रोजाना 40 रोटी- डेढ़ लीटर दूध पी जाता था ये एक्टर, फिर भी नहीं बढ़ता था वजन, खुद किया खुलासा

जयदीप अहलावत पाताललोक जैसी सीरीज में अपनी शानदार एक्टिंग से लिए जाने जाते हैं. जयदीप जब भी कोई इंटरव्यू देते हैं तो फैंस को उनके बारे में कई खास बातें जानने को मिलती हैं. हाल ही में उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अपनी एक फिल्म के लिए काफी वजन बढ़ाया था. मगर एक समय ऐसा था जब वो कितना भी खा लेते थे मगर उनका वजन नहीं बढ़ता था. जयदीप एक दिन में 40 रोटी और डेढ़ लीटर दूध पी जाते थे. जयदीप ने खुद इस बारे में खुलासा किया. जयदीप ने यूट्यूब शो खाने में कौन है में कुणाल विजयकर से बातचीत की. उन्होंने अपने बचपन की खाने की आदतों के बारे में बताया. जयदीप ने बताया कि वो हरियाणा के एक गांव से आते हैं. उन्होंने हमेशा से घर का खाना खाया है और एक्टिव लाइफस्टाइल जिया है. 40 रोटी खा लेते थेजयदीप ने कहा- '2008 तक मेरा वजन कभी 70 किलो सो ऊपर नहीं गया जबकि मैं बहुत लंबा हूं और में एक दिन में 40 रोटी खाता था. क्योंकि आप खाते थे और एक्टिव लाइफस्टाइल की वजह से बर्न कर लेते हैं.' दोपहर को हम खेत में जाकर खाना खाते थे. गन्ना, गाजर अमरूद सब वहां होते थे. उन्हें तोड़कर हम खाते थे. चना-बाजरा मिस्सी रोटी खाते थे. साथ में लस्सी, मक्खन और चटनी होती थी. दिन में तीन बार दूध पीता था. हम गिलास में नहीं बल्कि लोटे या जग में दूध पिया करते थे. जयदीप ने आगे कहा- मुझे मुंबई आए 15-16 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी पार्टी से आने के बाद मैं घर का खाना पसंद करता हूं. महाराज फिल्म के लिए मैंने काफी वजन बढ़ा लिया था. मेरा वजन उस समय 109.7 किलो हो गया था. मगर फिर इसे मैंने 5 महीने में कम करके 83 किलो कर लिया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो जयदीप आखिरी बार फिल्म ज्वेल ऑफ थीफ में नजर आए थे. उसके बाद से वो किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं. ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 24:चौथे संडे फिर ‘सितारे ज़मीन पर’ ने किया शानदार कलेक्शन, 200 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर

Jul 14, 2025 - 09:30
 0
रोजाना 40 रोटी- डेढ़ लीटर दूध पी जाता था ये एक्टर, फिर भी नहीं बढ़ता था वजन, खुद किया खुलासा

जयदीप अहलावत पाताललोक जैसी सीरीज में अपनी शानदार एक्टिंग से लिए जाने जाते हैं. जयदीप जब भी कोई इंटरव्यू देते हैं तो फैंस को उनके बारे में कई खास बातें जानने को मिलती हैं. हाल ही में उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में बताया कि अपनी एक फिल्म के लिए काफी वजन बढ़ाया था. मगर एक समय ऐसा था जब वो कितना भी खा लेते थे मगर उनका वजन नहीं बढ़ता था. जयदीप एक दिन में 40 रोटी और डेढ़ लीटर दूध पी जाते थे. जयदीप ने खुद इस बारे में खुलासा किया.

जयदीप ने यूट्यूब शो खाने में कौन है में कुणाल विजयकर से बातचीत की. उन्होंने अपने बचपन की खाने की आदतों के बारे में बताया. जयदीप ने बताया कि वो हरियाणा के एक गांव से आते हैं. उन्होंने हमेशा से घर का खाना खाया है और एक्टिव लाइफस्टाइल जिया है.

40 रोटी खा लेते थे
जयदीप ने कहा- '2008 तक मेरा वजन कभी 70 किलो सो ऊपर नहीं गया जबकि मैं बहुत लंबा हूं और में एक दिन में 40 रोटी खाता था. क्योंकि आप खाते थे और एक्टिव लाइफस्टाइल की वजह से बर्न कर लेते हैं.' दोपहर को हम खेत में जाकर खाना खाते थे. गन्ना, गाजर अमरूद सब वहां होते थे. उन्हें तोड़कर हम खाते थे. चना-बाजरा मिस्सी रोटी खाते थे. साथ में लस्सी, मक्खन और चटनी होती थी. दिन में तीन बार दूध पीता था. हम गिलास में नहीं बल्कि लोटे या जग में दूध पिया करते थे.

जयदीप ने आगे कहा- मुझे मुंबई आए 15-16 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी पार्टी से आने के बाद मैं घर का खाना पसंद करता हूं. महाराज फिल्म के लिए मैंने काफी वजन बढ़ा लिया था. मेरा वजन उस समय 109.7 किलो हो गया था. मगर फिर इसे मैंने 5 महीने में कम करके 83 किलो कर लिया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो जयदीप आखिरी बार फिल्म ज्वेल ऑफ थीफ में नजर आए थे. उसके बाद से वो किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं.

ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 24:चौथे संडे फिर ‘सितारे ज़मीन पर’ ने किया शानदार कलेक्शन, 200 करोड़ से रह गई बस इतनी दूर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow