एक्स-हसबैंड के साथ गणपति बप्पा को घर लाईं एक्ट्रेस, फैंस बोले- आप लोग दोबारा शादी कर लो

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली चारु असोपा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर से चारु और उनके एक्स पति राजीव सेन का रिलेशन सुर्खियों में छा गया है. दऱअसल, चारु और राजीव अपनी बेटी जियाना की परवरिश की वजह से तलाक के बाद भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. ये तो हर कोई जानता है कि चारु अब बीकानेर अपने नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं. ऐसे में पहली बार राजीव अपनी मां के संग चारु के घर पहुंचे. एक्ट्रेस ने भी सारी खटास भुलाकर दिल से एक्स पति और एक्स सासू मां का आरती और ढोल-नगाड़ों के साथ शानदार तरीके से स्वागत किया. राजीव संग की गणपति की स्थापना बता दें राजीव और उनकी मां गणेश उत्सव सेलिब्रेट करने के लिए चारु के घर आए हैं. चारु के लेटेस्ट व्लॉग में देखने को मिला कि वो राजीव और उनकी मां के संग गणपति लाने गई थीं. इस दौरान चारु, राजीव और उनकी मां ने गणपति की पूजा भी की. गणपति के आगमन पर पूरे परिवार ने साथ मिलकर ढोल पर खूब डांस भी किया. चारु और राजीव ने किया क्वालिटी टाइम स्पेंड इस दौरान सबसे ज्यादा खुश दिखाई दीं चारु की लाडली जियाना. बता दें राजवी और चारु ने साथ मिलकर गणपति की स्थापना भी की और एक-दूसरे के साथ बेहद ही प्यार से टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दिए. चारु और राजीव को एक साथ देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं. फैंस लगा रहे दोबारा शादी की गुहार इतना ही नहीं फैंस चारु के व्लॉग पर कॉमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'आप लोग शादी कर लीजिए, आप दोनों को इतना रिस्पेक्ट देते है ये कितनी बड़ी बात है फिर से मोहब्बत हो ही जाएगी..जो इंसान इज्जत देता है वो मोहब्बत दे सकता है, पहले का सबकुछ भूल जाइए और मस्त साथ रहिए.' एक दूसरे यूजर ने लिखा,' तुम लोगों को साथ देखकर इतनी खुशी मिली है जैसे कोई अपना ही है'. ऐसे ढेरों प्यार भरे कॉमेंट चारु के लेटेस्ट व्लॉग पर देखने को मिल रहा है. ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: प्रार्थना का होगा मिसकैरेज, अनुपमा का बुरा हाल करेगी वसुंधरा  

Aug 27, 2025 - 14:30
 0
एक्स-हसबैंड के साथ गणपति बप्पा को घर लाईं एक्ट्रेस, फैंस बोले- आप लोग दोबारा शादी कर लो

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली चारु असोपा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक बार फिर से चारु और उनके एक्स पति राजीव सेन का रिलेशन सुर्खियों में छा गया है. दऱअसल, चारु और राजीव अपनी बेटी जियाना की परवरिश की वजह से तलाक के बाद भी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.

ये तो हर कोई जानता है कि चारु अब बीकानेर अपने नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं. ऐसे में पहली बार राजीव अपनी मां के संग चारु के घर पहुंचे. एक्ट्रेस ने भी सारी खटास भुलाकर दिल से एक्स पति और एक्स सासू मां का आरती और ढोल-नगाड़ों के साथ शानदार तरीके से स्वागत किया.

राजीव संग की गणपति की स्थापना

बता दें राजीव और उनकी मां गणेश उत्सव सेलिब्रेट करने के लिए चारु के घर आए हैं. चारु के लेटेस्ट व्लॉग में देखने को मिला कि वो राजीव और उनकी मां के संग गणपति लाने गई थीं. इस दौरान चारु, राजीव और उनकी मां ने गणपति की पूजा भी की. गणपति के आगमन पर पूरे परिवार ने साथ मिलकर ढोल पर खूब डांस भी किया.

चारु और राजीव ने किया क्वालिटी टाइम स्पेंड

इस दौरान सबसे ज्यादा खुश दिखाई दीं चारु की लाडली जियाना. बता दें राजवी और चारु ने साथ मिलकर गणपति की स्थापना भी की और एक-दूसरे के साथ बेहद ही प्यार से टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दिए. चारु और राजीव को एक साथ देख फैंस फूले नहीं समा रहे हैं.


फैंस लगा रहे दोबारा शादी की गुहार

इतना ही नहीं फैंस चारु के व्लॉग पर कॉमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,'आप लोग शादी कर लीजिए, आप दोनों को इतना रिस्पेक्ट देते है ये कितनी बड़ी बात है फिर से मोहब्बत हो ही जाएगी..जो इंसान इज्जत देता है वो मोहब्बत दे सकता है, पहले का सबकुछ भूल जाइए और मस्त साथ रहिए.'


एक दूसरे यूजर ने लिखा,' तुम लोगों को साथ देखकर इतनी खुशी मिली है जैसे कोई अपना ही है'. ऐसे ढेरों प्यार भरे कॉमेंट चारु के लेटेस्ट व्लॉग पर देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:-Anupama Spoiler: प्रार्थना का होगा मिसकैरेज, अनुपमा का बुरा हाल करेगी वसुंधरा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow