War 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन 'कुली' से आगे निकली 'वॉर 2', बना दिए इतने रिकॉर्ड की गिनते-गिनेत थक जाएंगे, जानें- कुल कलेक्शन

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी स्टारर 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म का रजनीकांत की कुली से क्लैश हुआ है. बावजूद इसके 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की और पहले दिन ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वहीं दूसरे दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'वॉर 2' ने इतिहास रच दिया और इसके कलेक्शन में इजाफा देखा गया. चलिए यहां जानते हैं 'वॉर 2' ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को कितनी कमाई की है? 'वॉर 2' ने दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन? अयान मुखर्जी निर्देशित 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले थे लेकिन दर्शकों को 'वॉर 2'  के हाई ऑक्टेन एक्शन सीन और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फेस ऑफ खूब पसंद आया है. जहां इसने कुली से क्लैश के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की तो वहीं दूसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर मामूली उछाल के साथ अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन इतिहास रच दिया.   जी हां दो दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और इसी के साथ इसने छावा से लेकर हाउसफुल 5, सैयारा और  सितारे जमीन पर सहित साल की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. दरअसल स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों ने फिल्म की कमाई में चार चाँद लगा दिए. दूसरे दिन सिनेमाघरों में इसकी ऑक्यूपेंसी सुबह के शो में 49.9% रही वहीं दोपहर मे से 58.71 फीसरी रही और शाम के शो में 63.86 फीसदी और रात के शो में 56.36 फीसदी रही. ये  पहले दिन के मुकाबले काफी ज्यादा थी.  वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क के आंकड़ो के मुताबिक 'वॉर 2' ने रिलीज के पहले दिन 51.5 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 56.50 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ 'वॉर 2' की दो दिनों की कुल कमाई अब 108.00 करोड़ रुपये हो गई है. 'वॉर 2' 2025 की टॉप 10 फिल्मों में हुई शामिलअयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित स्पाई यूनिवर्स की यह बड़ी फिल्म 2025 की टॉप 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में पहले ही शामिल हो चुकी है. इसने दूसरे दिन 108 करोड़ की कमाई के साथ सनी देओल की 'जाट'( 90.34 करोड़, कोईमोई के आंकड़े)  के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देकर इसे टॉप 10 की लिस्ट से बाहर कर दिया है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर की यह फिल्म 9वें नंबर पर पर है. वगीं 'केसरी चैप्टर 2' (94.48 करोड़, कोईमोई के आंकड़े) दसवीं पोजिशन पर पहुँच गई है! 'वॉर 2' ने स्त्री 2 और गदर 2 को पीछे छोड़ा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने 15 अगस्त पर रिलीज़ हुई हर फिल्म की  कमाई को पीछे छोड़ दिया है. टॉप पोजिशन पर बैठी गदर 2 और स्त्री 2 के स्वतंत्रता दिवस पर 55.4 करोड़ की कमाई को 'वॉर 2'ने मात दे दी है.  स्त्री 2 के पहले दिन, 14 अगस्त को प्रीव्यू से इसने 9.4 करोड़ कमाए और 15 अगस्त, 2024, स्वतंत्रता दिवस पर इसने 55.4 करोड़ कमाए थे.   15 अगस्त पर बॉलीवुड फिल्मों के टॉप 10 कलेक्शन (भारत नेट कलेक्शन)  वॉर 2: 56.50  करोड़ (शुरुआती आंकड़े) स्त्री 2- गदर 2: 55.40 करोड़ एक था टाइगर: 32.93 करोड़ सिंघम रिटर्न्स: 32.10 करोड़ मिशन मंगल: 29.16 करोड़ सोना: 25.25 करोड़ सत्यमेव जयते: 20.52 करोड़ टॉयलेट एक प्रेम कथा: 20 करोड़ चेन्नई एक्सप्रेस: 19.60 करोड़ रुस्तम: 17.81 करोड़ ये भी पढ़ें:-'कुली' के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन भी की बमफाड़ कमाई, बना डाला ये सॉलि़ड रिकॉर्ड

Aug 16, 2025 - 08:30
 0
War 2 Box Office Collection Day 2: दूसरे ही दिन 'कुली' से आगे निकली  'वॉर 2', बना दिए इतने रिकॉर्ड की गिनते-गिनेत थक जाएंगे, जानें- कुल कलेक्शन

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी स्टारर 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म का रजनीकांत की कुली से क्लैश हुआ है. बावजूद इसके 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की और पहले दिन ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वहीं दूसरे दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'वॉर 2' ने इतिहास रच दिया और इसके कलेक्शन में इजाफा देखा गया. चलिए यहां जानते हैं 'वॉर 2' ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को कितनी कमाई की है?

'वॉर 2' ने दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
अयान मुखर्जी निर्देशित 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. हालांकि इस फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिले थे लेकिन दर्शकों को 'वॉर 2'  के हाई ऑक्टेन एक्शन सीन और ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फेस ऑफ खूब पसंद आया है. जहां इसने कुली से क्लैश के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की तो वहीं दूसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस पर मामूली उछाल के साथ अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन इतिहास रच दिया.  

जी हां दो दिनों में इस फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है और इसी के साथ इसने छावा से लेकर हाउसफुल 5, सैयारा और  सितारे जमीन पर सहित साल की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है. दरअसल स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों ने फिल्म की कमाई में चार चाँद लगा दिए. दूसरे दिन सिनेमाघरों में इसकी ऑक्यूपेंसी सुबह के शो में 49.9% रही वहीं दोपहर मे से 58.71 फीसरी रही और शाम के शो में 63.86 फीसदी और रात के शो में 56.36 फीसदी रही. ये  पहले दिन के मुकाबले काफी ज्यादा थी.

  •  वहीं फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क के आंकड़ो के मुताबिक
  • 'वॉर 2' ने रिलीज के पहले दिन 51.5 करोड़ की कमाई की थी.
  • दूसरे दिन फिल्म ने 56.50 करोड़ का कलेक्शन किया.
  • इसी के साथ 'वॉर 2' की दो दिनों की कुल कमाई अब 108.00 करोड़ रुपये हो गई है.

'वॉर 2' 2025 की टॉप 10 फिल्मों में हुई शामिल
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित स्पाई यूनिवर्स की यह बड़ी फिल्म 2025 की टॉप 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में पहले ही शामिल हो चुकी है. इसने दूसरे दिन 108 करोड़ की कमाई के साथ सनी देओल की 'जाट'( 90.34 करोड़, कोईमोई के आंकड़े)  के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देकर इसे टॉप 10 की लिस्ट से बाहर कर दिया है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर की यह फिल्म 9वें नंबर पर पर है. वगीं 'केसरी चैप्टर 2' (94.48 करोड़, कोईमोई के आंकड़े) दसवीं पोजिशन पर पहुँच गई है!

'वॉर 2' ने स्त्री 2 और गदर 2 को पीछे छोड़ा
 ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने 15 अगस्त पर रिलीज़ हुई हर फिल्म की  कमाई को पीछे छोड़ दिया है. टॉप पोजिशन पर बैठी गदर 2 और स्त्री 2 के स्वतंत्रता दिवस पर 55.4 करोड़ की कमाई को 'वॉर 2'ने मात दे दी है.  स्त्री 2 के पहले दिन, 14 अगस्त को प्रीव्यू से इसने 9.4 करोड़ कमाए और 15 अगस्त, 2024, स्वतंत्रता दिवस पर इसने 55.4 करोड़ कमाए थे.  

15 अगस्त पर बॉलीवुड फिल्मों के टॉप 10 कलेक्शन (भारत नेट कलेक्शन) 

  • वॉर 2: 56.50  करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
  • स्त्री 2- गदर 2: 55.40 करोड़
  • एक था टाइगर: 32.93 करोड़
  • सिंघम रिटर्न्स: 32.10 करोड़
  • मिशन मंगल: 29.16 करोड़
  • सोना: 25.25 करोड़
  • सत्यमेव जयते: 20.52 करोड़
  • टॉयलेट एक प्रेम कथा: 20 करोड़
  • चेन्नई एक्सप्रेस: 19.60 करोड़
  • रुस्तम: 17.81 करोड़

ये भी पढ़ें:-'कुली' के कहर से कांपा बॉक्स ऑफिस, दूसरे दिन भी की बमफाड़ कमाई, बना डाला ये सॉलि़ड रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow