क्यों सरेआम लोगों से झगड़ बैठती हैं जया बच्चन? दिग्गज अभिनेत्री ने बताई थी वजह, कहा था- 'क्या मैं इंसान नहीं हूं?'

दिग्गज अभिनेत्री और पॉलिटिशियन जया बच्चन एक बार फिर अपना आपा खोने के कारण सुर्खियों में हैं. इस बार, जया बच्चन दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शख्स को धक्का देती नज़र आईं, जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद से जया बच्चन खूब ट्रोल हो रही हैं. कंगना रनौत ने भी दिग्गज अभिनेत्री के व्यवहार पर गुस्सा जाहिर किया है. वहीं जया बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि आखिर उन् पब्लिकली फोटो क्लिक कराने से चिढ़ क्यों होती है. जया बच्चन की शख्स को धक्का मारने की वीडियो वायरलवायरल वीडियो में, जया बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक इवेंट में पहुंचती दिख रही है, तभी एक शख्स उनके सामने सेल्फी लेने के लिए आ गया. ये देखकर जया बच्चन ने तुरंत अपना आपा खो देती हैं और उसे धक्का देते हुए सख्ती से पूछती हैं, "क्या कर रहे हो तुम? ये क्या है?" वहीं इस वीडियो के बाद जया बच्चन एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. कंगना रनौत ने जया बच्चन की आलोचना कीइस घटना के वायरल होते ही, अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर जया के व्यवहार की आलोचना की और उन्हें "सबसे खराब और प्रिविलेज्ड वुमन" कहा. उन्होंने दावा किया, "लोग उनके नखरे/बेतुकेपन को सिर्फ़ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं." ज्या बच्चन को पब्लिकली फोटो खिंचाने से क्यों है चिढ़? हालांकि इस घटना ने अभिनेत्री और राजनेता के सार्वजनिक व्यवहार को लेकर बहस छेड़ दी है, लेकिन कुछ समय पहले ही जया ने खुलासा किया था कि वह अक्सर पब्लिकली उनकी बिना सहमति के तस्वीरें लेने वालों पर क्यों भड़क जाती हैं. अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' पर बात करते हुए, जया ने मीडिया के दखलंदाज़ पक्ष के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने कहा था, "मैं उन लोगों से नफरत करती हूं जो आपकी निजी ज़िंदगी में दखल देते हैं और उन प्रॉडक्ट को बेचकर अपना पेट भरते हैं.” उन्होंने कहा था, "मुझे इससे नफ़रत है, मुझे ऐसे लोगों से चिढ़ है. मैं हमेशा उनसे कहती हूं, 'आपको शर्म नहीं आती?' ट्रोलिंग पर जया बच्चन ने क्या कहा था? फैंस के साथ अपने बर्ताव और फ़ोटोग्राफ़रों के साथ तीखी बहस को लेकर ऑनलाइन ट्रोलिंग पर बात करते हुए, उन्होंने कहा था, "जब मैं कहीं जा रही होती हूं, तो आप मेरी पर्सनल लाइफ में दखलंदाज़ी कर रहे होते हैं, मेरी तस्वीरें ले रहे होते हैं. क्यों? क्या मैं इंसान नहीं हूं?" बता दें कि पिछले एक साल में, अभिनेत्री फैंस और मीडिया के बीच सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में तस्वीरें लेने के लिए एक फैनको डांटा भी था. उन्होंने एक व्यक्ति को भी फटकार लगाई थी, जिसने अपने दोस्तों के साथ लंच डेट के बाद एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय बिना उनकी इजाज़त के उनकी तस्वीर ले ली थी. ये भी पढ़ें:-'रामायण' में रणबीर कपूर के पेड़ों पर चढ़ने और तीर चलाने पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- 'अगर आपने राम को योद्धा बताया तो लोग...'

Aug 13, 2025 - 12:30
 0
क्यों सरेआम लोगों से झगड़ बैठती हैं जया बच्चन?  दिग्गज अभिनेत्री ने बताई थी वजह,  कहा था- 'क्या मैं इंसान नहीं हूं?'

दिग्गज अभिनेत्री और पॉलिटिशियन जया बच्चन एक बार फिर अपना आपा खोने के कारण सुर्खियों में हैं. इस बार, जया बच्चन दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शख्स को धक्का देती नज़र आईं, जो उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद से जया बच्चन खूब ट्रोल हो रही हैं. कंगना रनौत ने भी दिग्गज अभिनेत्री के व्यवहार पर गुस्सा जाहिर किया है. वहीं जया बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि आखिर उन् पब्लिकली फोटो क्लिक कराने से चिढ़ क्यों होती है.

जया बच्चन की शख्स को धक्का मारने की वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में, जया बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक इवेंट में पहुंचती दिख रही है, तभी एक शख्स उनके सामने सेल्फी लेने के लिए आ गया. ये देखकर जया बच्चन ने तुरंत अपना आपा खो देती हैं और उसे धक्का देते हुए सख्ती से पूछती हैं, "क्या कर रहे हो तुम? ये क्या है?" वहीं इस वीडियो के बाद जया बच्चन एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर हैं.

कंगना रनौत ने जया बच्चन की आलोचना की
इस घटना के वायरल होते ही, अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल पर जया के व्यवहार की आलोचना की और उन्हें "सबसे खराब और प्रिविलेज्ड वुमन" कहा. उन्होंने दावा किया, "लोग उनके नखरे/बेतुकेपन को सिर्फ़ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं."

ज्या बच्चन को पब्लिकली फोटो खिंचाने से क्यों है चिढ़?
हालांकि इस घटना ने अभिनेत्री और राजनेता के सार्वजनिक व्यवहार को लेकर बहस छेड़ दी है, लेकिन कुछ समय पहले ही जया ने खुलासा किया था कि वह अक्सर पब्लिकली उनकी बिना सहमति के तस्वीरें लेने वालों पर क्यों भड़क जाती हैं. अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' पर बात करते हुए, जया ने मीडिया के दखलंदाज़ पक्ष के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने कहा था, "मैं उन लोगों से नफरत करती हूं जो आपकी निजी ज़िंदगी में दखल देते हैं और उन प्रॉडक्ट को बेचकर अपना पेट भरते हैं.” उन्होंने कहा था, "मुझे इससे नफ़रत है, मुझे ऐसे लोगों से चिढ़ है. मैं हमेशा उनसे कहती हूं, 'आपको शर्म नहीं आती?'

ट्रोलिंग पर जया बच्चन ने क्या कहा थ?
फैंस के साथ अपने बर्ताव और फ़ोटोग्राफ़रों के साथ तीखी बहस को लेकर ऑनलाइन ट्रोलिंग पर बात करते हुए, उन्होंने कहा था, "जब मैं कहीं जा रही होती हूं, तो आप मेरी पर्सनल लाइफ में दखलंदाज़ी कर रहे होते हैं, मेरी तस्वीरें ले रहे होते हैं. क्यों? क्या मैं इंसान नहीं हूं?"

बता दें कि पिछले एक साल में, अभिनेत्री फैंस और मीडिया के बीच सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में तस्वीरें लेने के लिए एक फैनको डांटा भी था. उन्होंने एक व्यक्ति को भी फटकार लगाई थी, जिसने अपने दोस्तों के साथ लंच डेट के बाद एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय बिना उनकी इजाज़त के उनकी तस्वीर ले ली थी.

ये भी पढ़ें:-'रामायण' में रणबीर कपूर के पेड़ों पर चढ़ने और तीर चलाने पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- 'अगर आपने राम को योद्धा बताया तो लोग...'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow