एकता कपूर संग हुई थी इस लीड एक्टर की लड़ाई, बोले- मुझे पता है कि मुझे टीवी में ज्यादा काम नहीं मिलेगा

एक्टर राजीव खंडेलवाल को शो 'कहीं तो होगा' से नेम-फेम मिला था. इस शो ने राजीव को रातोरात स्टार बना दिया था. लेकिन राजीव ने ये शो बीच में ही छोड़ दिया था. इस बारे में खुद राजीव ने बात की है. कैसे मिला था कहीं तो होगा? इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में राजीव ने शो मिलने को लेकर कहा, 'मैंने कुछ विज्ञापन किए थे. जब भी मैं कुछ पैसे कमाता था तो मैं दिल्ली जाता था. एक ट्रिप के दौरान मैंने एक एड पढ़ा कि बालाजी टेलीफिल्म क शो के लिए कॉलेज में ऑडिशन ले रहा है. मैं वहां गया और मुझे समझ आया कि पूरी दिल्ली एक्टर बनना चाहती है. तो मुझे लगा कि ये फेक है और वो पहले से ही किसी और को कास्ट कर चुके हैं. मैं बहुत नर्वस था. तब एक विशाल नाम का लड़का आया और उसने मुझे ऑडिशन के लिए कहा. मैंने सुजल के लिए ऑडिशन दिया. चार दिनों के अंदर मुझे बालाजी से कॉल आ गया और मैं मुंबई चला गया.' आगे राजीव ने कहा, 'जब मैंने ये रोल लिया था तो ये 35 से 40 एपिसोड का था. तब मुझे पता चला कि कोई और कहीं तो होगा कि कास्ट कर लिया गया है. उसने कैरेक्ट प्ले करना शुरू कर दिया था. उस वक्त तक मैंने अपने शो से रैपअप कर लिया था. उन्होंने मुझसे कहा कि वो 15 एपिसोड की शूटिंग पहले ही कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने सुजल को रिप्लेस करने का सोचा. उस वक्त मैंने बज सुना कि मुझे उस रोल के लिए कास्ट किया जा रहा है जो उनके दिल के बहुत करीब है.' रातोरात मिली राजीव को पॉपुलैरिटी 'एक दिन एकता ने मुझे कॉल किया और मुझे रोल ऑफर किया. उस वक्त मुझे रोल का कोई ऑईडिया नहीं था. मैं खुद को गुड लुकिंग नहीं समझता था. जिस दिन मुझे ये बताया कि गया मुझे रात 11 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा तब मुझे लगा कि स्ट्रगल अभी लंबा है. मुझे लगा कि अभी और शोज लगेंगे पहचान बनाने के लिए. लेकिन 15 एपिसोड के बाद ही मुझे शो को लेकर बज समझ आया. लड़कियां मुझे देखकर स्माइल करने लगीं. फिर एक दिन बड़े पब्लिकेशन हाउस ने मुझे इंटरव्यू के लिए कॉल किया जो कि फ्रंट पेज पर आना था. 25 एपिसोड के बाद मैं रिबन काटने लगा था. मैं इतना सब हैंडल नहीं कर पा रहा था. मुझे ये अनरियल लग रहा था. रातोरात बहुत चीजें बदल गईं. मुझे कई फिल्म ऑफर्स मिलने लगे थे.' आगे राजीव ने शो छोड़ते वक्त के बारे में बताते हुए कहा, 'जब मैंने शो छोड़ा, ये इसीलिए था क्योंकि मैं हैंडल नहीं कर पा रहा था. लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया. मुझे लगा कि मैं उन्हें उस क्वालिटी में वो वापस नहीं कर पा रहा हूं. इसके बाद मैंने ऐसा कोई कैरेक्टर नहीं लिया जो सुजल जैसा हो. मैं रोमांटिक लड़के के तौर पर फेमस नहीं होना चाहता था.'           View this post on Instagram                       A post shared by Rajeev Khandelwal (@simplyrajeev) राजीव खंडेलवाल ने बताया, 'लोगों ने लिखा, 'वो बहुत बड़ा हो गया है', लेकिन सच्चाई किसी को नहीं पता थी. बात ये थी कि मैंने एकता से झगड़ा कर लिया था कि मैं उसे छोड़ रहा हूं. मैं सोच रहा हूं कि मैं पहुंच गया हूं. मैंने शो को उसके पीक पर छोड़ दिया. पैसे और फेम से इनकार कर दिया. इसलिए कई लोगों को लगा कि मैं घमंडी हूं. लेफ्ट राइट लेफ्ट छोड़ने के बाद मुझे ये भी पता था कि अब मुझे टीवी में ज़्यादा काम नहीं मिलेगा. मुझे एहसास हुआ कि कोई भी मेकर मुझे काम नहीं देगा.' ये भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 3: संडे को बॉक्स ऑफिस के 'मालिक' बने राजकुमार राव, 9 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, जानें- 3 दिनों का कलेक्शन

Jul 14, 2025 - 11:30
 0
एकता कपूर संग हुई थी इस लीड एक्टर की लड़ाई, बोले- मुझे पता है कि मुझे टीवी में ज्यादा काम नहीं मिलेगा

एक्टर राजीव खंडेलवाल को शो 'कहीं तो होगा' से नेम-फेम मिला था. इस शो ने राजीव को रातोरात स्टार बना दिया था. लेकिन राजीव ने ये शो बीच में ही छोड़ दिया था. इस बारे में खुद राजीव ने बात की है.

कैसे मिला था कहीं तो होगा?

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में राजीव ने शो मिलने को लेकर कहा, 'मैंने कुछ विज्ञापन किए थे. जब भी मैं कुछ पैसे कमाता था तो मैं दिल्ली जाता था. एक ट्रिप के दौरान मैंने एक एड पढ़ा कि बालाजी टेलीफिल्म क शो के लिए कॉलेज में ऑडिशन ले रहा है. मैं वहां गया और मुझे समझ आया कि पूरी दिल्ली एक्टर बनना चाहती है. तो मुझे लगा कि ये फेक है और वो पहले से ही किसी और को कास्ट कर चुके हैं. मैं बहुत नर्वस था. तब एक विशाल नाम का लड़का आया और उसने मुझे ऑडिशन के लिए कहा. मैंने सुजल के लिए ऑडिशन दिया. चार दिनों के अंदर मुझे बालाजी से कॉल आ गया और मैं मुंबई चला गया.'

आगे राजीव ने कहा, 'जब मैंने ये रोल लिया था तो ये 35 से 40 एपिसोड का था. तब मुझे पता चला कि कोई और कहीं तो होगा कि कास्ट कर लिया गया है. उसने कैरेक्ट प्ले करना शुरू कर दिया था. उस वक्त तक मैंने अपने शो से रैपअप कर लिया था. उन्होंने मुझसे कहा कि वो 15 एपिसोड की शूटिंग पहले ही कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने सुजल को रिप्लेस करने का सोचा. उस वक्त मैंने बज सुना कि मुझे उस रोल के लिए कास्ट किया जा रहा है जो उनके दिल के बहुत करीब है.'

रातोरात मिली राजीव को पॉपुलैरिटी

'एक दिन एकता ने मुझे कॉल किया और मुझे रोल ऑफर किया. उस वक्त मुझे रोल का कोई ऑईडिया नहीं था. मैं खुद को गुड लुकिंग नहीं समझता था. जिस दिन मुझे ये बताया कि गया मुझे रात 11 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा तब मुझे लगा कि स्ट्रगल अभी लंबा है. मुझे लगा कि अभी और शोज लगेंगे पहचान बनाने के लिए. लेकिन 15 एपिसोड के बाद ही मुझे शो को लेकर बज समझ आया. लड़कियां मुझे देखकर स्माइल करने लगीं. फिर एक दिन बड़े पब्लिकेशन हाउस ने मुझे इंटरव्यू के लिए कॉल किया जो कि फ्रंट पेज पर आना था. 25 एपिसोड के बाद मैं रिबन काटने लगा था. मैं इतना सब हैंडल नहीं कर पा रहा था. मुझे ये अनरियल लग रहा था. रातोरात बहुत चीजें बदल गईं. मुझे कई फिल्म ऑफर्स मिलने लगे थे.'

आगे राजीव ने शो छोड़ते वक्त के बारे में बताते हुए कहा, 'जब मैंने शो छोड़ा, ये इसीलिए था क्योंकि मैं हैंडल नहीं कर पा रहा था. लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया. मुझे लगा कि मैं उन्हें उस क्वालिटी में वो वापस नहीं कर पा रहा हूं. इसके बाद मैंने ऐसा कोई कैरेक्टर नहीं लिया जो सुजल जैसा हो. मैं रोमांटिक लड़के के तौर पर फेमस नहीं होना चाहता था.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rajeev Khandelwal (@simplyrajeev)

राजीव खंडेलवाल ने बताया, 'लोगों ने लिखा, 'वो बहुत बड़ा हो गया है', लेकिन सच्चाई किसी को नहीं पता थी. बात ये थी कि मैंने एकता से झगड़ा कर लिया था कि मैं उसे छोड़ रहा हूं. मैं सोच रहा हूं कि मैं पहुंच गया हूं. मैंने शो को उसके पीक पर छोड़ दिया. पैसे और फेम से इनकार कर दिया. इसलिए कई लोगों को लगा कि मैं घमंडी हूं. लेफ्ट राइट लेफ्ट छोड़ने के बाद मुझे ये भी पता था कि अब मुझे टीवी में ज़्यादा काम नहीं मिलेगा. मुझे एहसास हुआ कि कोई भी मेकर मुझे काम नहीं देगा.'

ये भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 3: संडे को बॉक्स ऑफिस के 'मालिक' बने राजकुमार राव, 9 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, जानें- 3 दिनों का कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow