फराह खान की दरियादिली ने जीता दिल, अपने कुक के बच्चों की पढ़ाई का उठा रही हैं खर्चा

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म मेकर फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर भी काफी फेमस हैं. वे अक्सर अपने कुक के साथ सेलेब्स के घर पहुंचती हैं और नई-नई डिश एक्सप्लोर करती हैं. फराह खान के यूट्यूब व्लॉग्स से उनके कुक दिलीप भी काफी फेमस हो गए हैं. वहीं अब फराह ने दरियादिली दिखाते हुए अपने कुक दिलीप और उनके परिवार के लिए ऐसा कुछ किया है कि हर कोई फिल्म मेकर की तारीफ कर रहा है. फराह खान ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि उन्होंने दिलीप के बच्चों को एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला दिला दिया है और उन्होंने कहा कि वे इस बात का ख्याल रखेंगी कि उनके कुक के बच्चों को घर पर काम न करना पड़े. फराह खान ने दिलीप के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठायाफराह खान हाल ही में अपने कुक दिलीप के साथ एक्टर शालीन भनोट के घर पहुंची थीं. यहां उन्होंने दिलीप के बच्चों के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन कराने की खबर शेयर की. फराह खान ने कहा, “ "क्योंकि अभी हमारा शो चल रहा है, इसके बच्चों को इंग्लिश मीडियम में डाल दिया है. और एक बच्चे को  कुकिंग स्कूल से डिप्लोमा कराया है, तकी घर में ना काम करें, किसी अच्छे रेस्टोरेंट, या बड़े होटल में काम करें." फराह खान ने अपने कुक दिलीप की तारीफ़ कीउसी व्लॉग में, फराह खान शालीन भनोट की मां के साथ खाना बनाते हुए कहा कहा कि दिलीप ने कई लोगों को खाना खिलाया है, इसलिए उन्हें उनके अच्छे कर्मों का फल मिलेगा. फराह ने कहा, "इनसे भी तो इतने लोगों को खाना खिलाया है, उसका कर्म तो मिलेगा न उसको वापस." फराह खान के व्लॉग से फेमस हुए दिलीप फराह खान द्वारा अपना यूट्यूब व्लॉग शुरू करने के बाद उनके कुक दिलीप ने अपनी नेचुरल पर्सनैलिटी और ह्यूमर के कारण सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा. उनके कुक दिलीप बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं. उन्हें तब ध्यान मिलना शुरू हुआ जब फराह खान उन्हें अपने पहले इंटरनेशनल ट्रिप पर साथ ले गईं और एक व्लॉग में उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में विजय माल्या को "चोर" कहा था. धीरे-धीरे, वह उन व्लॉग्स के स्टार बन गए. दर्शक अब दिलीप के खाना पकाने और उनके चुटकुलों के लिए व्लॉग देखते हैं. ये भी पढ़ें:-कौन हैं श्रुति चौहान? 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे संग फैले हैं अफेयर के रूमर्स

Jul 22, 2025 - 11:30
 0
फराह खान की दरियादिली ने जीता दिल, अपने कुक के बच्चों की पढ़ाई का उठा रही हैं खर्चा

बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर फिल्म मेकर फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर भी काफी फेमस हैं. वे अक्सर अपने कुक के साथ सेलेब्स के घर पहुंचती हैं और नई-नई डिश एक्सप्लोर करती हैं. फराह खान के यूट्यूब व्लॉग्स से उनके कुक दिलीप भी काफी फेमस हो गए हैं. वहीं अब फराह ने दरियादिली दिखाते हुए अपने कुक दिलीप और उनके परिवार के लिए ऐसा कुछ किया है कि हर कोई फिल्म मेकर की तारीफ कर रहा है.

फराह खान ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि उन्होंने दिलीप के बच्चों को एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला दिला दिया है और उन्होंने कहा कि वे इस बात का ख्याल रखेंगी कि उनके कुक के बच्चों को घर पर काम न करना पड़े.

फराह खान ने दिलीप के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाया
फराह खान हाल ही में अपने कुक दिलीप के साथ एक्टर शालीन भनोट के घर पहुंची थीं. यहां उन्होंने दिलीप के बच्चों के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन कराने की खबर शेयर की. फराह खान ने कहा, “ "क्योंकि अभी हमारा शो चल रहा है, इसके बच्चों को इंग्लिश मीडियम में डाल दिया है. और एक बच्चे को  कुकिंग स्कूल से डिप्लोमा कराया है, तकी घर में ना काम करें, किसी अच्छे रेस्टोरेंट, या बड़े होटल में काम करें."

फराह खान ने अपने कुक दिलीप की तारीफ़ की
उसी व्लॉग में, फराह खान शालीन भनोट की मां के साथ खाना बनाते हुए कहा कहा कि दिलीप ने कई लोगों को खाना खिलाया है, इसलिए उन्हें उनके अच्छे कर्मों का फल मिलेगा. फराह ने कहा, "इनसे भी तो इतने लोगों को खाना खिलाया है, उसका कर्म तो मिलेगा न उसको वापस."

फराह खान के व्लॉग से फेमस हुए दिलीप
फराह खान द्वारा अपना यूट्यूब व्लॉग शुरू करने के बाद उनके कुक दिलीप ने अपनी नेचुरल पर्सनैलिटी और ह्यूमर के कारण सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा. उनके कुक दिलीप बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं. उन्हें तब ध्यान मिलना शुरू हुआ जब फराह खान उन्हें अपने पहले इंटरनेशनल ट्रिप पर साथ ले गईं और एक व्लॉग में उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में विजय माल्या को "चोर" कहा था. धीरे-धीरे, वह उन व्लॉग्स के स्टार बन गए. दर्शक अब दिलीप के खाना पकाने और उनके चुटकुलों के लिए व्लॉग देखते हैं.

ये भी पढ़ें:-कौन हैं श्रुति चौहान? 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे संग फैले हैं अफेयर के रूमर्स

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow