वजन की वजह से 'बावरी' को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किया गया टॉर्चर, बोलीं- 3 दिन में चाहते थे पतली हो जाऊं
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मोनिका भदोरिया नजर आई थीं. शो में उन्होंने बावरी का रोल प्ले किया था. लेकिन उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. शो छोड़ने के बाद उन्होंने शो के मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे. मोनिका का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे वजन को लेकर उन्हें टॉर्चर किया गया था. मोनिका को किया गया था टॉर्चर मोनिका ने इंटरव्यू में बताया, 'तीन दिन में कौनसा वजन कम होता है. 3 दिन पहले ही तो वजन कम करने को बोला था. इस लेवल के साइको भरे पड़े हैं वहां पर. अलग ही लेवल का बंदा है. 3 दिन में कौन वजन कम कर पाता है. कैसे हो जाएगा. लेकिन क्योंकि आप टॉर्चर होते रहो. वो आपको लगातार टॉर्चर करते रहेंगे. आप काम कर रहे हो तो टॉर्चर होना पड़ेगा.' View this post on Instagram A post shared by ???????????????????????? ???????????????????????? ???????????????????????????????????? (@monika_bhadoriya) आगे उन्होंने बताया, 'मैंने उन लोगों को बोल दिया था कि मैं ऐसे वजन कम नहीं कर सकती. मेरा वजन जब कम होगा तब होगा. मैं इस तरह से चीजें बिल्कुल नहीं करूंगी. बहुत हो गया टॉर्चर और मेरा कोई शूट था भी नहीं. मैं एक महीने के लिए घर चली गई थी. मैं बीमार हो गई थी. मैं बहुत दिन तक एडमिट भी रही थी. काफी चीजें रहीं और एक महीने तक मुझे शूट के लिए कॉल तक भी नहीं आया. क्योंक शूट था ही नहीं सिर्फ टाइमपास था. पहले वजन कम करने को कहा और फिर एक महीने तक कोई अपडेट ही नहीं.' 'फिर 2 महीने के बाद मैं ठीक होने के बाद आई तब एक दिन फोन आया कि शूट है. फिर मैं शूट के लिए गई तब सेम वजन था तब किसी ने कुछ नहीं कहा. तब कुछ फर्क नहीं पड़ा. तो मैं सोच रही थी ये क्या है. ऐसा क्यों करते हैं. फिर मैंने काफी दिनों तक काम किया. फिर जब मुझे लगा कि वजन कम करना चाहिए. तब मैंने कम किया. लेकिन उन्हें तब भी कोई फर्क नहीं था. बढ़ाओ या कम करो. उन्हें सिर्फ टॉर्चर करना होता है.' ये भी पढ़ें- क्योंकि सास भी कभी बहू थी में 2 साल बड़े शख्स की मां बनीं स्मृति ईरानी, बहू की उम्र में सिर्फ इतना अंतर

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मोनिका भदोरिया नजर आई थीं. शो में उन्होंने बावरी का रोल प्ले किया था. लेकिन उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. शो छोड़ने के बाद उन्होंने शो के मेकर्स पर कई आरोप लगाए थे. मोनिका का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे वजन को लेकर उन्हें टॉर्चर किया गया था.
मोनिका को किया गया था टॉर्चर
मोनिका ने इंटरव्यू में बताया, 'तीन दिन में कौनसा वजन कम होता है. 3 दिन पहले ही तो वजन कम करने को बोला था. इस लेवल के साइको भरे पड़े हैं वहां पर. अलग ही लेवल का बंदा है. 3 दिन में कौन वजन कम कर पाता है. कैसे हो जाएगा. लेकिन क्योंकि आप टॉर्चर होते रहो. वो आपको लगातार टॉर्चर करते रहेंगे. आप काम कर रहे हो तो टॉर्चर होना पड़ेगा.'
View this post on Instagram
आगे उन्होंने बताया, 'मैंने उन लोगों को बोल दिया था कि मैं ऐसे वजन कम नहीं कर सकती. मेरा वजन जब कम होगा तब होगा. मैं इस तरह से चीजें बिल्कुल नहीं करूंगी. बहुत हो गया टॉर्चर और मेरा कोई शूट था भी नहीं. मैं एक महीने के लिए घर चली गई थी. मैं बीमार हो गई थी. मैं बहुत दिन तक एडमिट भी रही थी. काफी चीजें रहीं और एक महीने तक मुझे शूट के लिए कॉल तक भी नहीं आया. क्योंक शूट था ही नहीं सिर्फ टाइमपास था. पहले वजन कम करने को कहा और फिर एक महीने तक कोई अपडेट ही नहीं.'
'फिर 2 महीने के बाद मैं ठीक होने के बाद आई तब एक दिन फोन आया कि शूट है. फिर मैं शूट के लिए गई तब सेम वजन था तब किसी ने कुछ नहीं कहा. तब कुछ फर्क नहीं पड़ा. तो मैं सोच रही थी ये क्या है. ऐसा क्यों करते हैं. फिर मैंने काफी दिनों तक काम किया. फिर जब मुझे लगा कि वजन कम करना चाहिए. तब मैंने कम किया. लेकिन उन्हें तब भी कोई फर्क नहीं था. बढ़ाओ या कम करो. उन्हें सिर्फ टॉर्चर करना होता है.'
ये भी पढ़ें- क्योंकि सास भी कभी बहू थी में 2 साल बड़े शख्स की मां बनीं स्मृति ईरानी, बहू की उम्र में सिर्फ इतना अंतर
What's Your Reaction?






