तान्या मित्तल के इन 5 बयानों ने बिग बॉस के घर में मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर खूब उड़ा मजाक

'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने घर में अपने बयानों से बवाल मचा दिया है. दरअसल वो पहले दिन से ही अपने बिग बॉस के घर में अपनी लग्जरी लाइफ पर बात करती दिखी. जिसे सुनकर हर किसी को लग रहा है कि वो डींगे हांक रही हैं. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर भी उनका खूब मजाक उड़ रहा है. जानिए तान्या मित्तल ने क्या-क्या कहा.... ‘बिग बॉस’ के लिए पैक की 800 से ज्यादा साड़ियां - तान्या ने 'बिग बॉस 19' के घर में अपनी लैविश लाइफ पर बात करते हुए ये दावा किया है कि वो यहां अपने साथ 800 से ज्यादा साड़ियां और गहने लेकर आई हैं. ये सुनकर सोशल मीडिया पर उनके खूब मीम्स बने और मजाक भी उड़ा. खुद को बॉस कहलवाना पसंद करती हैं तान्या - शो के एक एपिसोड में तान्या एक्ट्रेस कुनिका संग बात करते हुए कह रही हैं. उन्हें अपने आप को बॉस कहलवाना पसंद है. कोई उनका नाम ले ये बात उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है. ये सुनकर ना सिर्फ घरवालों बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी शॉक्ड रह गए हैं और तान्या को तरह-तरह की बातें सुना रहे हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial) तान्या मित्तल के हैं 150 बॉडीगार्ड्स - तान्या मित्तल ने घर में ये भी बताया है कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं. जो हर वक्त उनके साथ रहते हैं और उन्होंने प्रयागराज कुंभ मेले में 100 लोगों की जान भी बचाई थी. तान्या के घर के किचन में लगी है लिफ्ट - तान्या मित्तल ने ‘बिग बॉस’ के घर में ये दावा का है कि उन्होंने घर पर कभी भी कोई काम नहीं किया. उनके घर का किचन बहुत बड़ा है और उसमें लिफ्ट भी लगी हुई है.  तान्या के इस बयान ने भी सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. तान्या ने खुद के घर को बताया 'स्वर्ग' - तान्या ने नीलम गिरी से बात करते हुए ये दावा किया है कि ग्वालियर में उनका घर बहुत ही ज्यादा बड़ा है. वो 7 स्टार होटल से भी ज्यादा खूबसूरत, लग्जरी है और स्वर्ग जैसा दिखता है. घर का एक पूरा फ्लोर सिर्फ उनके कपड़ों के लिए बनाया गया है. इस बयान पर मजेदार मीम्स बनाने शूरु हो गए है.           View this post on Instagram                       A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial) कौन हैं तान्या मित्तल? तान्या मित्तल ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. जोकि एक आर्किटेक्ट, मिस एशिया टूरिज्म 2018, और Entrepreneur हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उनका खुद का एक ब्रांड भी है. इसका नाम 'हैंडमेड विद लव बाय तान्या' है. ये भी पढ़ें -  Bigg Boss 1 के Winner आजकल कहां हैं? करियर में फ्लॉप हुए, ब्रेन स्ट्रोक के बाद देखिए कैसी है हालत    

Sep 5, 2025 - 18:30
 0
तान्या मित्तल के इन 5 बयानों ने बिग बॉस के घर में मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर खूब उड़ा मजाक

'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने घर में अपने बयानों से बवाल मचा दिया है. दरअसल वो पहले दिन से ही अपने बिग बॉस के घर में अपनी लग्जरी लाइफ पर बात करती दिखी. जिसे सुनकर हर किसी को लग रहा है कि वो डींगे हांक रही हैं. इसकी वजह से सोशल मीडिया पर भी उनका खूब मजाक उड़ रहा है. जानिए तान्या मित्तल ने क्या-क्या कहा....

बिग बॉस के लिए पैक की 800 से ज्यादा साड़ियां - तान्या ने 'बिग बॉस 19' के घर में अपनी लैविश लाइफ पर बात करते हुए ये दावा किया है कि वो यहां अपने साथ 800 से ज्यादा साड़ियां और गहने लेकर आई हैं. ये सुनकर सोशल मीडिया पर उनके खूब मीम्स बने और मजाक भी उड़ा.

खुद को बॉस कहलवाना पसंद करती हैं तान्या - शो के एक एपिसोड में तान्या एक्ट्रेस कुनिका संग बात करते हुए कह रही हैं. उन्हें अपने आप को बॉस कहलवाना पसंद है. कोई उनका नाम ले ये बात उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है. ये सुनकर ना सिर्फ घरवालों बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी शॉक्ड रह गए हैं और तान्या को तरह-तरह की बातें सुना रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial)

तान्या मित्तल के हैं 150 बॉडीगार्ड्स - तान्या मित्तल ने घर में ये भी बताया है कि उनके पास 150 बॉडीगार्ड्स हैं. जो हर वक्त उनके साथ रहते हैं और उन्होंने प्रयागराज कुंभ मेले में 100 लोगों की जान भी बचाई थी.

तान्या के घर के किचन में लगी है लिफ्ट - तान्या मित्तल ने ‘बिग बॉस’ के घर में ये दावा का है कि उन्होंने घर पर कभी भी कोई काम नहीं किया. उनके घर का किचन बहुत बड़ा है और उसमें लिफ्ट भी लगी हुई है.  तान्या के इस बयान ने भी सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है.

तान्या ने खुद के घर को बताया 'स्वर्ग' - तान्या ने नीलम गिरी से बात करते हुए ये दावा किया है कि ग्वालियर में उनका घर बहुत ही ज्यादा बड़ा है. वो 7 स्टार होटल से भी ज्यादा खूबसूरत, लग्जरी है और स्वर्ग जैसा दिखता है. घर का एक पूरा फ्लोर सिर्फ उनके कपड़ों के लिए बनाया गया है. इस बयान पर मजेदार मीम्स बनाने शूरु हो गए है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial)

कौन हैं तान्या मित्तल?

तान्या मित्तल ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. जोकि एक आर्किटेक्ट, मिस एशिया टूरिज्म 2018, और Entrepreneur हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उनका खुद का एक ब्रांड भी है. इसका नाम 'हैंडमेड विद लव बाय तान्या' है.

ये भी पढ़ें - 

Bigg Boss 1 के Winner आजकल कहां हैं? करियर में फ्लॉप हुए, ब्रेन स्ट्रोक के बाद देखिए कैसी है हालत

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow