कसौटी जिंदगी की के लिए श्वेता तिवारी को मिलते थे 1 लाख रुपये, रोनित रॉय को मिलती थी इतनी कम सैलरी

पॉपुलर एक्टर रोनित रॉय टीवी इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं. उन्होंने कई शानदार शोज में काम किया. एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की से उन्हें नेम-फेम मिला था. शो में वो मिस्टर बजाज के रोल में थे. आज भी लोग उन्हें मिस्टर बजाज के नाम से जानते हैं.  श्वेता तिवारी से कम मिलता था रोनित को पैसा हाल ही में रोनित रॉय ने शो से मिलने वाली फीस के बारे में बात की. रोनित ने बताया कि उन्हें प्रति दिन का 2500 से भी कम पैसा मिलता था. बता दें कि कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि शो में प्रेरणा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को शो के लिए 1 लाख रुपये प्रतिदिन मिलता था. मिस्टर बजाज के रोल ने बदली जिंदगी? हिंदी रश से बात करते हुए रोनित रॉय से जब पूछा गया कि कि मिस्टर बजाज का रोल उनके करियर में कितनी वैल्यू एड करता है और इसने उनकी जिंदगी कितनी बदल दी थी. रोनित रॉय ने कहा, 'ज्यादा बदलाव उस समय नहीं आया.'           View this post on Instagram                       A post shared by Ronit Bose Roy (@ronitboseroy) इसके अलावा पे के बारे में बोलते हुए रोनित ने कहा, 'मेरा पर डे कुछ 1800 से 2000 रुपये था. बढ़ा के कुछ 2400 कर दिया था. मेरा कैल्कुलेशन उस समय था कि अगर मैं 20 दिन शूटिंग करता हूं तो एक दिन का 2000 मिलता है तो 20 दिन के कितने होंगे. महीने का खर्चा निकल जाता है.' सेट पर रहते थे रोनित रॉय बता दें कि उसी दौरान रोनित शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी भी कर रहे थे. रोनित ने बताया कि वो लगातार 7-8 दिन तक शूट करते थे बिना घर जाए. वो एक सेट से दूसरे सेट पर जाते थे. वो मेल लीड्स के साथ मेकअप रूम शेयर करते थे और सेट पर रहते थे.   ये भी पढ़ें- गुमनामी के अंधेरे से वापस लौटीं 'तेरे नाम' की निर्जला! 22 साल बाद दिखा नया अवतार

Jul 14, 2025 - 15:30
 0
कसौटी जिंदगी की के लिए श्वेता तिवारी को मिलते थे 1 लाख रुपये, रोनित रॉय को मिलती थी इतनी कम सैलरी

पॉपुलर एक्टर रोनित रॉय टीवी इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं. उन्होंने कई शानदार शोज में काम किया. एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की से उन्हें नेम-फेम मिला था. शो में वो मिस्टर बजाज के रोल में थे. आज भी लोग उन्हें मिस्टर बजाज के नाम से जानते हैं. 

श्वेता तिवारी से कम मिलता था रोनित को पैसा

हाल ही में रोनित रॉय ने शो से मिलने वाली फीस के बारे में बात की. रोनित ने बताया कि उन्हें प्रति दिन का 2500 से भी कम पैसा मिलता था. बता दें कि कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि शो में प्रेरणा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को शो के लिए 1 लाख रुपये प्रतिदिन मिलता था.

मिस्टर बजाज के रोल ने बदली जिंदगी?

हिंदी रश से बात करते हुए रोनित रॉय से जब पूछा गया कि कि मिस्टर बजाज का रोल उनके करियर में कितनी वैल्यू एड करता है और इसने उनकी जिंदगी कितनी बदल दी थी. रोनित रॉय ने कहा, 'ज्यादा बदलाव उस समय नहीं आया.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ronit Bose Roy (@ronitboseroy)

इसके अलावा पे के बारे में बोलते हुए रोनित ने कहा, 'मेरा पर डे कुछ 1800 से 2000 रुपये था. बढ़ा के कुछ 2400 कर दिया था. मेरा कैल्कुलेशन उस समय था कि अगर मैं 20 दिन शूटिंग करता हूं तो एक दिन का 2000 मिलता है तो 20 दिन के कितने होंगे. महीने का खर्चा निकल जाता है.'

सेट पर रहते थे रोनित रॉय

बता दें कि उसी दौरान रोनित शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी भी कर रहे थे. रोनित ने बताया कि वो लगातार 7-8 दिन तक शूट करते थे बिना घर जाए. वो एक सेट से दूसरे सेट पर जाते थे. वो मेल लीड्स के साथ मेकअप रूम शेयर करते थे और सेट पर रहते थे.  

ये भी पढ़ें- गुमनामी के अंधेरे से वापस लौटीं 'तेरे नाम' की निर्जला! 22 साल बाद दिखा नया अवतार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow