'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी नई दयाबेन की एंट्री, असित मोदी बोले- 'अब पानी सिर के ऊपर चला गया है'
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. शो में दयाबेन का किरदार निभाकर दिशा वकानी फेमस हो गई थीं. मगर वो शो से बीच में ब्रेक लेकर चली गई थीं और उसके बाद से शो में वापसी ही नहीं की है. फैंस लंबे समय से दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. मगर अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म कर दिया है कि नई दयाबेन की एंट्री होगी. असित मोदी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दयाबेन को लेकर बात की. उन्होंने कह दिया है कि अब वो शो में नई दयाबेन को लेकर आने वाले हैं. हाल ही में असित मोदी और दिशा वकानी की रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते हुए फोटो वायरल हुई थी. जिस पर असित मोदी ने रिएक्ट किया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में असित मोदी ने बात की. लंबे समय तक उन्हें रिप्लेस नहीं किया असित मोदी ने कहा- 'लोग मुझसे अक्सर इस बारे में सवाल करते हैं. सच कहूं तो ये मैंने आजतक नहीं कहा है मगर अब कह रहा हूं कि जब 2017 में दिशा वकानी ने शो छोड़ा था तो मैं बहुत परेशान हो गया था. जेठालाल के साथ दयाबेन भी शो का बहुत इंपोर्टेंट किरदार है. उनका स्टाइल और बोलने का तरीका पूरे देश में पॉपुलर हो गया था तो मैंने लंबे समय तक उन्हें रिप्लेस करने के बारे में नहीं सोचा.' मैं नई दया लेकर आऊंगा असित मोदी ने आगे कहा- 'मैं और दिशा बहुत ही अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं. हमारे बीच को मनमुटाव नहीं है. मैं दोबारा उनके साथ काम करना चाहूंगा. उनके जाने के बाद मैं उम्मीद और प्रार्थना कर रहा था कि वो वापस आएंगी. हालांकि उन्होंने अपने परिवार पर फोकस करना चुना और मां बनीं. महामारी के समय जब वो दोबारा मां बनीं तो मुझे एहसास हुआ कि उनके लिए वापस आना आसान नहीं है. हम टच में हैं और हाल ही में रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया.' असित ने इस बात को माना कि वो 2022-23 से दयाबेन का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा- 'हमारे शो ने हाल ही में 17 साल पूरे किए हैं. अब पानी सिर के ऊपर चला गया है और ये हाईटाइम है शो में नई दया को वापस लाने का.' ये भी पढ़ें: गोविंदा संग तलाक के रूमर्स पर फिर सुनीता आहूजा ने फिर किया रिएक्ट, बोलीं- '62 साल में जब इतने बड़े बच्चे हैं तो...'

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से लोगों का एंटरटेनमेंट करता आ रहा है. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. शो में दयाबेन का किरदार निभाकर दिशा वकानी फेमस हो गई थीं. मगर वो शो से बीच में ब्रेक लेकर चली गई थीं और उसके बाद से शो में वापसी ही नहीं की है. फैंस लंबे समय से दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. मगर अब प्रोड्यूसर असित मोदी ने कंफर्म कर दिया है कि नई दयाबेन की एंट्री होगी.
असित मोदी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दयाबेन को लेकर बात की. उन्होंने कह दिया है कि अब वो शो में नई दयाबेन को लेकर आने वाले हैं. हाल ही में असित मोदी और दिशा वकानी की रक्षाबंधन सेलिब्रेट करते हुए फोटो वायरल हुई थी. जिस पर असित मोदी ने रिएक्ट किया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में असित मोदी ने बात की.
लंबे समय तक उन्हें रिप्लेस नहीं किया
असित मोदी ने कहा- 'लोग मुझसे अक्सर इस बारे में सवाल करते हैं. सच कहूं तो ये मैंने आजतक नहीं कहा है मगर अब कह रहा हूं कि जब 2017 में दिशा वकानी ने शो छोड़ा था तो मैं बहुत परेशान हो गया था. जेठालाल के साथ दयाबेन भी शो का बहुत इंपोर्टेंट किरदार है. उनका स्टाइल और बोलने का तरीका पूरे देश में पॉपुलर हो गया था तो मैंने लंबे समय तक उन्हें रिप्लेस करने के बारे में नहीं सोचा.'
मैं नई दया लेकर आऊंगा
असित मोदी ने आगे कहा- 'मैं और दिशा बहुत ही अच्छा रिश्ता शेयर करते हैं. हमारे बीच को मनमुटाव नहीं है. मैं दोबारा उनके साथ काम करना चाहूंगा. उनके जाने के बाद मैं उम्मीद और प्रार्थना कर रहा था कि वो वापस आएंगी. हालांकि उन्होंने अपने परिवार पर फोकस करना चुना और मां बनीं. महामारी के समय जब वो दोबारा मां बनीं तो मुझे एहसास हुआ कि उनके लिए वापस आना आसान नहीं है. हम टच में हैं और हाल ही में रक्षाबंधन सेलिब्रेट किया.' असित ने इस बात को माना कि वो 2022-23 से दयाबेन का रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा- 'हमारे शो ने हाल ही में 17 साल पूरे किए हैं. अब पानी सिर के ऊपर चला गया है और ये हाईटाइम है शो में नई दया को वापस लाने का.'
ये भी पढ़ें: गोविंदा संग तलाक के रूमर्स पर फिर सुनीता आहूजा ने फिर किया रिएक्ट, बोलीं- '62 साल में जब इतने बड़े बच्चे हैं तो...'
What's Your Reaction?






