पति जैकी भगनानी और सासु मां संग रकुल प्रीत सिंह ने मनाई कजरी तीज, तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक

रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी संग शादी की है. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन सबके बीच रकुल ने सोमवार को अपनी सास के संग अपनी पहली कजरी तीज मनाई. 'इंडियन 2' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस सलेब्रिशेन की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं. रकुल ने मनाई पति और सासं संग कजरी तीजरकुल प्रीत सिंह ने अपने पति जैकी भगनानी और सासु मां संग कजरी तीज सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस खूबसूरत लाल सलवार कमीज़ पहने हुए अपने पति जैकी भगनानी और अपनी सास के साथ पोज़ देत हुई नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वे जैकी संग पूजा की थाली लिए हुए नजर आ रही हैं. 'डॉक्टर जी' अभिनेत्री ने अपने इंस्टाफैम के साथ कजरी तीज की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी को तीज की शुभकामनाएं... यह मेरी सास पूजा भगनानी  के साथ पहली बार था और यह कितना प्यारा एक्सपीरियंस था... चांद के इंतज़ार में चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए स्लाइड देखें, इंतज़ार सच्चा है."             View this post on Instagram                       A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) रकुल और जैकी की लव स्टोरीरकुल और जैकी सालों तक पड़ोसी रहे, लेकिन असल में कभी मिले नहीं. कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ही वे अक्सर बातचीत करने लगे, धीरे-धीरे एक करीबी रिश्ता बना जो जल्द ही एक नए रोमांटिक चैप्टर में बदल गया था.कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, रकुल और जैकी 21 फरवरी, 2024 को गोवा में इंटीमेट फंक्शन में शादी के बंधन में बंध गए थे. रकुल प्रीत अपकमिंग फिल्मेंरकुल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' में आयशा खुराना की अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आशीष मेहरा के किरदार में नजर आएंगे जबकि आर. माधवन आयशा के पिता देव खुराना की भूमिका में कलाकारों में शामिल होंगे. अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे, साथ ही तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करेंगे. फिल्म 14 नवंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली है. ये भी पढ़ें:-Coolie Advance Booking Day 1: रजनीकांत की 'कूली' पहले दिन मचाएगी गदर! रिलीज से पहले ही कर डाला बंपर कलेक्शन, जानें- एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Aug 13, 2025 - 10:30
 0
पति जैकी भगनानी और सासु मां संग रकुल प्रीत सिंह ने मनाई कजरी तीज, तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक

रकुल प्रीत सिंह ने जैकी भगनानी संग शादी की है. एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन सबके बीच रकुल ने सोमवार को अपनी सास के संग अपनी पहली कजरी तीज मनाई. 'इंडियन 2' एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस सलेब्रिशेन की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं.

रकुल ने मनाई पति और सासं संग कजरी तीज
रकुल प्रीत सिंह ने अपने पति जैकी भगनानी और सासु मां संग कजरी तीज सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज में एक्ट्रेस खूबसूरत लाल सलवार कमीज़ पहने हुए अपने पति जैकी भगनानी और अपनी सास के साथ पोज़ देत हुई नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वे जैकी संग पूजा की थाली लिए हुए नजर आ रही हैं. 'डॉक्टर जी' अभिनेत्री ने अपने इंस्टाफैम के साथ कजरी तीज की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आप सभी को तीज की शुभकामनाएं... यह मेरी सास पूजा भगनानी  के साथ पहली बार था और यह कितना प्यारा एक्सपीरियंस था... चांद के इंतज़ार में चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए स्लाइड देखें, इंतज़ार सच्चा है."

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

रकुल और जैकी की लव स्टोरी
रकुल और जैकी सालों तक पड़ोसी रहे, लेकिन असल में कभी मिले नहीं. कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान ही वे अक्सर बातचीत करने लगे, धीरे-धीरे एक करीबी रिश्ता बना जो जल्द ही एक नए रोमांटिक चैप्टर में बदल गया था.कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, रकुल और जैकी 21 फरवरी, 2024 को गोवा में इंटीमेट फंक्शन में शादी के बंधन में बंध गए थे.

रकुल प्रीत अपकमिंग फिल्में
रकुल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' में आयशा खुराना की अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आशीष मेहरा के किरदार में नजर आएंगे जबकि आर. माधवन आयशा के पिता देव खुराना की भूमिका में कलाकारों में शामिल होंगे. अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे, साथ ही तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करेंगे. फिल्म 14 नवंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली है.

ये भी पढ़ें:-Coolie Advance Booking Day 1: रजनीकांत की 'कूली' पहले दिन मचाएगी गदर! रिलीज से पहले ही कर डाला बंपर कलेक्शन, जानें- एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow