'धुरंधर' का पहला रिव्यू आया सामने, रिलीज से 5 महीने पहले ही अर्जुन रामपाल ने कहा- मैंने ऐसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी

एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी आने वाली फिल्म 'धुरंधर' को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने फिल्म के फर्स्ट लुक को मिल रही प्रतिक्रिया पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह फिल्म उनकी अब तक की किसी भी फिल्म से बिल्कुल अलग है. एक्टर ने कहा कि ऐसी फिल्म उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. अर्जुन ने कहा, ''फिल्म को बनाने से पहले मेकर्स ने काफी रिसर्च किया है. इसे बेहद अलग अंदाज में बनाया गया है. फिल्म की पूरी टीम ने अपने-अपने काम में पूरी मेहनत की है. फिल्म के फर्स्ट लुक को मिल रही प्रतिक्रिया को देखने के बाद मैंने निर्देशक आदित्य धर को गले लगा लिया.'' 'धुरंधर' का स्टारकास्ट भी है धुरंधर फिल्म में अर्जुन के अलावा रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में हैं. अर्जुन ने इस फिल्म में एक 'ग्रे' किरदार निभाया है. 'ग्रे' किरदार उन्हें कहते हैं जो पूरी तरह से अच्छे या बुरे नहीं होते. उनमें दोनों तरह के गुण शामिल होते हैं. फर्स्ट लुक में अर्जुन विंटेज मेटैलिक शेड्स, घनी दाढ़ी और रॉ एक्सप्रेशन्स के साथ दिखाई दे रहे हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) अर्जुन ने कहा, ''फिल्म में मेरे किरदार में थोड़ा गुस्सा और सही-गलत का मिलाजुला भाव होगा, जो दर्शकों के लिए बिलकुल नया और अनोखा होगा. आदित्य धर ने इस कहानी को बहुत ही शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है, जिससे सभी कलाकार बहुत अलग और दमदार लग रहे हैं.'' 'धुरंधर' फिल्म को आदित्य धर ने न सिर्फ निर्देशित किया है, बल्कि इसकी कहानी को लिखा भी है. यही नहीं, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया है. कब रिलीज होगी 'धुरंधर'  'धुरंधर' की कहानी भारत-पाकिस्तान के आपसी संघर्ष के बीच एक सीक्रेट मिशन से प्रेरित बताई जा रही है. इसमें एक सीक्रेट मिशन के तहत पाकिस्तान के एक खूंखार आतंकी के खात्मे का तानाबाना दिखाया जाएगा. जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और बी62 स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Jul 12, 2025 - 23:30
 0
'धुरंधर' का पहला रिव्यू आया सामने, रिलीज से 5 महीने पहले ही अर्जुन रामपाल ने कहा- मैंने ऐसी फिल्म पहले कभी नहीं देखी

एक्टर अर्जुन रामपाल अपनी आने वाली फिल्म 'धुरंधर' को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने फिल्म के फर्स्ट लुक को मिल रही प्रतिक्रिया पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह फिल्म उनकी अब तक की किसी भी फिल्म से बिल्कुल अलग है. एक्टर ने कहा कि ऐसी फिल्म उन्होंने पहले कभी नहीं देखी.

अर्जुन ने कहा, ''फिल्म को बनाने से पहले मेकर्स ने काफी रिसर्च किया है. इसे बेहद अलग अंदाज में बनाया गया है. फिल्म की पूरी टीम ने अपने-अपने काम में पूरी मेहनत की है. फिल्म के फर्स्ट लुक को मिल रही प्रतिक्रिया को देखने के बाद मैंने निर्देशक आदित्य धर को गले लगा लिया.''

'धुरंधर' का स्टारकास्ट भी है धुरंधर

फिल्म में अर्जुन के अलावा रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी अहम किरदार में हैं. अर्जुन ने इस फिल्म में एक 'ग्रे' किरदार निभाया है. 'ग्रे' किरदार उन्हें कहते हैं जो पूरी तरह से अच्छे या बुरे नहीं होते. उनमें दोनों तरह के गुण शामिल होते हैं. फर्स्ट लुक में अर्जुन विंटेज मेटैलिक शेड्स, घनी दाढ़ी और रॉ एक्सप्रेशन्स के साथ दिखाई दे रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

अर्जुन ने कहा, ''फिल्म में मेरे किरदार में थोड़ा गुस्सा और सही-गलत का मिलाजुला भाव होगा, जो दर्शकों के लिए बिलकुल नया और अनोखा होगा. आदित्य धर ने इस कहानी को बहुत ही शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा है, जिससे सभी कलाकार बहुत अलग और दमदार लग रहे हैं.''

'धुरंधर' फिल्म को आदित्य धर ने न सिर्फ निर्देशित किया है, बल्कि इसकी कहानी को लिखा भी है. यही नहीं, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर के साथ मिलकर प्रोड्यूस भी किया है.

कब रिलीज होगी 'धुरंधर' 

'धुरंधर' की कहानी भारत-पाकिस्तान के आपसी संघर्ष के बीच एक सीक्रेट मिशन से प्रेरित बताई जा रही है. इसमें एक सीक्रेट मिशन के तहत पाकिस्तान के एक खूंखार आतंकी के खात्मे का तानाबाना दिखाया जाएगा. जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और बी62 स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow