अजय देवगन की बेटी निसा बॉलीवुड में नहीं लेंगी एंट्री, मां काजोल बोलीं- आप बुरे दौर से गुजरते हैं
फिल्मी दुनिया में नई जेनरेशन बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है. 90 के दशक के बड़े स्टार रहे एक्टर-एक्ट्रेस के बच्चे फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. इस बीच, 90 के दशक की एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा देवगन के भी फिल्मों में आने की खबरें थीं. हालांकि, इन अफवाहों पर काजोल ने खुद ही ब्रेक लगा दिया है. ईटी टाइम्स को दिए हाल में ही एक इंटरव्यू में काजोल ने निसा के फिल्मी करियर को लेकर बातचीत की. उन्होंने 22 साल की हो चुकी बेटी के फिल्मों में आने की खबरों को नकार दिया. काजोल ने कहा कि बेटी ने बॉलीवुड ज्वाइन न करने का फैसला कर लिया है. काजोल ने कहा, 'वह 22 साल की हो चुकी है. उसने अपना मन बना लिया है कि वो फिल्मों में नहीं आएगी.' इस दौरान काजोल ने नेपो किड, स्टार्स के बच्चों को नेपो बेबी कहना जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्र के प्रोस-कॉन्स के बारे में भी बात की. View this post on Instagram A post shared by Kajol Devgan (@kajol) उन्होंने कहा, 'जब आप फिल्मी दुनिया में एंटर करते हैं तो आपको यहां पता चलता है कि हर कदम पर आपको परखा जाएगा. कई बार आप बुरे, हास्यास्पद और भयावह दौर से भी गुजरते हैं, लेकिन ये सबकुछ आपकी ग्रोथ और जर्नी का हिस्सा है. ये ऐसी चीजें हैं कि हर कोई फेस करता है. इसको लेकर यहां आपके पास कोई च्वॉइस नहीं होती.' बता दें कि अक्सर मुंबई में निसा को स्पॉट किया जाता है. पैपराजी अक्सर उनकी फोटो लेते हैं. कई मौकों पर निसा अपनी मां काजोल के साथ तो कभी अपने दोस्तों के साथ नजर आ जाती हैं. नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में काजोल और निसा का लुक काफी वायरल हुआ था. दोनों ने अच्छा पोज दिया था, लोगों ने उनके आउटफिट की तारीफ की थी. 22 साल की निसा ने हाल में ही अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. उन्होंने स्विटजरलैंड के Glion Institute of Higher Education से ग्रेजुएशन किया है. कुछ महीने पहले ही उनकी ग्रैजुएशन सेरेमनी के फोटोज सामने आए थे. ये भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 12: ‘वॉर 2’ का दूसरे मंडे टेस्ट में हुआ बुरा हाल, अब फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा सकता! जानें- 12 दिनों का कलेक्शन

फिल्मी दुनिया में नई जेनरेशन बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है. 90 के दशक के बड़े स्टार रहे एक्टर-एक्ट्रेस के बच्चे फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. इस बीच, 90 के दशक की एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा देवगन के भी फिल्मों में आने की खबरें थीं. हालांकि, इन अफवाहों पर काजोल ने खुद ही ब्रेक लगा दिया है.
ईटी टाइम्स को दिए हाल में ही एक इंटरव्यू में काजोल ने निसा के फिल्मी करियर को लेकर बातचीत की. उन्होंने 22 साल की हो चुकी बेटी के फिल्मों में आने की खबरों को नकार दिया. काजोल ने कहा कि बेटी ने बॉलीवुड ज्वाइन न करने का फैसला कर लिया है. काजोल ने कहा, 'वह 22 साल की हो चुकी है. उसने अपना मन बना लिया है कि वो फिल्मों में नहीं आएगी.'
इस दौरान काजोल ने नेपो किड, स्टार्स के बच्चों को नेपो बेबी कहना जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्र के प्रोस-कॉन्स के बारे में भी बात की.
View this post on Instagram
उन्होंने कहा, 'जब आप फिल्मी दुनिया में एंटर करते हैं तो आपको यहां पता चलता है कि हर कदम पर आपको परखा जाएगा. कई बार आप बुरे, हास्यास्पद और भयावह दौर से भी गुजरते हैं, लेकिन ये सबकुछ आपकी ग्रोथ और जर्नी का हिस्सा है. ये ऐसी चीजें हैं कि हर कोई फेस करता है. इसको लेकर यहां आपके पास कोई च्वॉइस नहीं होती.'
बता दें कि अक्सर मुंबई में निसा को स्पॉट किया जाता है. पैपराजी अक्सर उनकी फोटो लेते हैं. कई मौकों पर निसा अपनी मां काजोल के साथ तो कभी अपने दोस्तों के साथ नजर आ जाती हैं. नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में काजोल और निसा का लुक काफी वायरल हुआ था. दोनों ने अच्छा पोज दिया था, लोगों ने उनके आउटफिट की तारीफ की थी.
22 साल की निसा ने हाल में ही अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. उन्होंने स्विटजरलैंड के Glion Institute of Higher Education से ग्रेजुएशन किया है. कुछ महीने पहले ही उनकी ग्रैजुएशन सेरेमनी के फोटोज सामने आए थे.
What's Your Reaction?






