस कलेक्शन 553.87 करोड़ था. 

प्रभास अपकमिंग फिल्में
वहीं प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर अब 'द राजा साब' से बड़े पर्दे पर कमबैक करेंगे.  ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं प्रभास की अपकिगं फिल्मों की लिस्ट में 'कल्कि 2', 'सालार पार्ट 2', 'स्पिरिट' और 'कन्नप्पा' सहित कई फिल्में शामिल हैं. फैंस एक्टर की इन सभी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

 ये भी पढ़ें:-ऐश्वर्या राय की हमशक्ल एक्ट्रेस को देख लोग कन्फ्यूज़, पूछ रहे आराध्या का हाल चाल

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow