फायरिंग मामले में सिंगर फाजिलपुरिया ने तोड़ी चुप्पी, बोले - 'मुझे बदनाम करने की साजिश है..'

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने उनपर पर हुए हमले को लेकर खुलकर बात की. सिंगर उस हमले के 1 हफ्ते बाद मीडिया के सामने आए और इस घटना पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. इस दौरान सिंगर ने कहा कि, उनकी गोली चलाने वालों से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है.   हमलावरों से नहीं थी कोई दुश्मनी राहुल फाजिलपुरिया ने बताया कि, ‘उस दिन मैं गांव जा रहा था, अचानक किसी गाड़ी ने कट मारकर रास्ता रोका. मैंने देखा तो उन लड़कों के हाथ में पिस्टल थी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलाने वालों से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. साथ ही जिन 3 लोगों के ((सुनील सरधानिया, दीपक नांदल और इंद्रजीत यादव))  सामने आए उनसे भी मेरी ना दोस्ती है, ना दुश्मनी.’ 5 करोड़ रूपये के लेनदेन पर क्या बोले राहुल? इस मामले पर सफाई देते हुए राहुल ने कहा कि, मेरे स्टार बनने में टी-सीरीज जैसे बड़े लेबल्स का हाथ, करोड़ों की पेमेंट उनके अकाउंट में आई है, वो हिसाब भेज दें, अगर मैं देनदार हूं तो मैं दे दूंगा अगर वो हैं तो वो दे दें. किसी ने पैसे को लेकर कोई धमकी नहीं दी थी. सिद्धू मूसेवाला की घटना के वक्त मैंने सवाल उठाए थे, तभी से कुछ लोग मुझसे नाराज हैं. 20 दिन पहले वापस ली गई सुरक्षा सिक्योरिटी हटने पर राहुल ने कहा कि, ‘जब ये हटी तो सोचा लाइसेंस लेकर खुद बंदूक रख लूं. म्यूजिक इंडस्ट्री को टारगेट किया जा रहा है, साथ ही एक नया तरीका चल पड़ा है. पहले गोली चलाओ फिर पैसे मांगो. इससे पुलिस को लगेगा आपसी लेन-देन का मामला है. फोन पर मिली थी फाजिलपुरिया को धमकी फाजिलपुरिया ने आगे ये भी बताया कि उन्हें हमले से पहले फोन पर धमकी मिली थी. जो पंजाबी भाषा में थी. उन्हें कहा गया था कि घर-परिवार की जानकारी है, पैसे का इंतजाम करो. वो नाम मैंने पुलिस को बता दिया है, मीडिया में उजागर वहीं करना चाहता. बस यही कहूंगा कि म्यूजिक इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. ये विदेश भागकर पैसा कमाने का नया तरीका अपनाया जा रहा. इसके साथ ही राहुल ने पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा जताया. ये भी पढ़ें - OTT डील से The Raja Saab ने कमा लिए 100 करोड़, रिलीज़ से पहले ही प्रभास की फिल्म को जबरदस्त प्रॉफिट  

Jul 21, 2025 - 17:30
 0
फायरिंग मामले में सिंगर फाजिलपुरिया ने तोड़ी चुप्पी, बोले - 'मुझे बदनाम करने की साजिश है..'

हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने उनपर पर हुए हमले को लेकर खुलकर बात की. सिंगर उस हमले के 1 हफ्ते बाद मीडिया के सामने आए और इस घटना पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. इस दौरान सिंगर ने कहा कि, उनकी गोली चलाने वालों से कोई दुश्मनी नहीं है. उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है.  

हमलावरों से नहीं थी कोई दुश्मनी

राहुल फाजिलपुरिया ने बताया कि, ‘उस दिन मैं गांव जा रहा था, अचानक किसी गाड़ी ने कट मारकर रास्ता रोका. मैंने देखा तो उन लड़कों के हाथ में पिस्टल थी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. गोली चलाने वालों से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. साथ ही जिन 3 लोगों के ((सुनील सरधानिया, दीपक नांदल और इंद्रजीत यादव))  सामने आए उनसे भी मेरी ना दोस्ती है, ना दुश्मनी.’

5 करोड़ रूपये के लेनदेन पर क्या बोले राहुल?

इस मामले पर सफाई देते हुए राहुल ने कहा कि, मेरे स्टार बनने में टी-सीरीज जैसे बड़े लेबल्स का हाथ, करोड़ों की पेमेंट उनके अकाउंट में आई है, वो हिसाब भेज दें, अगर मैं देनदार हूं तो मैं दे दूंगा अगर वो हैं तो वो दे दें. किसी ने पैसे को लेकर कोई धमकी नहीं दी थी. सिद्धू मूसेवाला की घटना के वक्त मैंने सवाल उठाए थे, तभी से कुछ लोग मुझसे नाराज हैं.

20 दिन पहले वापस ली गई सुरक्षा

सिक्योरिटी हटने पर राहुल ने कहा कि, ‘जब ये हटी तो सोचा लाइसेंस लेकर खुद बंदूक रख लूं. म्यूजिक इंडस्ट्री को टारगेट किया जा रहा है, साथ ही एक नया तरीका चल पड़ा है. पहले गोली चलाओ फिर पैसे मांगो. इससे पुलिस को लगेगा आपसी लेन-देन का मामला है.

फोन पर मिली थी फाजिलपुरिया को धमकी

फाजिलपुरिया ने आगे ये भी बताया कि उन्हें हमले से पहले फोन पर धमकी मिली थी. जो पंजाबी भाषा में थी. उन्हें कहा गया था कि घर-परिवार की जानकारी है, पैसे का इंतजाम करो. वो नाम मैंने पुलिस को बता दिया है, मीडिया में उजागर वहीं करना चाहता. बस यही कहूंगा कि म्यूजिक इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. ये विदेश भागकर पैसा कमाने का नया तरीका अपनाया जा रहा. इसके साथ ही राहुल ने पुलिस की जांच पर पूरा भरोसा जताया.

ये भी पढ़ें -

OTT डील से The Raja Saab ने कमा लिए 100 करोड़, रिलीज़ से पहले ही प्रभास की फिल्म को जबरदस्त प्रॉफिट

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow