नीतू कपूर ने शेयर की अनदेखी थ्रोबैक फोटो, ऋषि कपूर और रिद्धिमा की फोटो देख फैंस हुए इमोशनल

बॉलीवुड की जानी-मानी नीतू कपूर ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली अनदेखी पिक्चर शेयर की हैं, जिसने उनके पुराने फैंस को पुराने और सुहाने दिनों की याद दिला गई.  नीतू ने दिखाई ब्लैक एंड व्हाइट में अपने परिवार की एक अनदेखी तस्वीर नीतू कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी थ्रोबैक फोटो शेयर की. यह एक ब्लैक एंड वाइट वाली पुरानी पिक्चर थी. इस पिक्चर में दिवंगत ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ उनकी बेटी रिद्धिमा के बचपन के समय को दिखाया गया है. फिक्चर में देख सकते हैं कि नीतू ऋषि के कंधे पर हाथ डालकर खड़ी हैं, साथ ही ऋषि अपनी लाडली को सर से चुमते दिख रहे हैं.   नीतू इस तस्वीर में अपनी बेटी को टैग करके लिखती हैं - 'रेयर और पुरानी यादें ताजा करने वाला.' इस फोटो को खास तौर से एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट किया था, जिसे नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थीं.  मां का बर्थडे पर रिद्धिमा ने करवाया था दो स्पेशल टैटू ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने हाल ही में अपना इमोशन एक बहुत ही प्राइवेट तरीके से शेयर की. उन्होंने अपने माता-पिता की याद में दो बेहद खूबसूरत टैटू बनवाए. इंस्टाग्राम पर अपनी पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने अपना टैटू रिवील किया. इस टैटू में लिखा था 'कुक्स' और 'मुश्क' जो उनकी मां और पिता के प्यार से भरे घर का नाम है. इस पिक्चर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा - 'गहरे रिश्ते के साथ गुदवाया. हर जन्म में वहीं मेरे माता-पिता. #कुक्समुश्कफॉरेवर.' खास बात तो ये है कि 8 जुलाई के दिन रिद्धिमा ने इस पिक्चर को पोस्ट किया था और उस दिन नीतू का बर्थडे भी था. रिद्धिमा का यह पोस्ट उनकी मां के लिए बेहद स्पेशल रहा. 

Jul 23, 2025 - 21:30
 0
नीतू कपूर ने शेयर की अनदेखी थ्रोबैक फोटो, ऋषि कपूर और रिद्धिमा की फोटो देख फैंस हुए इमोशनल

बॉलीवुड की जानी-मानी नीतू कपूर ने हाल ही में अपनी सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली अनदेखी पिक्चर शेयर की हैं, जिसने उनके पुराने फैंस को पुराने और सुहाने दिनों की याद दिला गई. 

नीतू ने दिखाई ब्लैक एंड व्हाइट में अपने परिवार की एक अनदेखी तस्वीर

नीतू कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक अनदेखी थ्रोबैक फोटो शेयर की. यह एक ब्लैक एंड वाइट वाली पुरानी पिक्चर थी. इस पिक्चर में दिवंगत ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ उनकी बेटी रिद्धिमा के बचपन के समय को दिखाया गया है. फिक्चर में देख सकते हैं कि नीतू ऋषि के कंधे पर हाथ डालकर खड़ी हैं, साथ ही ऋषि अपनी लाडली को सर से चुमते दिख रहे हैं.  

नीतू इस तस्वीर में अपनी बेटी को टैग करके लिखती हैं - 'रेयर और पुरानी यादें ताजा करने वाला.'

इस फोटो को खास तौर से एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट किया था, जिसे नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थीं. 

मां का बर्थडे पर रिद्धिमा ने करवाया था दो स्पेशल टैटू

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने हाल ही में अपना इमोशन एक बहुत ही प्राइवेट तरीके से शेयर की. उन्होंने अपने माता-पिता की याद में दो बेहद खूबसूरत टैटू बनवाए. इंस्टाग्राम पर अपनी पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने अपना टैटू रिवील किया. इस टैटू में लिखा था 'कुक्स' और 'मुश्क' जो उनकी मां और पिता के प्यार से भरे घर का नाम है.

इस पिक्चर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा - 'गहरे रिश्ते के साथ गुदवाया. हर जन्म में वहीं मेरे माता-पिता. #कुक्समुश्कफॉरेवर.'

खास बात तो ये है कि 8 जुलाई के दिन रिद्धिमा ने इस पिक्चर को पोस्ट किया था और उस दिन नीतू का बर्थडे भी था. रिद्धिमा का यह पोस्ट उनकी मां के लिए बेहद स्पेशल रहा. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow