शेफाली जरीवाला के जाने के बाद क्या इस साल गणपति लेकर आएंगे पराग त्यागी? इस तरह दिया जवाब
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं. शेफाली के अचानक निधन ने पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर थी. शेफाली का 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ है. शेफाली के जाने के बाद से उनके पति पराग त्यागी टूट गए हैं. वो अब शेफाली के सपनों को पूरा करने में लगे हुए हैं. शेफाली हर साल गणपति बप्पा अपने घर लेकर आती थीं. उनके गणपति सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती थीं. शेफाली के जाने के बाद पराग क्या बप्पा को इस साल घर पर लेकर आएंगे? पराग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पराग त्यागी को मंगलवार को मुंबई में एक जगह पर स्पॉट किया गया था. वो एक वेन्यू से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे थे.जहां पर पैपराजी ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की और उनसे पूछा की क्या वो इस साल बप्पा घर लेकर आएंगे? पराग ने क्या दिया जवाबवायरल वीडियो में पैपराजी पराग के पीछे चलते हुए नजर आ रहे हैं. वो पूछ रहे हैं कि क्या आप इस साल बप्पा को घर लेकर आओगे. पराग बिना कुछ जवाब दिए अपनी कार की तरफ चलते जाते हैं. कार में बैठने के बाद उन्हें छोड़ने आए शख्स को वो शुक्रिया कहते हैं. उसके बाद वो हाथ जोड़कर स्माइल करते हुए पैपराजी को ग्रीट करते हैं. पराग के इस वायरल वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग पैपराजी को ही खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक ने लिखा- किसी से इस तरह का सवाल कैसे पूछा जा सकता है. बहुत बेकार. वहीं दूसरे ने लिखा- कोई अपने इतने बड़े लॉस में है और उसको पोक कर रहे हैं. बाप रे कैसे लोग होते हैं. पुराना वीडियो हुआ वायरलबता दें सोशल मीडिया पर शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी का पिछले साल का गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों वीडियो में बप्पा को घर लेकर जाते नजर आ रहे हैं. वो वीडियो में कह रही हैं कि बप्पा के दर्शन आज नहीं कल कराएंगे. View this post on Instagram A post shared by Filmygyan South (@filmygyansouth_) ये भी पढ़ें: सनी देओल-अक्षय कुमार की फिल्म से किया था डेब्यू, फिर भी क्यों नहीं चला सोनू निगम का एक्टिंग करियर? सिंगर ने सालों बाद बताई वजह

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं. शेफाली के अचानक निधन ने पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर थी. शेफाली का 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हुआ है. शेफाली के जाने के बाद से उनके पति पराग त्यागी टूट गए हैं. वो अब शेफाली के सपनों को पूरा करने में लगे हुए हैं. शेफाली हर साल गणपति बप्पा अपने घर लेकर आती थीं. उनके गणपति सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती थीं. शेफाली के जाने के बाद पराग क्या बप्पा को इस साल घर पर लेकर आएंगे? पराग का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
पराग त्यागी को मंगलवार को मुंबई में एक जगह पर स्पॉट किया गया था. वो एक वेन्यू से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे थे.जहां पर पैपराजी ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की और उनसे पूछा की क्या वो इस साल बप्पा घर लेकर आएंगे?
पराग ने क्या दिया जवाब
वायरल वीडियो में पैपराजी पराग के पीछे चलते हुए नजर आ रहे हैं. वो पूछ रहे हैं कि क्या आप इस साल बप्पा को घर लेकर आओगे. पराग बिना कुछ जवाब दिए अपनी कार की तरफ चलते जाते हैं. कार में बैठने के बाद उन्हें छोड़ने आए शख्स को वो शुक्रिया कहते हैं. उसके बाद वो हाथ जोड़कर स्माइल करते हुए पैपराजी को ग्रीट करते हैं.
पराग के इस वायरल वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग पैपराजी को ही खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक ने लिखा- किसी से इस तरह का सवाल कैसे पूछा जा सकता है. बहुत बेकार. वहीं दूसरे ने लिखा- कोई अपने इतने बड़े लॉस में है और उसको पोक कर रहे हैं. बाप रे कैसे लोग होते हैं.
पुराना वीडियो हुआ वायरल
बता दें सोशल मीडिया पर शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी का पिछले साल का गणेश चतुर्थी के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों वीडियो में बप्पा को घर लेकर जाते नजर आ रहे हैं. वो वीडियो में कह रही हैं कि बप्पा के दर्शन आज नहीं कल कराएंगे.
View this post on Instagram
What's Your Reaction?






