'अब आई न लाइन पर', जब Farah Khan की 'तीस मार खान' हुई फेल, बोलीं- इंडस्ट्री ने सेलिब्रेट किया

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं. फराह खान ने 2010 में फिल्म तीस मार खान बनाई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं थी. अब फराह खान ने बताया कि उनकी फिल्म तीस मार खान फेल होने पर इंडस्ट्री के लोगों ने सेलिब्रेट किया था. अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में वो जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर पर नजर आईं. यहां उन्होंने कैंडिड मेमोरी शेयर करते हुए कहा कि जब अक्षय और कैटरीना के साथ तीस मार खान बनाई और वो फ्लॉप हो गई तो उन्हें निगेटिव रिस्पॉन्स मिला. तीस मार खान के फेलियर पर क्या बोलीं फराह खान? फराह ने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में किसी की सक्सेस से खुश होने से ज्यादा लोग किसी के फेलियर से खुश होते हैं. मुझे याद है कि जब तीस मार खान फ्लॉप हुई तो फिल्म इंडस्ट्री में सेलिब्रेशन हुआ था. मैंने जिन लोगों के साथ काम किया था उन्होंने कहा था- अब आई ना लाइन पर.' आगे फराह ने कहा, 'तीस मार खान Gen Z के बीच में लीजेंड फिल्म है. उन्हें मेरी बाकी फिल्मों से मतलब नहीं है. उन्हें लगता है कि तीस मार खान ही वो है.' इस व्लॉग में जैकी भगनानी ने 2024 में बड़े मियां छोटे मियां के भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के फेलियर को लेकर बात की. जैकी ने बताया कि बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले उनके पिता फुटपाथ पर साड़ियां बेचा करते थे. तीस मार खान की बात करें तो ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर बहुत बज था. ये एक कॉमेडी ड्रामा थी. फिल्म के गाने चार्ट बीट पर टॉप पर थे. कैटरीना का गाना शीला की जवानी जबरदस्त हिट हुआ था. ये भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में कैसा रहा 'मालिक' का हाल? जानें- चौथे दिन कितना कलेक्शन कर पाई है फिल्म

Jul 15, 2025 - 07:30
 0
'अब आई न लाइन पर', जब Farah Khan की 'तीस मार खान' हुई फेल, बोलीं- इंडस्ट्री ने सेलिब्रेट किया

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में रहती हैं. फराह खान ने 2010 में फिल्म तीस मार खान बनाई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं थी. अब फराह खान ने बताया कि उनकी फिल्म तीस मार खान फेल होने पर इंडस्ट्री के लोगों ने सेलिब्रेट किया था.

अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में वो जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के घर पर नजर आईं. यहां उन्होंने कैंडिड मेमोरी शेयर करते हुए कहा कि जब अक्षय और कैटरीना के साथ तीस मार खान बनाई और वो फ्लॉप हो गई तो उन्हें निगेटिव रिस्पॉन्स मिला.

तीस मार खान के फेलियर पर क्या बोलीं फराह खान?

फराह ने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में किसी की सक्सेस से खुश होने से ज्यादा लोग किसी के फेलियर से खुश होते हैं. मुझे याद है कि जब तीस मार खान फ्लॉप हुई तो फिल्म इंडस्ट्री में सेलिब्रेशन हुआ था. मैंने जिन लोगों के साथ काम किया था उन्होंने कहा था- अब आई ना लाइन पर.'

आगे फराह ने कहा, 'तीस मार खान Gen Z के बीच में लीजेंड फिल्म है. उन्हें मेरी बाकी फिल्मों से मतलब नहीं है. उन्हें लगता है कि तीस मार खान ही वो है.'

इस व्लॉग में जैकी भगनानी ने 2024 में बड़े मियां छोटे मियां के भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के फेलियर को लेकर बात की. जैकी ने बताया कि बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले उनके पिता फुटपाथ पर साड़ियां बेचा करते थे.

तीस मार खान की बात करें तो ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर बहुत बज था. ये एक कॉमेडी ड्रामा थी. फिल्म के गाने चार्ट बीट पर टॉप पर थे. कैटरीना का गाना शीला की जवानी जबरदस्त हिट हुआ था.

ये भी पढ़ें- Maalik Box Office Collection Day 4: मंडे टेस्ट में कैसा रहा 'मालिक' का हाल? जानें- चौथे दिन कितना कलेक्शन कर पाई है फिल्म

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow