अनुपमा में फिर मचेगा तांडव, राही पर भारी पड़ेगी प्रेम की एक गलती
रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अनुपमा काफी कंफ्यूज नजर आ रही हैं. क्योंकि जिस अतीत से वो भाग रही थीं, वो उसके सामने आ गया है.शो में अभी तक देखा गया कि अनुपमा को देखते ही कोठारी परिवार ने हंगामा खड़ा कर दिय़ा है. राही समेत पूरे कोठारी परिवार को पता चलता है कि प्रेम पहले से जानता था कि अनुपमा इस डांस कॉम्पटीशन का हिस्सा हैं. राही और कोठारी परिवार प्रेम का काफी बुरा-भला कहता है. इसी बीच शो की कहानी में नया ट्विस्ट आता है. अनुपमा कोशिश करेगी कि सबकुछ ठीक हो जाए और इस वजह से वो कोठारी परिवार से माफी भी मांगेगी. वो कहेगी कि कुछ भी उसने जानबूझ कर नहीं किया था और बहुत रोएगी.बीच कॉम्पटीशन में अनुपमा का ध्यान भटक जाएगा और वो डांस भूल जाएगी, जिसके बाद उसे बाहर कर दिया जाएगा. हालांकि, पब्लिक की डिमांड पर अनुपमा वाइल्ड कार्ड एंट्री करेगी और कॉम्पटीशन जीत लेगी. View this post on Instagram A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) अनुपमा को दुखी देख पराग उसे माफ करने का फैसला लेगा, लेकिन ख्याति उसे जलील करने का मौका हाथ से नहीं जाने देगी. वहीं, वसुंधरा भी अनुपमा को काफी खरी-खोटी सुनाएगी. इधर अनुपमा की टीम जीत का जश्न मनाएगी और उसे राही की फिक्र होगी. ऐसे में वो राही से बात करना चाहेगी. राही और अनुपमा को पराग आपस में बात करने के लिए कहने वाला है. वहीं, राही और प्रेम के रिश्ते में भी दरार आनी शुरू हो जाएगी. प्रेम ऐसे में राही की कोई बात नहीं सुनने वाला है. ये भी पढ़ें:-कौन हैं श्रुति चौहान? 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे संग फैले हैं अफेयर के रूमर्स

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में अनुपमा काफी कंफ्यूज नजर आ रही हैं. क्योंकि जिस अतीत से वो भाग रही थीं, वो उसके सामने आ गया है.शो में अभी तक देखा गया कि अनुपमा को देखते ही कोठारी परिवार ने हंगामा खड़ा कर दिय़ा है.
राही समेत पूरे कोठारी परिवार को पता चलता है कि प्रेम पहले से जानता था कि अनुपमा इस डांस कॉम्पटीशन का हिस्सा हैं. राही और कोठारी परिवार प्रेम का काफी बुरा-भला कहता है. इसी बीच शो की कहानी में नया ट्विस्ट आता है. अनुपमा कोशिश करेगी कि सबकुछ ठीक हो जाए और इस वजह से वो कोठारी परिवार से माफी भी मांगेगी.
वो कहेगी कि कुछ भी उसने जानबूझ कर नहीं किया था और बहुत रोएगी.बीच कॉम्पटीशन में अनुपमा का ध्यान भटक जाएगा और वो डांस भूल जाएगी, जिसके बाद उसे बाहर कर दिया जाएगा. हालांकि, पब्लिक की डिमांड पर अनुपमा वाइल्ड कार्ड एंट्री करेगी और कॉम्पटीशन जीत लेगी.
View this post on Instagram
अनुपमा को दुखी देख पराग उसे माफ करने का फैसला लेगा, लेकिन ख्याति उसे जलील करने का मौका हाथ से नहीं जाने देगी. वहीं, वसुंधरा भी अनुपमा को काफी खरी-खोटी सुनाएगी. इधर अनुपमा की टीम जीत का जश्न मनाएगी और उसे राही की फिक्र होगी. ऐसे में वो राही से बात करना चाहेगी.
राही और अनुपमा को पराग आपस में बात करने के लिए कहने वाला है. वहीं, राही और प्रेम के रिश्ते में भी दरार आनी शुरू हो जाएगी. प्रेम ऐसे में राही की कोई बात नहीं सुनने वाला है.
ये भी पढ़ें:-कौन हैं श्रुति चौहान? 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे संग फैले हैं अफेयर के रूमर्स
What's Your Reaction?






