Box Office Clash: 'धमाल 4' की रिलीज डेट सामने आई तो पता चला अजय देवगन ने लिया कितना बड़ा रिस्क
इस बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने कई फिल्मों के बीच महा मुकाबला देखा. इसमें कई बॉलीवुड का भिड़ंत इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बाकी फिल्मों के साथ हुआ तो वहीं कई फिल्मों को हॉलीवुड मूवीज के सामने अपना दम दिखाना पड़ा. लेकिन इन सबके बीच ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलता रहा. इसी तरह अब अगले साल भी बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों और बड़े स्टार्स के बीच महा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. आइए एक-एक कर जानते हैं पूरी डिटेल. ईद के मौके पर दस्तक देगी मल्टी स्टारर फिल्म धमाल 42007 में शुरू हुई धमाल फ्रेंचाइजी की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का इंतजार फैंस को लंबे समय से था अब इस फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपडेट दिया है कि इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये स्वाइप करते-करते आप कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच सकते हो, पर क्या करें? खबर ही ऐसी है, धमाल 4 की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब मजेदार धमाल शुरू होगा! ईद 2026 में मिलते हैं'. फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, ईशा गुप्ता, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, संजीदा शेख, रवि किशन समेत कई बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे. सभी कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये पोस्ट शेयर कर फैंस को अपडेट दिया है कि इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाया जा रहा है. 2007 में इसकी पहली फिल्म धमाल रिलीज हुई और बाद में डबल धमाल और टोटल धमाल जैसी फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया. View this post on Instagram A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) 'लव एंड वॉर' बनेगी रास्ते का पत्थर संजय लीला भंसाली ने भी अपनी बड़ी फिल्म का अनाउंसमेंट किया है जो अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म का टाइटल है 'लव एंड वॉर'. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर देख कर लग रहा है कि इसमें आलिया भट्ट, रणबीर और और विक्की कौशल के बीच लव ट्रैंगल देखने की मिलेगा. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए संजय लीला भंसाली ने कहा था, 'इसमें ना तो बड़े-बड़े पिलर हैं ना ही कॉस्ट्यूम्स हैं, ना ही कोई घोड़े हैं या आदि हैं ये अलग है, इसका म्यूजिक भी अलग है'. उनकी इस बात से दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है और वो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी. यश की इस फिल्म के सामने फीकी पड़ जाएगी धमाल 4 ?दूसरी फिल्म की बात करें तो अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म 'धमाल 4' को साउथ के पॉपुलर एक्टर यश की बड़ी मूवी के साथ मुकाबला करना पड़ेगा. दरअसल 'केजीएफ' फेम एक्टर ने अपनी फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' का अनाउंसमेंट किया है और इसमें बताया गया कि फिल्म 2026 में ईद पर रिलीज होने वाली है. अपने जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए फैंस को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया था. फिल्म में यश के ऑपोजिट कियारा आडवाणी और नयनतारा नजर आएंगी.इस गैंगस्टर ड्रामा का धांसू टीजर भी रिलीज हो गया है जिसे क्रटिक्स समेत दर्शकों का भी बढ़िया रिस्पांस मिला था. आपको बता दें, 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है और अब इस फिल्म के साथ 19 मार्च 2026 को यश एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं.

इस बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने कई फिल्मों के बीच महा मुकाबला देखा. इसमें कई बॉलीवुड का भिड़ंत इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बाकी फिल्मों के साथ हुआ तो वहीं कई फिल्मों को हॉलीवुड मूवीज के सामने अपना दम दिखाना पड़ा. लेकिन इन सबके बीच ऑडियंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलता रहा. इसी तरह अब अगले साल भी बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों और बड़े स्टार्स के बीच महा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. आइए एक-एक कर जानते हैं पूरी डिटेल.
ईद के मौके पर दस्तक देगी मल्टी स्टारर फिल्म धमाल 4
2007 में शुरू हुई धमाल फ्रेंचाइजी की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का इंतजार फैंस को लंबे समय से था अब इस फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपडेट दिया है कि इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये स्वाइप करते-करते आप कश्मीर से कन्याकुमारी तक पहुंच सकते हो, पर क्या करें? खबर ही ऐसी है, धमाल 4 की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब मजेदार धमाल शुरू होगा! ईद 2026 में मिलते हैं'.
फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, ईशा गुप्ता, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, संजीदा शेख, रवि किशन समेत कई बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे. सभी कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये पोस्ट शेयर कर फैंस को अपडेट दिया है कि इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है.
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म को टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बनाया जा रहा है. 2007 में इसकी पहली फिल्म धमाल रिलीज हुई और बाद में डबल धमाल और टोटल धमाल जैसी फिल्मों ने दर्शकों को खूब हंसाया.
View this post on Instagram
'लव एंड वॉर' बनेगी रास्ते का पत्थर
संजय लीला भंसाली ने भी अपनी बड़ी फिल्म का अनाउंसमेंट किया है जो अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म का टाइटल है 'लव एंड वॉर'. सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर देख कर लग रहा है कि इसमें आलिया भट्ट, रणबीर और और विक्की कौशल के बीच लव ट्रैंगल देखने की मिलेगा.
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए संजय लीला भंसाली ने कहा था, 'इसमें ना तो बड़े-बड़े पिलर हैं ना ही कॉस्ट्यूम्स हैं, ना ही कोई घोड़े हैं या आदि हैं ये अलग है, इसका म्यूजिक भी अलग है'. उनकी इस बात से दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है और वो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
यश की इस फिल्म के सामने फीकी पड़ जाएगी धमाल 4 ?
दूसरी फिल्म की बात करें तो अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म 'धमाल 4' को साउथ के पॉपुलर एक्टर यश की बड़ी मूवी के साथ मुकाबला करना पड़ेगा. दरअसल 'केजीएफ' फेम एक्टर ने अपनी फिल्म 'टॉक्सिक: अ फेरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' का अनाउंसमेंट किया है और इसमें बताया गया कि फिल्म 2026 में ईद पर रिलीज होने वाली है. अपने जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए फैंस को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया था.
फिल्म में यश के ऑपोजिट कियारा आडवाणी और नयनतारा नजर आएंगी.इस गैंगस्टर ड्रामा का धांसू टीजर भी रिलीज हो गया है जिसे क्रटिक्स समेत दर्शकों का भी बढ़िया रिस्पांस मिला था. आपको बता दें, 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है और अब इस फिल्म के साथ 19 मार्च 2026 को यश एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं.
What's Your Reaction?






