सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन के साथ शादी कर रहे सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर? दिया जवाब

Anirudh Ravichander on Wedding Rumour: साउथ के धमाकेदार म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगिंग सेंसेशन अनिरुद्ध रविचंदर इन दिनों अपनी शादी की अफवाहों के लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. कोई और नहीं बल्कि आईपीएल की सनराइज हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन के साथ अनिरूद्ध का नाम जोड़ा जा रहा है. इसी अफवाह को लेकर अब सिंगर ने नकारते हुए सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है. अनिरुद्ध ने किया सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट अनिरुद्ध की शादी के इस अफवाह को लेकर फैन पेज से सोशल मीडिया तक फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि म्यूजिक इंडस्ट्री का ये स्टार जल्द ही क्रिकेट की दुनिया की इस क्विन से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वहीं अब सिंगर ने इस अफवाहों को नकारते हुए शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है. Marriage ah? lol .. Chill out guys ???? pls stop spreading rumours ???????? — Anirudh Ravichander (@anirudhofficial) June 14, 2025 इस पोस्ट में सिंगर ने लिखा - "शादी आह? LOL.. शांत हो जाओ दोस्तों. प्लीज अफवाहें फैलाना बंद करो..." पोस्ट पर फैंस ने किया रिएक्ट अनिरुद्ध के इस रिएक्शन ने न सिर्फ अफवाहों को शांत किया, बल्कि फैंस को भी उनका ये अंदाज बेहद पसंद आया. उनके इसी पोस्ट पर फैंस ने काफी सारे री-ट्वीट भी किए हैं.  शादी के अफवाह को लगी थी इस तरह से हवा कुछ समय पहले इंटरनेट पर अनिरुद्ध और काव्या मारन की फोटोज को जोड़कर मीम्स और फेक वेडिंग पोस्ट्स वायरल हो गए थे. इनमें दोनों को परफेक्ट कपल बताया गया था. जब काव्या मारन आईपीएल में टीम जीत के बाद कैमरे में कैद हुईं तो उस दौरान सिंगर का म्यूजिक वीडियो या इंटरव्यू वायरल हो रहा था, तो फैंस ने दोनों को मजाक-मजाक में दोनों को जोड़ना शुरू कर दिया था. फिलहाल, अब अनिरुद्ध के इस जवाबी पोस्ट से ये रूमर्स अब कम होने लगी हैं. 

Jun 15, 2025 - 12:30
 0
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन के साथ शादी कर रहे सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर? दिया जवाब

Anirudh Ravichander on Wedding Rumour: साउथ के धमाकेदार म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगिंग सेंसेशन अनिरुद्ध रविचंदर इन दिनों अपनी शादी की अफवाहों के लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. कोई और नहीं बल्कि आईपीएल की सनराइज हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन के साथ अनिरूद्ध का नाम जोड़ा जा रहा है. इसी अफवाह को लेकर अब सिंगर ने नकारते हुए सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है.

अनिरुद्ध ने किया सोशल मीडिया पर मजेदार पोस्ट

अनिरुद्ध की शादी के इस अफवाह को लेकर फैन पेज से सोशल मीडिया तक फैंस यही अंदाजा लगा रहे हैं कि म्यूजिक इंडस्ट्री का ये स्टार जल्द ही क्रिकेट की दुनिया की इस क्विन से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वहीं अब सिंगर ने इस अफवाहों को नकारते हुए शनिवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है.

इस पोस्ट में सिंगर ने लिखा - "शादी आह? LOL.. शांत हो जाओ दोस्तों. प्लीज अफवाहें फैलाना बंद करो..."

पोस्ट पर फैंस ने किया रिएक्ट

अनिरुद्ध के इस रिएक्शन ने न सिर्फ अफवाहों को शांत किया, बल्कि फैंस को भी उनका ये अंदाज बेहद पसंद आया. उनके इसी पोस्ट पर फैंस ने काफी सारे री-ट्वीट भी किए हैं. 

शादी के अफवाह को लगी थी इस तरह से हवा

कुछ समय पहले इंटरनेट पर अनिरुद्ध और काव्या मारन की फोटोज को जोड़कर मीम्स और फेक वेडिंग पोस्ट्स वायरल हो गए थे. इनमें दोनों को परफेक्ट कपल बताया गया था. जब काव्या मारन आईपीएल में टीम जीत के बाद कैमरे में कैद हुईं तो उस दौरान सिंगर का म्यूजिक वीडियो या इंटरव्यू वायरल हो रहा था, तो फैंस ने दोनों को मजाक-मजाक में दोनों को जोड़ना शुरू कर दिया था. फिलहाल, अब अनिरुद्ध के इस जवाबी पोस्ट से ये रूमर्स अब कम होने लगी हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow